होटल कैंपेन को इस्तेमाल करने का तरीका

होटल कैंपेन से आप बोली लगा सकते हैं. साथ ही, Google Search और Maps पर होटल के खोज नतीजों के साथ-साथ दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए बाकी लोगों से मुकाबला भी कर सकते हैं (उदाहरण देखें).

होटल कैंपेन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको किराया फ़ीड की मदद से कमरों के उपलब्ध होने और उनके किराये की जानकारी देना ज़रूरी है (या आप ऐसे किसी इंटिग्रेशन पार्टनर के साथ काम करते हों जो किराये की यह जानकारी दे सकता हो). होटल के कमरे लिस्टिंग की शर्तों के मुताबिक होने चाहिए.

उपलब्ध इन्वेंट्री के मुताबिक होटल के किराये में बदलाव होते हैं. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप तीसरे पक्ष के इंटिग्रेटर के साथ मिलकर, नीचे दी गई जानकारी को Google Search के नतीजों के साथ इंटिग्रेट करें:

  • होटल की सूची जिसमें ऐसे सभी प्रॉपर्टी के नाम, पते, और विशेषताएं (जैसे, वाई-फ़ाई ऐक्सेस, पार्किंग, और एयरपोर्ट शटल) शामिल होती हैं जिन्हें आप Google पर दिखाना चाहते हैं
  • होटल के किराये, जिनमें चुनी गई यात्रा की योजना के लिए, होटल के कमरे का किराया और उसके उपलब्ध होने की जानकारी होती है
  • डिलीवरी मोड चुनकर, Google को किराये की जानकारी भेजने का तरीका
  • लैंडिंग पेज, जहां ग्राहक आपके होटल को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

इंटिग्रेशन पार्टनर ढूंढना

तीसरे पक्ष के इंटिग्रेटर, आपके होटल के किराये और कमरे उपलब्ध होने की जानकारी Google को देते हैं. साथ ही, वे आपके होटल कैंपेन भी मैनेज कर सकते हैं. अगर आपका आधिकारिक तौर पर कोई इंटिग्रेशन पार्टनर नहीं है, तो हम पार्टनर ढूंढने में आपकी मदद कर सकते हैं:

इंटिग्रेशन पार्टनर ढूंढना

सीधे तौर पर होने वाला इंटिग्रेशन

हमारा सुझाव है कि आप, इंटिग्रेशन की सेवा देने वाली किसी आधिकारिक कंपनी के साथ काम करें, ताकि पूरे तकनीकी सेट अप में वह आपकी मदद कर सके. अगर आप Google से सीधे तौर पर इंटिग्रेट करना चाहते हैं, तो होटल में शामिल होने की गाइड देखें. इससे पता चलेगा कि आप Hotel Ads के साथ सीधे तौर पर होने वाले इंटिग्रेशन की शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं.

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11967604130520139126
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false