ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेटअप गाइड

3. इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट सेट अप करना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट का इस्तेमाल कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. जैसे: लीड जनरेशन फ़ॉर्म को भरना या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना.

अगर आपके ऐनलिटिक्स टूल में, डाउनलोड के अलावा, दूसरे इवेंट भी ट्रैक किए जा रहे हैं, तो इन इवेंट को Google Ads में "कन्वर्ज़न" के तौर पर शेयर करना आपके लिए मददगार होगा. कन्वर्ज़न देखने से, Google Ads को ज़्यादा डेटा इकट्ठा करने और आपके कैंपेन को बेहतरतरीके से ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. साथ ही, आपको उपयोगकर्ता के कन्वर्ज़न पूरा करने की जानकारी भी मिलती है.

Google Ads की ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सुविधा की मदद से, आप कन्वर्ज़न वैल्यू को ट्रैक कर सकते हैं. पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को लागू करने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल करता है उसे Google Ads में कन्वर्ज़न वैल्यू को पास करने के लिए सेट किया गया हो. इन वैल्यू को देखकर, Google Ads, ऑटोमेटेड बिडिंग के तरीकों (जैसे स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल कर पाएगा. साथ ही, कन्वर्ज़न वैल्यू के आधार पर कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सकेगा.

तीसरे पक्ष के SDK टूल की मदद से कन्वर्ज़न ट्रैक करना

Google Ads, Google Ads के साथ ऐप्लिकेशन में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग इंटिग्रेशन की सुविधा देने के लिए, तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रोवाइडर के साथ काम करता है.

अगर अपने ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न को ट्रैक और मेज़र करने के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रोवाइडर (जिसमें Google का कोई भी ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर शामिल है) का इस्तेमाल किया जाता है, तो अपने SDK टूल को सेट अप करने के लिए, अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रतिनिधि की मदद लें.

एक सर्वर से दूसरे सर्वर के साथ कन्वर्ज़न ट्रैकिंग

ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और रीमार्केटिंग एपीआई के लिए, Google Developer की गाइड देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12920864441569027481
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false