अगर आपका डैशबोर्ड ऐसे खातों से भरा है जिनका अब इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो इन खातों को छिपाया जा सकता है. इससे आपके मैनेजर खाते के पेज ज़्यादा तेज़ी से लोड हो सकेंगे और आपके क्लाइंट खातों के ज़्यादा काम के व्यू दिखा सकेंगे. किसी खाते को छिपाने का मतलब उसे अनलिंक करना नहीं है. उसके कैंपेन सामान्य तरीके से चलते रहेंगे.
इस लेख में खातों को छिपाने और दिखाने का तरीका बताया गया है.
निर्देश
आपके पास "खाते" पेज पर जाकर, खातों को छिपाने या दिखाने का विकल्प होता है. खातों को छिपाने से वे नेविगेशन पैनल और "खाते" पेज, दोनों में दिखने बंद हो जाएंगे. "कैंपेन" पेज पर, छिपाए गए खातों को "खाता" कॉलम में “(छिपाए गए)” के तौर पर लेबल किया जाएगा. ध्यान रखें कि सब-मैनेजर खातों को नहीं छिपाया जा सकता.
अगर आपको छिपाए गए खातों को दिखाए बिना ही यह पता करना है कि आपने किन खातों को छिपाया है, तो नेविगेशन पैनल या "खाते" पेज पर 'छिपाए गए खाते दिखाएं' विकल्प चुनें.
खातों को छिपाने का तरीका
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में, खाते आइकॉन
पर क्लिक करें.
- आपको जिन खातों को छिपाना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
- टेबल के ऊपर मौजूद मेन्यू में, बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन में जाकर छिपाएं को चुनें.
छिपाए गए खाते दिखाने का तरीका
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में सबसे ऊपर, अपने मैनेजर खाते के नाम और ग्राहक आईडी के बगल में मौजूद डाउन ऐरो को चुनें.
- खोज बार के नीचे मौजूद "खाते का स्टेटस" फ़िल्टर को चुनें.
- "छिपा हुआ" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
- लागू करें चुनें.
खाते दिखाने का तरीका
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में सबसे ऊपर, अपने मैनेजर खाते के नाम और ग्राहक आईडी के बगल में मौजूद डाउन ऐरो को चुनें.
- खोज बार के नीचे मौजूद "खाते का स्टेटस" फ़िल्टर को चुनें.
- "छिपा हुआ" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
- लागू करें चुनें.
- खाते आइकॉन
को चुनें.
- जो खाते दिखाने हैं, उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
- बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर दिखाएं को चुनें.