ग्राहक डेटा वह ग्राहक जानकारी होती है, जो आपने प्रथम-पक्ष प्रसंग में संग्रहित की है—उदाहरण के लिए, अपनी वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, दुकानों से या अन्य ऐसी परिस्थितियों से संग्रहित की गई जानकारी, जब ग्राहकों ने सीधे आपके साथ अपनी जानकारी शेयर की हो.
ग्राहक डेटा के कई प्रकार मौजूद हैं, इनमें से कुछ सामान्य डेटा प्रकार ईमेल पते, प्रथम नाम, अंतिम नाम, फोन नंबर और निवास का देश हैं.ग्राहक डेटा: परिभाषा
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?