परफ़ॉर्मेंस प्लानर टूल से, आप विज्ञापन पर होने वाले खर्च के लिए प्लान बना सकते हैं. साथ ही, कैंपेन में होने वाले बदलावों की वजह से अहम मेट्रिक और पूरी परफ़ॉर्मेंस पर होने वाले असर के बारे में जानकारी भी पा सकते हैं.
यह टूल सभी कैंपेन में सही बजट सेट करके आपके प्लान के लिए सबसे बेहतर मौके दिखाता है.
इस लेख में प्लान बनाने, परफ़ॉर्मेंस का अनुमान देखने, और प्लान को लागू करने के बारे में बताया गया है. आपके पास अपने प्लान की कन्वर्ज़न दर में बदलाव करने का विकल्प भी होगा, ताकि आप इससे परफ़ॉर्मेंस पर होने वाले असर को देख सकें.
निर्देश
1. नया प्लान बनाना
प्लान बनाना
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर चुनें.
- प्लान बनाएं पर क्लिक करने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास पहले से ही कोई प्लान सेट अप है, तो नया प्लान बनाने के लिए प्लस बटन
पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास पहले से ही कोई प्लान सेट अप है, तो नया प्लान बनाने के लिए प्लस बटन
- वे कैंपेन चुनें जिन्हें आप प्लान में शामिल करना चाहते हैं.
- हमारा सुझाव है कि एक ही लक्ष्य को पाने वाले कैंपेन चुनें. परफ़ॉर्मेंस प्लानर दो तरीकों से बेहतर काम करता है. पहला, कई कैंपेन के बीच बजट को शिफ़्ट करके और दूसरा, निवेश पर ज़्यादा लाभ देने वाले कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करके.
- कैंपेन नहीं दिख रहे हैं? हो सकता है कुछ कैंपेन के साथ परफ़ॉर्मेंस प्लानर काम न करे. ज़रूरी शर्तें देखें.
- अगर आप शॉपिंग कैंपेन बनाना चाहते हैं और आपके पास कई Merchant Center हैं, तो उस Merchant Center को चुनें जिसके कैंपेन को आप फ़िल्टर करना चाहते हैं.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- वह तारीख की सीमा और प्रमुख मेट्रिक चुनें जिसके लिए आप नतीजे देखना चाहते हैं (उदाहरण के लिए, क्लिक, कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू.
- वैकल्पिक: अपनी प्लान के लिए कोई टारगेट (उदाहरण के लिए, खर्च, कन्वर्ज़न या हर ग्राहक जोड़ने की लागत) डालें. अगर आप टारगेट डालते हैं, तो परफ़ॉर्मेंस प्लानर आपके संभावित खर्च को ध्यान में रखकर ही काम करता है, ताकि आपको इसे पाने में सफलता मिल सके.
- अपने प्लान के अनुमान पेज पर ले जाने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.
ड्राफ़्ट प्लान पेज
प्लान बनाने के बाद आप ड्राफ़्ट प्लान पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको अपने प्लान की खास जानकारी दिखेगी. अपने खर्च में बदलाव करके पता लगाएं कि आपके कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर सकते हैं.
2. अनुमान देखना
अनुमान की परफ़ॉर्मेंस देखना और तुलना करना
अनुमान दिखाने वाला ग्राफ़
अनुमान दिखाने वाला ग्राफ़ दिखाता है कि आपके कुल खर्चों में बदलाव करने से उन सभी कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है जिन्हें आपने अपनी बजट प्लान के लिए चुना था. खर्च में बदलाव करने के लिए, ग्राफ़ पर क्लिक करें और इन बदलावों से अपने कैंपेन की संभावित परफ़ॉर्मेंस पर पड़ने वाला असर देखें.
निजी कैंपेन के लिए अनुमान टेबल
अनुमान दिखाने वाले ग्राफ़ के नीचे मौजूद टेबल, निजी कैंपेन के आधार पर अलग किए गए आंकड़े दिखाती है. हर लाइन, काम के कैंपेन में होने वाले खर्च, कन्वर्ज़न, और औसत सीपीए का अनुमान दिखाती है. हर मेट्रिक में आपको ये कॉलम दिखेंगे:
- "प्लान के मुताबिक": अगर आप अपने प्लान के लिए सुझाई गई सेटिंग को लागू करते हैं, तो उस स्थिति में चुने गए कैंपेन की संभावित परफ़ॉर्मेंस की जानकारी इस कॉलम में दिखेगी.
- "मौजूदा": अगर आप अपनी मौजूदा कैंपेन सेटिंग को जारी रखते हैं, तो उस स्थिति में कैंपेन की संभावित परफ़ॉर्मेंस इस कॉलम में दिखेगी.
- “अंतर”: “प्लान के मुताबिक” और “मौजूदा” मेट्रिक के बीच का अंतर इस कॉलम में दिखेगा.
निजी कैंपेन के लिए पैरामीटर में बदलाव करने के लिए, उस खास कैंपेन पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं, और फिर नतीजों के साइड पैनल का इस्तेमाल करके बदलाव करें.
कैंपेन साइड पैनल
टेबल में खास कैंपेन पर क्लिक करके उस कैंपेन के नतीजों का साइड पैनल देखें. साइड पैनल में, अनुमान दिखाने वाले ग्राफ़ के साथ-साथ दूसरी परफ़ॉर्मेंस और बजट मेट्रिक दिखाए जाते हैं.
