यह बोली लगाने की ऐसी रणनीति है जहां आप तय करते हैं कि विज्ञापन को हज़ार बार दिखाए जाने पर, आपको औसतन कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे (यह रकम टारगेट सीपीएम है). हम यूनीक रीच से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में आपकी मदद करेंगे. इसके लिए हम आपके टारगेट सीपीएम (tCPM) का इस्तेमाल करके बोलियां लगाएंगे. कुछ इंप्रेशन की लागत आपके tCPM से कम या ज़्यादा हो सकती हैं, लेकिन कुल मिलाकर Google Ads आपके कैंपेन के औसत सीपीएम को उस tCPM के बराबर या उससे कम रखेगा जिसे आपने तय किया है.
Google Ads में वीडियो कैंपेन के लिए, हर हज़ार इंप्रेशन के लिए खर्च का टारगेट उपलब्ध है. सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन कैंपेन के लिए tCPM, यूनीक रीच की बजाय सीक्वेंस पूरा दिखने के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करता है (मतलब, यह पूरे सीक्वेंस को देखने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है).