स्मार्ट कैंपेन कैसे काम करते हैं

Google Ads स्मार्ट कैम्पेंस | स्मार्ट कैंपेन क्या होता है?

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


अगर आपको कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो हमारे संसाधनों को देखें और ऑनलाइन मौजूद नए अवसरों के बारे में जानें. छोटे कारोबारों के विज्ञापन के लिए Google Ads विशेषज्ञ, स्मार्ट कैंपेन के इस्तेमाल के सबसे सही तरीकों की जानकारी देते हैं.
  • स्मार्ट कैंपेन की मदद से, आपको अपने कारोबार की खास बातों को हाइलाइट करने और ग्राहकों का ध्यान खींचने में मदद मिलती है.
  • अपने कारोबार के लिए एक कैंपेन बनाया जा सकता है. इसके अलावा, कारोबार से जुड़े अलग-अलग प्रॉडक्ट या सेवाएं दिखाने के लिए, कई कैंपेन बनाए जा सकते हैं. इस तरह के हर कैंपेन की अपनी अलग कीवर्ड थीम होती हैं.

विज्ञापन कैसे काम करते हैं

किसी स्मार्ट कैंपेन के लिए साइन अप करने के बाद, आपको एक ऐसा विज्ञापन बनाना होगा जो आपके कारोबार के बारे में बताता हो. आपको अपने विज्ञापन के लिए, कीवर्ड थीम टारगेट (सेट) करने के साथ-साथ बजट सेट करना होगा. आपका विज्ञापन संभावित ग्राहकों को अपने-आप Google Search, Google Maps, YouTube, Gmail, और Google की पार्टनर वेबसाइटों पर दिखेगा.

आपका विज्ञापन तब दिखाया जा सकता है, जब आपकी टारगेट की गई जगहों के संभावित ग्राहक Google या Google Maps पर आपके कारोबार से जुड़े वाक्यांशों को खोजेंगे. आपका विज्ञापन ऐसे ग्राहकों को भी दिखाया जा सकता है जो विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट की गई जगहों से बाहर के हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब ये लोग कुछ खोजते हैं, तो उनकी खोज में आपके कारोबार और कारोबार की जगह से जुड़े शब्द शामिल होते हैं.

आपके विज्ञापन कैसे दिखते हैं

विज्ञापन www.example.com/insurance

कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस | सीमित बजट में अपना बीमा कराएं | आज ही अपना कोटेशन मुफ़्त में पाएं

सस्ता और भरोसेमंद इंश्योरेंस पाएं. सभी ऑनलाइन कोटेशन पर 10% की छूट. बस कुछ ही सेकंड में आसानी से बीमा योजनाओं की तुलना करें.

आपके विज्ञापन में ये चीज़ें शामिल होती हैं:

नाम ब्यौरा
हेडलाइन

विज्ञापन के सबसे ऊपर नीले रंग का जो टेक्स्ट होता है वही आपकी हेडलाइन है. जब ग्राहक विज्ञापन की हेडलाइन पर क्लिक करते हैं, तो वे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. अपने विज्ञापन के लिए, 3 से लेकर 15 हेडलाइन दिए जा सकते हैं. आपकी हेडलाइन में ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्ण या डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 15 वर्ण होने चाहिए.

जानकारी

अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में बताकर, अपने कारोबार की खास जानकारी दिखाएं या ग्राहकों के लिए कोई खास ऑफ़र शामिल करें. अपने विज्ञापन के लिए, दो से लेकर चार ब्यौरे दिए जा सकते हैं. जानकारी में ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण या डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 45 वर्ण होने चाहिए.

डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) (लिंक)

Google, आपके कारोबार या Google Business Profile की वेबसाइट का यूआरएल दिखाता है.

