Change your email notification preferences

आपके Google Ads खाते के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होने पर आपको ईमेल सूचनाएं मिलेंगी. आप ईमेल से दूसरी तरह की सूचनाएं पाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

इस लेख में आपको अपनी ईमेल सूचना प्राथमिकताएं संपादित करने का तरीका बताया गया है. अगर आपको अधिक बैकग्राउंड चाहिए है, तो आप ईमेल सूचनाओं के बारे में जानकारी भी पढ़ सकते हैं.

निर्देश

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. अपने खाते के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, 'टूल' आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. "सेटअप" के अंतर्गत, प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  4. सूचनाएं पेज तक पहुंचने के लिए ऊपर मौजूद सूचनाएं पर क्लिक करें.
  5. "सूचना विषय" स्तंभ विभिन्न ईमेल सूचना प्रकार दिखाता है. "ईमेल सेटिंग स्तंभ" में, प्रत्येक प्रकार के लिए अपनी पसंदीदा ईमेल सेटिंग चुनें. 

ध्यान रखें

  • "कैंपेन रखरखाव अलर्ट" और "नामंज़ूर विज्ञापन और नीति संबंधी अलर्ट" के लिए:
    • अगर किसी Google Ads खाते को आप अकेले इस्तेमाल करते हैं, तो आपको या तो सभी सूचनाएं पाने का, या फिर सिर्फ़ बहुत ज़रूरी सूचनाएं पाने का विकल्प चुनना होगा.
    • अगर Google Ads खाते के कई उपयोगकर्ता हैं, तो कम से कम एक उपयोगकर्ता को या तो सभी या केवल महत्वपूर्ण सूचनाएं पाने का विकल्प चुनना होगा.
  • पेमेंट्स संपर्कों को संपादित करके बिलिंग अलर्ट बदले जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9899347594246579851
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false