सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन बनाना

ध्यान दें: जैसे ही हम कैंपेन बनाने की प्रोसेस को पहले से बेहतर करते हैं, Google Ads के नए उपयोगकर्ताओं के लिए वर्कफ़्लो कुछ अलग तरीके से दिखने लगता है. इस पेज को 2023 में समय-समय पर अपडेट किया जाएगा और इसमें नई-नई जानकारी जोड़ी जाएगी.

आप अपने प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन बना सकते हैं. सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन, Google Ads में "प्रॉडक्ट और ब्रैंड पर विचार" और "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" लक्ष्यों के तहत उपलब्ध एक कैंपेन सब-टाइप है.

इस लेख में, आप सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन बनाने और उसमें बदलाव करने का तरीका जानेंगे.

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि आपने अपने YouTube खाते को Google Ads खाते से लिंक किया हो. साथ ही, अपने YouTube चैनल के वीडियो इस्तेमाल करें.

कैंपेन बनाते समय उसे ऑप्टिमाइज़ करना

कैंपेन बनाने पर, चुनी गई सेटिंग के आधार पर आपको सूचनाएं मिल सकती हैं. इन सूचनाओं से आपको उन समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनकी वजह से परफ़ॉर्मेंस में गिरावट हो सकती है या कैंपेन को पब्लिश करने में रुकावट आ सकती है.

कैंपेन बनाते समय दिखने वाले कैंपेन कंस्ट्रक्शन नेविगेशन मेन्यू से, कंस्ट्रक्शन की पूरी जानकारी मिलती है. साथ ही, यह उन सूचनाओं पर भी ध्यान देता है जिन्हें शायद आप ठीक करना चाहें. टारगेटिंग, बिडिंग, बजट या कैंपेन सेटिंग से जुड़ी दूसरी संभावित समस्याओं की आसानी से समीक्षा कर उन्हें हल करने के लिए नेविगेशन मेन्यू में दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने कैंपेन को सफल बनाने के लिए, उसे सेट अप करने का तरीका जानें

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन बनाना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  4. प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी या ब्रैंड जागरूकता और पहुंच लक्ष्य चुनें.
    • अगर कैंपेन के लिए आपका कोई लक्ष्य नहीं है, तो आप लक्ष्य के दिशा-निर्देश के बिना कैंपेन बनाना भी चुन सकते हैं.
  5. वीडियो कैंपेन टाइप चुनें.
  6. सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन सब-टाइप चुनें.
  7. जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. कैंपेन का नाम डालें.
  9. “बोली लगाने की रणनीति” सेक्शन में, बोली लगाने की रणनीति चुनें. आप जो बोली लगाने की रणनीति चुनते हैं वह विज्ञापन में आपके लिए उपलब्ध विज्ञापन फ़ॉर्मैट तय करती है.
  10. अपने कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानकारी डालें, जैसे कि बजट.
  11. चुनें कि आप अपना क्रम कैसे बनाना चाहते हैं:
    • अपने हिसाब से क्रम तय करें: आप कंट्रोल करते हैं कि वीडियो किस क्रम में दिखाए जाएं.
    • अपने-आप तय होने वाला क्रम बनाएं: Google Ads, क्रम में वीडियो दिखाने का ऑर्डर ऑप्टिमाइज़ करता है.
    • क्रम वाले टेंप्लेट का इस्तेमाल करना: क्रम बनाने के लिए कोई टेंप्लेट चुनें. क्रम वाले टेंप्लेट के बारे में ज़्यादा जानें.
  12. अपने सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में पहला चरण बनाने के लिए, नए कदम पर क्लिक करें.
  13. सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के पहले चरण के तौर पर, विज्ञापन ग्रुप का नाम और YouTube वीडियो का यूआरएल डालें.
  14. एक विज्ञापन फ़ॉर्मैट चुनें, फिर विज्ञापन में शामिल यूआरएल और विज्ञापन के नाम जैसी जानकारी भरें.
  15. 'क्रम' में पहले कदम के लिए बोली सेट करें.
  16. अपने सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में कदम जोड़ने के लिए, सिलसिले में जोड़ें पर क्लिक करें.
  17. अपने सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में अगला कदम बनाने के लिए, नया कदम पर क्लिक करें.
  18. अगले कदम पर ले जाने वाला इंटरैक्शन टाइप चुनें. आप जो इंटरैक्शन टाइप चुनते हैं वह आपके कैंपेन में बोली लगाने की रणनीति के आधार पर होता है:
    • इंप्रेशन: दर्शक को विज्ञापन दिखाया गया.
    • व्यू: दर्शक ने विज्ञापन को कम से कम 30 सेकंड (या 30 सेकंड से कम होने पर पूरा विज्ञापन) देखा या उससे जुड़ा रहा. यह सिर्फ़ ऐसे कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो बोली लगाने की रणनीति के रूप में, टारगेट सीपीएम और विज्ञापन फ़ॉर्मैट के तौर पर स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं.
    • स्किप करना: व्यूअर ने विज्ञापन स्किप कर दिया. यह सिर्फ़ ऐसे कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो बोली लगाने की रणनीति के रूप में, टारगेट सीपीएम और विज्ञापन फ़ॉर्मैट के तौर पर स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं.
  19. जब तक आप कैंपेन में सभी सिलसिलेवार कदम पूरे नहीं कर लेते, तब तक सिलसिलेवार कदमों को जोड़ते रहें.
  20. कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.