कारोबार का नाम कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों में, कारोबार के नाम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण हो सकते हैं. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों के कारोबार के नाम 25 वर्ण से ज़्यादा हैं उनकी मदद करने के लिए, हम उनके कारोबार के नाम को छोटा कर 25 वर्णों तक का कर देंगे, ताकि कॉल दिलाने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकें.
साइटलिंक

साइटलिंक, Google के एआई की ओर से जनरेट किए गए लिंक होते हैं. ये लिंक आपके विज्ञापन टेक्स्ट के नीचे दिखते हैं. ये लिंक संभावित ग्राहकों को आपकी वेबसाइट के उन पेजों पर भेजते हैं जो ग्राहकों की खोज से मिलते-जुलते होते हैं. साइटलिंक के बारे में ज़्यादा जानें

मैप पिन आपके कारोबार की जगह के आस-पास मौजूद ग्राहकों को, आपके विज्ञापन में एक पिन दिख सकता है. अगर आपका ग्राहक पिन पर क्लिक करता है, तो उसे Google Maps पर आपके कारोबार की जगह पर ले जाया जाएगा. इसके लिए, स्मार्ट कैंपेन को Business Profile खाते से लिंक करना ज़रूरी है.
फ़ोन नंबर

अगर आपने कोई फ़ोन नंबर डाला है, तो वह आपके मोबाइल सर्च विज्ञापन, डेस्कटॉप सर्च विज्ञापन, Google Display Network विज्ञापन, और Google Maps विज्ञापन में दिखेगा. फ़ोन नंबर दिखाने के लिए, आपको इसके मालिकाना हक की पुष्टि करनी पड़ सकती है.

कॉल रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करने पर भी आपको अपने असल फ़ोन नंबर के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी, ताकि आपके विज्ञापनों में इस्तेमाल किया जा रहा यूनीक Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर दिखाया जा सके.

पता

कारोबार का पता दिखाने के लिए, ज़रूरी है कि आपका Google Ads खाता किसी Business Profile खाते से लिंक हो. ऐसा इसलिए, ताकि Business Profile खाते में इस्तेमाल किए जा रहे पते को विज्ञापनों में दिखाया जा सके.

* डबल-विथ वाली भाषाएं, वे भाषाएं होती हैं जो डबल-विथ वाले वर्णों का इस्तेमाल करती हैं. उदाहरण के लिए, चाइनीज़, जैपनीज़, और कोरियन.

एक ही कारोबार के लिए कई कैंपेन बनाना

अगर आपको अपने कारोबार से जुड़े अलग-अलग प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपको एक से ज़्यादा स्मार्ट कैंपेन बनाने होंगे. साथ ही, आपको हर प्रॉडक्ट या सेवाओं के लिए बनाए गए स्मार्ट कैंपेन के लिए अलग-अलग कीवर्ड थीम और बजट सेट करने होंगे. उदाहरण के लिए, एक बेकरी शॉप के लिए दो कैंपेन बनाए जा सकते हैं. पहला सामान्य “बेकरी” कैंपेन और दूसरा “शादी के केक” के लिए. ऐसे हर कैंपेन की कीवर्ड थीम, बजट, और टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) अलग-अलग हो सकती है.

वैकल्पिक विज्ञापन

आपका विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों का ध्यान खींचे और उस पर ज़्यादा क्लिक आएं, इसके लिए आपकी वेबसाइट पर मौजूद कॉन्टेंट और आपके कारोबार के बारे में उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल किया जाएगा. कॉन्टेंट और जानकारी का इस्तेमाल, वैकल्पिक विज्ञापन बनाने और उनकी जांच करने के लिए किया जाएगा. कुछ मामलों में, इस जानकारी का इस्तेमाल हेडलाइन, ब्यौरे, और लैंडिंग पेज के अलग-अलग कॉम्बिनेशन की जांच करने के लिए किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, साइटलिंक जोड़ने या हेडलाइन को कारोबार के नाम, फ़ोन नंबर या पते से बदलने के लिए भी किया जा सकता है.

मूल विज्ञापन ज़्यादा असरदार हैं या नए विज्ञापन, यह पता लगाने के लिए उन्हें चलाकर देखा जाएगा. लगातार बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन, ज़्यादा चलाए जाएंगे.

 

स्मार्ट कैंपेन के लिए साइन अप करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9956507997887533010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false