DUNS (डेटा यूनिवर्सल नंबरिंग सिस्टम), दुनिया भर में मान्यता प्राप्त सिस्टम है. इस सिस्टम को Dun & Bradstreet (D&B) ने बनाया है, जो कारोबारों को नौ अंकों का यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन नंबर देता है:
- अगर महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग के लिए या विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान आवेदन किया जाता है, तो आपसे आपका DUNS नंबर मांगा जा सकता है. दोनों में से किसी भी प्रक्रिया के लिए यह ज़रूरी नहीं है, लेकिन इससे हमारी टीमों को आपके आवेदनों का तेज़ी से आकलन करने में मदद मिल सकती है.
- www.dnb.com पर मौजूद D&B की वेबसाइट पर जाकर यह नंबर देखा जा सकता है या मुफ़्त में आवेदन किया जा सकता है.
- D&B, आपके देश या इलाके के हिसाब से वेबसाइटें चला सकता है. अगर दिया गया लिंक काम नहीं करता है, तो Google जैसे वेब सर्च इंजन में अपने देश के नाम के साथ "D&B" खोजें.