अपने सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन में बदलाव करना

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन ग्रुप या विज्ञापन पर क्लिक करें.
    1. ऐसेट के लिए, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
    2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
    3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
    • सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन में बदलाव करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए, बाईं ओर दिए गए पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग पर क्लिक करें. "अन्य सेटिंग" में, सिलसिलेवार कदम पर क्लिक करें. इसके बाद, सिलसिलेवार कदमों में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. "अपने सिलसिलेवार वीडियो में बदलाव करें" पेज पर, सिलसिलेवार विज्ञापन में नया कदम जोड़ने के लिए या इसके मौजूदा कदमों में बदलाव करने के लिए, नया कदम पर क्लिक करें.
  6. सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन में बदलाव करने के बाद, सिलसिले को सेव करें पर क्लिक करें.
  7. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, हां, ऑर्डर बदलें पर क्लिक करें.

अपने सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन की रिपोर्टिंग देखना

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. जिस सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन को देखना है उसे चुनें. आपको उस कैंपेन के "विज्ञापन ग्रुप" टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां पर आपको अपने कैंपेन के हर चरण की परफ़ॉर्मेंस दिखेगी. हर चरण एक विज्ञापन ग्रुप के तौर पर दिखेगा. इसमें इंप्रेशन या व्यू जैसी मेट्रिक दिखेंगी.
  5. सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में चरण की स्थिति का पता लगाने के लिए, "कैंपेन पाथ" कॉलम का इस्तेमाल करें.
    • किसी चरण की स्थिति का पता लगाने के लिए, “कैंपेन पाथ” पर माउस घुमाकर, चरणों का पाथ और उस चरण तक पहुंचने की ज़रूरी जानकारी देखी जा सकती है.

सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन की समस्याएं ठीक करना

सभी को बड़ा करें

पहले से चल रहे किसी सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के वीडियो का क्रम बदलना

पहले से चल रहे किसी सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में मौजूद वीडियो के क्रम बदलने पर ये समस्याएं होंगी:

  • कुछ उपयोगकर्ताओं को आपका सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन नहीं दिखेगा. साथ ही, नए क्रम में लगाए वीडियो दिखाने के लिए कुछ लोगों को आपका कैंपेन दोबारा शुरू से दिखाया जाएगा.
  • आपके कैंपेन के लिए, विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सही से नहीं हो पाएगा. इस वजह से, मेज़रमेंट की कई मेट्रिक में अंतर आ सकता है.
  • सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन दोबारा शुरू से देखे जाने, विज्ञापन का कोई चरण छूट जाने या अन्य किसी समस्या की वजह से, इसकी रिपोर्टिंग पर असर पड़ सकता है या डेटा में अंतर आ सकता है.

सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के अगले चरण में, पिछले चरण की तुलना में ज़्यादा इंप्रेशन होना

सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में कैंपेन के वीडियो पर गौर किया जाता है और वीडियो पर मिलने वाले इंप्रेशन की रिपोर्ट दी जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन में शामिल वीडियो को Google Ads के अन्य कैंपेन में भी इस्तेमाल किया जाता है और दर्शक उसे देख लेता है, तो उस दर्शक को सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के दूसरे विज्ञापन भी दिखाए जा सकते हैं. इसकी वजह से सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के अगले चरण में पिछले चरण की तुलना में ज़्यादा इंप्रेशन होते हैं

सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के अगले चरण में विज्ञापन मौजूद नहीं है

अगर आपके सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के किसी चरण से कोई विज्ञापन हटाया जाता है, तो हो सकता है कि लोग उस कैंपेन को पूरा न देख पाएं. सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन से किसी विज्ञापन को सीधे हटाया जा सकता है या उसे YouTube चैनल से अनलिंक किया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति को कोई ऐसा वीडियो दिखता है जिसे किसी दूसरे कैंपेन में होने की वजह से हटाया गया था, तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति उस कैंपेन में अगले चरण का वीडियो भी देख सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वह वीडियो आपके सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन की टारगेटिंग में शामिल किसी वीडियो से मैच हो रहा हो.

आपके सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के लिए नया चरण नहीं बनाया जा सकता

किसी सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के चरण तब तक नहीं बनाए जा सकते, जब तक इसे किसी YouTube चैनल से लिंक न किया जाए. अगर आपने YouTube चैनल लिंक किए बिना ही सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन बनाना शुरू कर दिया है, तो अपना कैंपेन सेव करें और YouTube चैनल लिंक करने के लिए "लिंक किए गए खाते" पर जाएं. लिंक करने के बाद, कैंपेन में चरण जोड़े जा सकते हैं.

अगर आपको एक साथ कई बदलाव करने हैं

किसी सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन में, विज्ञापन ग्रुप को कॉपी करने और चिपकाने या मिटाने के लिए, एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. अगर विज्ञापन ग्रुप को कॉपी करने और चिपकाने की कोशिश की जाएगी, तो इससे एक नया विज्ञापन ग्रुप बन जाएगा. इस नए ग्रुप में विज्ञापन नहीं होंगे. एक साथ कई विज्ञापन ग्रुप हटाने की वजह से, सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन के किसी चरण से वीडियो विज्ञापन हट जाएगा. दोनों ही मामलों में, "सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन में बदलाव करें" पेज पर जाने के बाद, आपको एक चेतावनी दिखेगी. इस चेतावनी में बताया जाएगा कि "कैंपेन के चरण में विज्ञापन मौजूद नहीं है. यह भी हो सकता है कि उपयोगकर्ता इस सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन को आगे न देख पाएं." समस्या को ठीक करने के लिए, चरण में बदलाव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
22405646984587633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false