इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
- ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर क्या होता है?
- Google Ads, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कैसे कैलकुलेट करता है?
- ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर को अपने हिसाब से तय करना
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर क्या होता है?
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर की मदद से, यह अनुमान लगाया जाता है कि Google Ads खाते की परफ़ॉर्मेंस कैसी रहेगी. स्कोर 0-100% तक हो सकता है. यहां 100% का मतलब है कि खाता अपनी क्षमता के हिसाब से सबसे बेहतर परफ़ॉर्म कर सकता है.
स्कोर के साथ ही सुझावों की एक सूची भी दिखेगी. इससे, हर कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. हर सुझाव के साथ यह भी पता चलता है कि उसे लागू करने पर, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर पर कितना असर पड़ेगा. यह असर प्रतिशत में दिखाया जाता है.
ध्यान दें: ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, कैंपेन, खाता, और मैनेजर खाता लेवल पर उपलब्ध होता है. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर सिर्फ़ ऐसे सर्च, डिसप्ले, वीडियो ऐक्शन, ऐप्लिकेशन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले, और शॉपिंग कैंपेन के लिए दिखाया जाता है जो चालू हैं.
तुरंत शुरू करना
सुझावों का आकलन करने के लिए, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर देखें.
Google Ads, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कैसे कैलकुलेट करता है?
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर को आंकड़ों, सेटिंग, और आपके खाते और कैंपेन की स्थिति के आधार पर रीयल टाइम में कैलकुलेट किया जाता है. इसके साथ ही, उपलब्ध सुझावों के असर और हाल में दिए गए सुझावों को भी देखा जाता है. इन सुझावों को लागू या खारिज करने से, खाते का पूरा ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर बदल जाता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर और उपलब्ध सुझाव, कई वजहों से बदल सकते हैं. इन वजहों में, सेटिंग से लेकर विज्ञापन नेटवर्क के रुझान तक शामिल हैं. इन बदलावों के लागू होने पर, अलग स्कोर और सुझावों का नया सेट दिख सकता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का ब्यौरा
पेज पर सबसे ऊपर, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बारे में कुछ जानकारी दिखेगी:
1. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का फ़ोकस, कन्वर्ज़न, इंप्रेशन शेयर, क्लिक वगैरह पर हो सकता है.
2. आपके फ़ोकस का आधार, आपकी तरफ़ से सेट की गई बिडिंग की रणनीति या Google Ads से मिला सुझाव होता है.
3. स्थिति से जुड़े आइकॉन नीचे दिखाए गए हैं:
Green checkmark Google Ads understands your bid strategy, and has focused on a goal based on that bid strategy. |
Yellow question mark Google Ads does not understand your bid strategy and your focus is based on recommendation. |
Red minus Your optimization score has defaulted to a conversion focus, which can be remedied by setting a new bid strategy. |
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का फ़ोकस
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर और सुझावों का फ़ोकस आपके कारोबार के लक्ष्यों पर होता है. जैसे, कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाना. आपके यूनीक कैंपेन डेटा और Google के पूर्वानुमान मॉडल के हिसाब से आपको सुझाव दिए जाते हैं. किसी खाते या कैंपेन के लिए सुझाव सिर्फ़ तब मिलेगा, जब यह खाता या कैंपेन, उस कारोबार के लक्ष्य को पूरा करेगा.
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, आपकी बिडिंग की रणनीति की मदद से आपके कैंपेन का लक्ष्य तय कर सकता है. अगर आपके कैंपेन में स्मार्ट तरीके से बिडिंग की रणनीति को पूरी तरह से अपनाया गया है, तो आपका लक्ष्य साफ़ तौर पर दिखेगा. अगर कैंपेन में यह रणनीति नहीं अपनाई गई है, तो आपके कैंपेन का लक्ष्य, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति से पता लगाया जाएगा. यह आपके खाते और कैंपेन के डेटा पर आधारित होगा.
उदाहरण 1
अगर आपके कैंपेन की बिडिंग की रणनीति टारगेट आरओएएस है, तो ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के ज़रिए इसी आरओएएस पर कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की कोशिश की जाती है. जैसे, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) बढ़ाना और यह पक्का करना कि बजट की वजह से ज़्यादा वैल्यू के अन्य कन्वर्ज़न पाने में परेशानी न हो.
उदाहरण 2
अगर आपका कैंपेन 'क्लिक बढ़ाएं' रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है और कन्वर्ज़न रिपोर्ट कर रहा है, तो आपको टारगेट सीपीए जैसी 'परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने वाली स्मार्ट बिडिंग की रणनीति' अपनाने का सुझाव दिख सकता है. इससे आपको ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने में मदद मिलेगी.
ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर को अपने हिसाब से तय करना
'कन्वर्ज़न बढ़ाएं' रणनीति, 'कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं' रणनीति, टारगेट सीपीए, टारगेट आरओएएस या टारगेट आईएस (इंप्रेशन शेयर) चुनकर, परफ़ॉर्मेंस के मकसद को कंट्रोल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि सिस्टम की अनुमानित रणनीति को बदला जा सकता है. '"कन्वर्ज़न' में शामिल करें" सेटिंग का इस्तेमाल करके, ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए ऐसे कन्वर्ज़न चुने जा सकते हैं जो कारोबार के लक्ष्यों को पूरा करते हैं.