Google Partners कार्यक्रम के बारे में जानकारी

Google Partners कार्यक्रम को उन विज्ञापन एजेंसियों और तीसरे पक्षों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो दूसरे ब्रैंड या कारोबारों के लिए, Google Ads खाते मैनेज करते हैं. Google Partners कार्यक्रम, 60 से ज़्यादा देशों में चल रहा है और 43 भाषाओं में उपलब्ध है.
 

इस कार्यक्रम से, हज़ारों पार्टनर को अलग-अलग कैटगरी में रणनीतिक फ़ायदा मिल सकता है. जैसे: शिक्षा और अहम जानकारी, ऐक्सेस और सहायता, और पहचान और इनाम. इस कार्यक्रम का मकसद, इन कंपनियों को नए टूल, संसाधन, और सहायता देकर, आगे बढ़ाना है. इससे, इन कंपनियों के क्लाइंट को अपने Google Ads कैंपेन से ज़्यादा कमाई करने में मदद मिलेगी.

कार्यक्रम में हिस्सेदारी के तीन लेवल

Google Partners कार्यक्रम में तीन लेवल पर हिस्सा लिया जा सकता है – सदस्य, पार्टनर, और प्रीमियर पार्टनर. इन तीनों लेवल पर, आपको अलग-अलग फ़ायदे और मौके मिलते हैं, जिससे Google के साथ आपकी भागीदारी ज़्यादा बेहतर होती है.

Google Partners कार्यक्रम में साइन अप करने का तरीका

आप Google Partners वेबसाइट पर, Google Partners कार्यक्रम के लिए साइन अप कर सकते हैं. आपको ऐसे Google Ads मैनेजर खाते से साइन अप करना होगा जिसमें आपके पास एडमिन लेवल का ऐक्सेस हो. Google Partners पर साइन अप करने के बारे में ज़्यादा जानें

Google Partners के फ़ायदे

आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, हमने फ़ायदों को इन तीन अहम कैटगरी में जोड़ा है: शिक्षा और अहम जानकारी, ऐक्सेस और सहायता, और पहचान और इनाम. आपको मिलने वाले फ़ायदे, Google पार्टनर स्टेटस के हिसाब से तय होते हैं. हो सकता है कि ये फ़ायदे, सभी देशों के लिए उपलब्ध न हों.

आप हमारे कार्यक्रम के फ़ायदों के बारे में यहां खास जानकारी पा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13896686653563657539
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false