यह स्टेटस उन विज्ञापनों को दिया जाता है जो हमारी नीतियों का पालन करते हैं, लेकिन इन्हें आपकी टारगेट की गई जगहों में नहीं दिखाया जा सकता. ऐसा, नीति की पाबंदियों और टारगेटिंग की सेटिंग की वजह से होता है. हालांकि, आपकी टारगेट वाली जगहों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाया जा सकता है.
जब Google Ads की नीतियों (जैसे कि शराब, कॉपीराइट, जुआ, स्वास्थ्य सेवा, और ट्रेडमार्क) के तहत, आपके टारगेट वाली जगहों में कुछ विज्ञापनों को दिखाने पर पाबंदी लगाई गई हो, तो विज्ञापन को "मंज़ूरी दी गई (कुछ खास जगहों पर ही दिखाने की मंज़ूरी)" का स्टेटस दिया जाता है.
उदाहरण के लिए:
- Google Ads की नीति के तहत, शराब की बिक्री का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने की अनुमति नहीं है जो शराब वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के पेज पर मौजूद देशों की सूची में शामिल नहीं हैं. अगर शराब की बिक्री का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन को किसी ऐसे देश में दिखाने के लिए टारगेट किया जाता है जहां इसकी अनुमति नहीं है, तो उसे मंज़ूरी दी गई (कुछ खास जगहों पर ही दिखाने की मंज़ूरी) का स्टेटस दिया जाता है.
क्या करें
यहां बताए गए कुछ तरीके आज़माएं:
-
अगर आपको टारगेट वाली जगहों में विज्ञापन दिखाना है, तो विज्ञापन को ठीक करें, ताकि वह टारगेट वाली जगह के लिए, बनी नीति की शर्तों का पालन करे.
-
जिन जगहों पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिली है उन्हें टारगेट करने के लिए, कैंपेन की जगह की जानकारी की सेटिंग में बदलाव करें.
-
जगह के हिसाब से टारगेटिंग के विकल्पों की तुलना करके, वह विकल्प खोजें जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम का हो. उदाहरण के लिए, जो लोग टारगेट वाली जगहों पर मौजूद नहीं हैं अगर आपको अपने विज्ञापन उन्हें नहीं दिखाने हैं, तो पक्का करें कि आपने कैंपेन की "जगह" की सेटिंग में जाकर, टारगेट वाली जगहों में मौजूद लोगों को टारगेट किया हो.
विज्ञापन को ठीक करने के लिए ज़रूरी कदम उठाते समय, विज्ञापन को रोकें का विकल्प किसी भी समय चुना जा सकता है.
ज़्यादा जानें
- विज्ञापन की समीक्षा की प्रोसेस के बारे में जानकारी
- यह देखने के लिए कि विज्ञापन को इस तौर पर मंज़ूरी (कुछ खास जगहों पर ही दिखाने की मंज़ूरी) क्यों दी गई है, नीति की जानकारी के कॉलम को चालू करें