अपने डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करने के बारे में जानकारी

'Google प्रदर्शन नेटवर्क' में 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइट, वीडियो, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं, और इसे सही दर्शक खोजने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस लेख से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि अपने इमेज वाले विज्ञापनों को अपलोड करना प्रदर्शन नेटवर्क पर अपने विज्ञापन दिखाने का सही तरीका है या नहीं.

फ़ायदे

अपलोड किए गए विज्ञापन Google Ads से बाहर Google Web Designer जैसे टूल का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं, और उन्हें Google Ads विज्ञापनों में .zip फ़ाइल, GIF, JPG या PNG के तौर पर अपलोड किया जा सकता है. 

जब आप अपने इमेज वाले विज्ञापन खुद बनाते और अपलोड करते हैं, तो आपके पास अपने डिसप्ले नेटवर्क कैंपेन के लिए क्रिएटिव पर पूरा नियंत्रण होता है.

Google Ads नीचे दिए गए अपलोड विज्ञापन प्रकारों के लिए काम करता है : इमेज (जैसे GIF, JPG, PNG), एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) और HTML5.

ध्यान दें : अगर आप किसी मौजूदा अपलोड किए गए HTML5 विज्ञापन में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्वयं के रिपोर्ट के सेट के साथ नए विज्ञापन के तौर पर इसे फिर से अपलोड करना होगा।

अपलोड किए गए विज्ञापनों के फ़ायदे

जब आप Google Web Designer में अपने विज्ञापन बनाते हैं, तो आपके पास इसका पूरा नियंत्रण होता है कि आपके विज्ञापन कैसे दिखाई देने चाहिए. आप अपने अलग-अलग इमेज, टेक्स्ट और लोगो को सबसे अच्छे तरीके से संयोजित करने का फ़ैसला लेने के लिए टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके ये विज्ञापन खुद ही विकसित कर सकते हैं. आप डायनामिक रीमार्केटिंग के लिए इन विज्ञापनों को फ़ीड से लिंक कर सकते हैं.

अपलोड किए गए HTML5 विज्ञापनों में भी यह जानकारी डालकर उन्हें रिस्पॉन्सिव बनाया जा सकता है कि आप Google प्रदर्शन नेटवर्क में अपने विज्ञापनों का आकार कैसे बदलना चाहते हैं. रिस्पॉन्सिव अपलोड विज्ञापनों की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें : अपलोड विज्ञापन Google विज्ञापनों के बाहर बनाए जाते हैं, इसलिए वे रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों की तरह डिसप्ले इन्वेंट्री के सभी हिस्सों में नहीं चल पाएंगे. 

Google Web Designer का इस्तेमाल करना

Google Web Designer का इस्तेमाल नियम सेट करके आपके अपलोड किए गए HTML5 विज्ञापनों को रिस्पॉन्सिव बनाने के लिए किया जा सकता है, इसका मतलब है कि Google आपके विज्ञापन इस तरह से दिखाएगा कि वे कई अलग-अलग आकारों और आसपेक्ट रेशियो में सही तरीके से दिखाई देंगे (उदाहरण के लिए, अपने विज्ञापनों को लैंडस्केप या पोर्ट्रेट में दिखाने के लिए बदलना). Google Web Designer का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6585675775795346051
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false