कैंपेन और खाता लेवल पर हर दिन की लागत कैसे देखें

 
ध्यान दें: इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ़ महीने के इनवॉइस वाले ग्राहकों पर लागू होती है. अगर आपके खाते में मैन्युअल तरीके से पहले पेमेंट किया जाता है या आपसे अपने-आप शुल्क लिया जाता है, तो बिलिंग की खास जानकारी वाले नए पेज के बारे में जानें लेख पढ़ें.

जब आपका लेन-देन पेज हर कैंपेन के लिए, हर महीने होने वाला खर्च दिखाता है, तब अपनी कुल लागत की रिपोर्ट में–एक या एक से ज़्यादा कैंपेन के हर दिन का या पूरे खाते का रोज़ का खर्च देखा जा सकता है.

इस रिपोर्ट से, हर कैंपेन के लिए अपने विज्ञापन से जुड़ी लागत के मुकाबले कुल लागत भी देखी जा सकती है.

  • विज्ञापन से जुड़ी लागत, उन सभी क्लिक या इंप्रेशन की लागत है जो कैंपेन को मिले हैं.
  • कुल लागत, वह असल रकम है जिसका पेमेंट आपको करना है. यह रकम ओवर डिलीवरी, अमान्य गतिविधि, और दूसरी चीज़ों की वजह से खाते में किए गए अडजस्टमेंट के बाद तय की जाती है.

लेन-देन पेज से कैंपेन या खाता लेवल पर रोज़ाना की लागत देखना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. लेन-देन पर क्लिक करें.
    • किसी कैंपेन की हर दिन की लागत देखने के लिए: पक्का करें कि आप “लेन-देन की पूरी जानकारी वाले व्यू” पर हैं. आपको जिस महीने की जानकारी देखना है उस महीने के कैंपेन के नाम पर क्लिक करें और “जानकारी” वाले कॉलम में उस कैंपेन के लिए, हर दिन की लागत की जानकारी पाएं. यह आपको, आपकी कुल लागत की रिपोर्ट पर ले जाता है. यहां पहले से लगे फ़िल्टर आपको किसी खास महीने में, आपके चुने गए कैंपेन पर हर दिन होने वाले खर्च की जानकारी देते हैं.
    • अपने खाते पर, हर दिन होने वाले खर्च को देखने के लिए: पक्का करें कि आपको लेन-देन पेज के सबसे ऊपर दिए गए "खास जानकारी व्यू" वाले सेक्शन में जाकर जानकारी मिलती है. आपको जिस महीने के लिए, खाते पर होने वाले हर दिन के खर्च को देखना है उस महीने की "लागत" वाली लाइन में जाएं. इसके बाद, जानकारी वाले कॉलम में "कैंपेन गतिविधि" आइटम पर क्लिक करें. यह आपको, आपकी कुल लागत की रिपोर्ट पर ले जाता है. यहां उस महीने के लिए, अपने खाते के हर एक कैंपेन पर, हर दिन होने वाले खर्च को देखा जा सकता है.

रिपोर्ट पेज पर कैंपेन या खाता लेवल पर हर दिन की लागत देखना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. रिपोर्ट एडिटर पर क्लिक करें.
  4. पहले से तैयार रिपोर्ट (डाइमेंशन) पर क्लिक करें. इसके बाद, अन्य पर क्लिक करके, कुल लागत पर क्लिक करें. यहां आपको डिफ़ॉल्ट तौर पर, सबसे हाल के महीने में विज्ञापन दिखाने वाले हर कैंपेन पर, रोज़ होने वाले खर्च का पता चलेगा.

एक या एक ये ज़्यादा कैंपेन की हर दिन की लागत का ब्रेकडाउन देखना

  1. पेज के दाईं ओर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करके, बजट का नाम चुनें. बजट का नाम आपके कैंपेन के नाम के मुताबिक होगा, जैसा कि यह आपके Google Ads “कैंपेन” पेज में दिखता है.
  2. डायलॉग के बाईं ओर, उन कैंपेन के आगे दिए बॉक्स को चुनें जिनकी हर दिन की लागत आपको देखना हो. कैंपेन खोजे जा सकते हैं और खोज नतीजों में से चुने जा सकते हैं या अगर आपको सभी कैंपेन की हर दिन की लागत देखना हो, तो सबसे ऊपर कुल नतीजों की संख्या के आगे बने बॉक्स पर निशान लगाएं.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

खाता लेवल पर हर दिन की लागत का ब्रेकडाउन देखना

  1. दाईं ओर दिए गए टेबल मेन्यू में, “लाइन” सेक्शन में जाकर, सबसे ऊपर दाएं कोने में बजट के नाम पर क्लिक करें.
  2. मिटाएं पर क्लिक करें.

ऐसा करने से “बजट का नाम” कॉलम हट जाता है. इससे रिपोर्ट में, किसी दी गई समयावधि में अपने खाते की हर दिन की लागत का ब्रेकडाउन देखा जा सकता है.

अपनी रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाना

अपने Google Ads खाते की अन्य रिपोर्ट की तरह अपनी रिपोर्ट को भी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, इन तरीकों को अपनाया जा सकता है:

  • तारीख की सीमा को अडजस्ट करने के लिए: पेज के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, तारीख की सीमा पर क्लिक करें.
  • कॉलम को फिर से व्यवस्थित करें:
    • टेबल में कॉलम जोड़ने के लिए, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें. दाईं ओर मौजूद मेट्रिक और डाइमेंशन में से चुनें. साथ ही, प्लस आइकॉन पर क्लिक करके उन्हें अपनी रिपोर्ट में जोड़ें.
    • टेबल से कॉलम हटाने के लिए, “कॉलम” सेक्शन में मौजूद टेबल मेन्यू में उस कॉलम पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है. इसके बाद, मिटाएं पर क्लिक करें.
    • किसी कॉलम के साइज़ में बदलाव करने के लिए, कॉलम हेडर के किनारे पर क्लिक करें. इसके बाद, उसे दाएं या बाएं खींचें और छोड़ें. कॉलम जोड़ने या हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • डेटा को क्रम से लगाएं: अपनी टेबल के जिस डेटा को क्रम से लगाना है उसके कॉलम के हेडर पर क्लिक करें. क्रम को उलटने के लिए, उसी हेडर पर दोबारा क्लिक करें.
  • डेटा को टेबल, पाई चार्ट, लाइन चार्ट, बार चार्ट या स्कैटर चार्ट में देखें: एक विकल्प से दूसरे पर जाने के लिए, टेबल मेन्यू में दाईं ओर मौजूद टेबल ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और कोई विकल्प चुनें.
  • डेटा को CSV, Excel, PDF, और अन्य फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें: ऊपर दाएं कोने पर दिए गए 'डाउनलोड करें' बटन पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4266916835068773616
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false