कैंपेन की बोली लगाने की रणनीति, नेटवर्क, और दूसरी सेटिंग के आधार पर, आप साइड पैनल में प्लान के मुताबिक बनाए गए कैंपेन की कुछ सेटिंग बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपने कैंपेन में होने वाले खर्च को घटा या बढ़ा सकते हैं या कीवर्ड, साइटलिंक या सर्च पार्टनर जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप यह पता लगा सकते हैं कि इन बदलावों से आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर होगा.
तुलना करना
पिछली समयावधि के साथ अपने अनुमान की तुलना करने के लिए, खास जानकारी देने वाले पेज पर सबसे ऊपर तुलना करें पर क्लिक करें.
3. अपने प्लान की समीक्षा करके इसे लागू करना
प्लान की समीक्षा करके इसे लागू करना
यह पक्का करने के लिए कि आपको कैंपेन से सबसे ज़्यादा फ़ायदा हो रहा है, इसके लिए आप महीने या तीन महीने के हिसाब से बजट बना सकते हैं. शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने ऊपर बताए गए तरीके से प्लान बनाया है.
Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, प्लान की समीक्षा के साथ-साथ इसे लागू करने के लिए:
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर चुनें.
- उस प्लान पर क्लिक करें जिसकी समीक्षा करके लागू करना चाहते हैं.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, डाउनलोड आइकॉन
पर क्लिक करें.
- Ads Editor फ़ाइल (.csv) चुनें.
- प्लान की समीक्षा करके उसे लागू करने के लिए, Google Ads Editor में CSV फ़ाइल इंपोर्ट करना में बताए गए निर्देशों का पालन करें.
4. अनुमान पर हुए असर को देखने के लिए, कन्वर्ज़न दर को घटाना या बढ़ाना (ज़रूरी नहीं)
अगर आप कन्वर्ज़न वॉल्यूम में बदलाव देखना चाहते हैं, तो अपने कैंपेन की कन्वर्ज़न दरों को मैन्युअल तरीके से घटा या बढ़ाकर यह देख सकते हैं कि आपने जो अनुमान लगाया था उस पर क्या असर पड़ा है. आप किसी मौजूदा प्लान में, नए प्लान के साथ-साथ निजी या एक से ज़्यादा कैंपेन की कन्वर्ज़न दर में बदलाव कर सकते हैं:
- नया प्लान: कन्वर्ज़न दर का मिलान उस मिलते-जुलते समय से करें जो पहले ही बीत चुका है.
- निजी कैंपेन: अगर आप जानते हैं कि किसी खास कैंपेन की कन्वर्ज़न दरें कैसे बदल सकती हैं.
- एक से ज़्यादा कैंपेन: यह तय करें कि आपकी कन्वर्ज़न दरों में बदलाव, आपके पूरे प्लान पर किस तरह असर डालेंगे.
नए प्लान के मुताबिक दर में बदलाव करना
अगर आप यह देखना चाहते हैं कि किसी मिलते-जुलते समय के मुकाबले आपकी परफ़ॉर्मेंस की तुलना कैसी है, तो नए प्लान के लिए अपनी दर में बदलाव करना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप मई में बिक्री कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप पिछले मई की कन्वर्ज़न दरों के आधार पर यह देखना चाहें कि आपका प्लान कैसा परफ़ॉर्म करेगा.
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर चुनें.
- नया प्लान बनाने के लिए, प्लस बटन
पर क्लिक करें.
- अपने प्लान में अनुमान के लिए, मेट्रिक के तौर पर कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू चुनें.
- वह अवधि चुनें जिसके आधार पर आप अपने प्लान का अनुमान पेश करना चाहते हैं, जैसे कि पिछले 7, 30, 90 दिन या पिछले साल की समान अवधि.
अलग-अलग कैंपेन की दर में बदलाव करना
- Google Ads खाते में साइन इन करें
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर चुनें.
- उस प्लान पर क्लिक करें जिसमें आप कन्वर्ज़न दर को घटाना या बढ़ाना चाहते हैं.
- प्लान पेज पर जाएं और नीचे की तरफ़ कैंपेन टेबल तक स्क्रोल करें.
- कैंपेन चुनें.
- दाईं ओर मौजूद एडिटर पैनल में, इस कैंपेन के लिए नई “अनुमान के मुताबिक कन्वर्ज़न दर” डालें.
एक से ज़्यादा कैंपेन में दरों को घटाना या बढ़ाना
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर चुनें.
- उस प्लान पर क्लिक करें जिसमें आप कन्वर्ज़न दर को घटाना या बढ़ाना चाहते हैं.
- कन्वर्ज़न दर वाले बैनर में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- आप दो तरीकों से कन्वर्ज़न दर में बदलाव कर सकते हैं:
- सभी कैंपेन में कन्वर्ज़न दर को बढ़ाएं या घटाएं: आपको कन्वर्ज़न दर कितना प्रतिशत बढ़ने या घटने की उम्मीद है, यह आंकड़ा डालें. उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी दर को 50% बढ़ाते हैं, तो 5% कन्वर्ज़न दर के अनुमान वाले कैंपेन की कन्वर्ज़न दर बढ़कर 7.5% हो जाएगी.
- सभी कैंपेन में लागू करने के लिए, नई कन्वर्ज़न दर तय करें: नई कन्वर्ज़न दर डालें.