कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली लगाने वाली रणनीति का इस्तेमाल करके, अपने तय बजट में ही कैंपेन की कुल कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं.
- सर्च कैंपेन में, आपको कन्वर्ज़न बढ़ाने या कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बिडिंग की नई रणनीतियों के लिए, वैकल्पिक टारगेट फ़ील्ड दिखेंगे. ध्यान रखें कि वीडियो ऐक्शन कैंपेन के लिए, बिडिंग की रणनीति लगाने की ये दो अलग-अलग रणनीतियां हैं.
- टारगेट आरओएएस सेट किए बिना कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की रणनीति का इस्तेमाल करने पर, हम आपके कैंपेन की कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए, आपका बजट खर्च करने की कोशिश करेंगे. अगर यह आपके लक्ष्यों के मुताबिक नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप ऐसा टारगेट आरओएएस सेट करें जिसे कैंपेन को हासिल करना होगा.
- अगर टारगेट आरओएएस सेट करके, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हम विज्ञापन खर्च पर रिटर्न के टारगेट (आरओएएस) पर, ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू दिलाने में आपकी मदद करेंगे.
बिडिंग की यह रणनीति, बिड ऑप्टिमाइज़ और सेट करने के लिए, बेहतर एआई का इस्तेमाल करती है. इससे नीलामी के समय बोली तय करने (ऑक्शन टाइम बिडिंग) की सुविधा मिलती है जिससे हर नीलामी के लिए बोलियां तैयार की जा सकती हैं. अपने खाते के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करते समय आपकी तरफ़ से वह वैल्यू सेट की जाती है जिसे आपको बढ़ाना है, जैसे बिक्री से होने वाली आय या मुनाफ़ा.
बोली घटाना या बढ़ाना और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना
बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा से, यह तय किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन ज़्यादा बार दिखाए जाएं या फिर कम. लोग विज्ञापनों को कहां, कब, और कैसे खोजते हैं, इसके आधार पर यह काम किया जा सकता है. कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने से, बोलियों को रीयल-टाइम डेटा के आधार पर ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. इस वजह से, आपकी बोली घटाने या बढ़ाने की मौजूदा सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. हालांकि, अब भी डिवाइस के हिसाब से बिड में बदलाव सेटिंग को -100% पर सेट किया जा सकता है.
शुरू करने से पहले
- ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) के बारे में पूरी तरह से जानें.
- कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली इस्तेमाल करने से पहले, आपको लेन-देन से जुड़ी वैल्यू के साथ-साथ, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने की भी ज़रूरत होगी.
- ज़्यादा वैल्यू वाले ग्राहकों, डिवाइसों या जगहों के लिए, कन्वर्ज़न वैल्यू के नियमों का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न वैल्यू में बदलाव किया जा सकता है.
- सर्च कैंपेन के लिए, अगर आपने हाल ही में कन्वर्ज़न वैल्यू की रिपोर्टिंग शुरू की है या कन्वर्ज़न वैल्यू की रिपोर्टिंग का तरीका बदला है, तो हमारा सुझाव है कि आप "कन्वर्ज़न" कॉलम में नई वैल्यू शामिल करें. साथ ही, इसका इस्तेमाल करने से पहले, आपको अपने कैंपेन में उस कन्वर्ज़न वैल्यू को पाने के लिए चार हफ़्ते या तीन कन्वर्ज़न साइकल तक इंतज़ार करना चाहिए.
यह कैसे काम करता है
कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए बिडिंग, आपके कैंपेन की अब तक की परफ़ॉर्मेंस का इस्तेमाल करती है. साथ ही, यह नीलामी के समय मौजूद ज़रूरी सिग्नल का भी आकलन करती है. इसके बाद, जब भी आपका विज्ञापन दिखने लायक होगा, तो इस रणनीति की मदद से उसके लिए सबसे बेहतर बिड के बारे में पता चल जाएगा. Google इन बोलियों को सेट करता है, ताकि आपके बजट में ही कैंपेन के लिए सबसे सही कन्वर्ज़न मिल सके.
कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली लगाने वाली रणनीति पर स्विच करने से पहले:
- अपना रोज़ का औसत बजट देखें. अगर विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट(आरओएएस) सेट नहीं है, तो कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की रणनीति, आपके रोज़ के औसत बजट को पूरी तरह खर्च करने की कोशिश करेगी. इसलिए, अगर फ़िलहाल अपने बजट से बहुत कम खर्च किया जा रहा है, तो कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की रणनीति से आपका खर्च बढ़ सकता है.
- लागत पर मुनाफ़ा (आरओआई) के लक्ष्यों की जांच करें. अगर आपने अपने कैंपेन के लिए टारगेट आरओएएस जैसा कोई आरओआई लक्ष्य तय किया है, तो बोली लगाने की रणनीति में टारगेट आरओएएस जोड़ा जा सकता है.
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए बिडिंग की ज़रूरी शर्तें
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की इनमें से कोई एक कन्वर्ज़न वैल्यू होनी चाहिए:
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, पिछले 35 दिनों में वैल्यू वाले कम से कम 50 कन्वर्ज़न होने चाहिए. इनमें से, पिछले सात दिनों में वैल्यू वाले कम से कम 10 कन्वर्ज़न होने चाहिए.
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाले सभी कैंपेन में, पिछले 35 दिनों में वैल्यू वाले कम से कम 100 कन्वर्ज़न होने चाहिए.
कन्वर्ज़न बढ़ाने की बोली बनाम कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली
- कन्वर्ज़न बढ़ाने की बोली सुविधा से, किसी दिए गए बजट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न जनरेट करने की कोशिश की जाएगी, भले ही कन्वर्ज़न की वैल्यू कुछ भी हो.
- कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली सुविधा से, किसी तय बजट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू जनरेट करने की कोशिश की जाएगी. इससे उन नीलामियों के लिए ज़्यादा बोली लगाई जा सकती है जिनसे कम कन्वर्ज़न वैल्यू वाली नीलामियों की तुलना में, ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू मिलेगी.
कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने की बोली लगाने की रणनीति बनाना
आप नीचे दिए गए तरीकों से किसी एक कैंपेन (स्टैंडर्ड रणनीति) या एक से ज़्यादा कैंपेन (पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति) के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू वाली बोली लगाने की रणनीति बनाई जा सकती है:
- नए कैंपेन की मदद से बनाएं.
- कैंपेन की सेटिंग में जाकर, बनाएं या बदलें.
- “बिडिंग की रणनीतियां” पेज से बनाएं.
बोली लगाने की रणनीति बनाने के लिए, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की सुविधा सेट अप करें देखें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) के बारे में जानकारी
- स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के बारे में जानकारी
- स्मार्ट बिडिंग की रणनीति सेट अप करना
- टारगेट सीपीए के लिए बोली लगाने के बारे में जानकारी
- कन्वर्ज़न वैल्यू के बारे में जानकारी
- कन्वर्ज़न वैल्यू के नियमों के बारे में जानकारी
- होटल कैंपेन के लिए टारगेट आरओएएस बिडिंग सेट अप करना
- सर्च कैंपेन के लिए, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियों को व्यवस्थित करने के तरीके में हुए बदलाव