इस लेख में बताया गया है कि अपने खाते की हैरारकी में, सीधे तौर पर लिंक किए गए क्लाइंट खाते को किसी दूसरे सब-मैनेजर खाते में कैसे ले जाया जा सकता है.
मैनेजर खाते की हैरारकी में खाते का लेवल बदलने का तरीका
हम आपको मैनेजर खाते की हैरारकी में खातों के लेवल को आसानी से बदलने का तरीका बता रहे हैं.
अपने खातों के मैनेजर खाते बदलना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, उप-खाता सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- उन खातों के बगल में दिए गए बॉक्स को चिह्नित करें, जिनके प्रबंधक आप बदलना चाहते हैं.
- बदलाव करें पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से प्रबंधक बदलें चुनें.
- खाते के लिए एक नया प्रबंधक चुनें. आप सबसे ऊपर भी नया मैनेजर खोज सकते हैं.
ध्यान दें कि जिन खातों और मैनेजर खातों को सिर्फ़ एपीआई से ऐक्सेस करके मैनेज किया जाता है उन्हें इस प्रोसेस से किसी नए मैनेजर खाते में नहीं भेजा जा सकता. अगर आपको इनमें से किसी भी तरह के खाते को ट्रांसफ़र करने की ज़रूरत हो, तो हमसे संपर्क करें. हम आपकी सहायता करेंगे.
मैनेजर बदलने से बिलिंग पर क्या असर पड़ता है
अगर Google Ads खाते को, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते से अनलिंक करना है, तो इसके लिए पैसे चुकाने वाला नया मैनेजर खाता चुनना होगा. इसके बाद, अपने Google Ads खाते को उस मैनेजर खाते के बिलिंग सेटअप से जोड़ना होगा. ऐसा करने पर, आपके विज्ञापन दिखते रहेंगे. “बिलिंग सेटिंग” पेज पर जाकर, Google Ads खाते के लिए पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते का नाम और आईडी देखा जा सकता है. आपके पास लिंक किए गए सभी Google Ads खातों के लिए भी, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते का नाम और आईडी देखने की सुविधा होती है. इसके लिए, आपको अपने मैनेजर खाते के बजट पेज में, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते का कॉलम जोड़ना होगा. अपने मैनेजर खाते से, Google Ads खाते के बिलिंग सेटअप को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
मैनेजर खाते बदलने से, मैन्युअल पेमेंट या पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले खातों पर कोई असर नहीं पड़ता.
मैनेजर खाता बदलने से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर क्या असर पड़ता है
अगर कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने वाले आपके टैग का इस्तेमाल करने वाले क्लाइंट खाते का लेवल बदले जाने के बाद भी वह आपके खाते के स्ट्रक्चर के तहत आता है, तो वह क्लाइंट खाता अब भी, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने वाले टैग का इस्तेमाल करेगा.