होटल कैंपेन के लिए Google Ads API इस्तेमाल करना

Google Ads में होटल कैंपेन अब परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, बजट, बिड, और कैंपेन मैनेज करने के लिए नए Google Ads API का इस्तेमाल करते हैं.

इस लेख में Google Ads API को ऐक्सेस करने का तरीका बताया गया है.

एपीआई के काम करने का तरीका समझने से पहले

एपीआई के काम करने का तरीका समझने के लिए Google Ads API डेवलपर साइट का इस्तेमाल करें. इसमें आसानी से सिखाने वाली गाइड भी शामिल है. आपके पास यह देखने की सुविधा है कि होटल कैंपेन के लिए एपीआई कैसे काम करता है.

होटल कैंपेन के लिए Google Ads API का ऐक्सेस पाना

अगर पहले से Google Ads API का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो: आपके पास पहले से ही डेवलपर टोकन मौजूद होगा, जिससे Google Ads API ऐक्सेस किया जा सकता है. होटल कैंपेन के लिए Google Ads API बीटा वर्शन का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है. होटल कैंपेन के लिए Google Ads API के बीटा वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें

अगर Google Ads API का इस्तेमाल पहले से नहीं किया जा रहा है, तो: Google Ads API का ऐक्सेस पाने से पहले, आपको अपने Google Ads खाते का स्ट्रक्चर तैयार करना होगा. इसमें मैनेजर खाता और मैनेज किए जा रहे खाते भी शामिल होंगे.

Google Ads API का ऐक्सेस पाने का तरीका

  1. Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें. मैनेजर खाता बनाने का तरीका जानें
  2. Google Ads इंटरफ़ेस में, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, डेवलपर टोकन के बारे में अनुरोध करने के लिए, "सेट अप" में जाकर एपीआई केंद्र चुनें.
    • मैनेजर खाते में साइन इन करने के बाद ही, आपको एपीआई केंद्र का लिंक दिखेगा.
  3. Google Ads API का ऐक्सेस पाने का अनुरोध करने के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके यह जानकारी दें:
    • मैनेजर खाता आईडी
    • एपीआई केंद्र फ़ॉर्म को पूरा करने पर जनरेट होने वाले डेवलपर टोकन के आखिरी चार वर्ण
    • समस्या किस तरह की है: अन्य
    • ब्यौरा: बताएं कि आप "Hotel Ads पार्टनर" हैं. साथ ही, इसमें अपनी समस्या के बारे में बताएं

Google Ads API का ऐक्सेस मिलने के बाद, इसकी पुष्टि के लिए आपको ईमेल भी मिलेगा. अगर आपको आवेदन की प्रोसेस के बारे में कोई सवाल पूछना हो, तो हमसे संपर्क करें.

होटल कैंपेन के लिए Google Ads API इस्तेमाल करना

Google Ads API से, सामान्य काम करने का तरीका जानने के लिए, Hotel Ads के बारे में खास जानकारी पढ़ें. इन कामों में शामिल हैं - कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, होटल ग्रुप बनाना और उनमें बदलाव करना. साथ ही, बिड लगाना.

अगर किसी विज्ञापन ग्रुप में उससे जुड़े विज्ञापन नहीं हैं, तो ग्राहकों को Google Ads API का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही, इस समस्या को हल करने के लिए होटल विज्ञापन ग्रुप का विज्ञापन बनाना होगा.
अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16519539899181887159
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false