सफल खोज अभियान बनाएं

पक्का करना कि आपसे ये चीज़ें न छूट रही हों

कई ऐसेट की मदद से तीन विज्ञापन बनाने और ऑप्टिमाइज़ किया गया विज्ञापन रोटेशन सेट अप करने के बाद, अपने विज्ञापनों को एक हफ़्ते तक चलने दें. फिर जांच करें कि आप कैसा परफ़ॉर्मेंस कर रहे हैं. क्या आप उन मौकों का लाभ उठा रहे हैं जो आपके व्यवसाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं?

छूटने वाले मौकों को समझें

यह महत्वपूर्ण है कि आप उन मौकों पर ध्यान दें जहां आपका विज्ञापन दिखाने के योग्य था, लेकिन दिखाया नहीं गया. आपका इंप्रेशन शेयर आपको बताता है कि आपका विज्ञापन कितनी बार दिखाया जा सकता था, लेकिन उसे बजट, बोली या गुणवत्ता की कमी के कारण नहीं दिखाया गया. आपका इंप्रेशन शेयर जितना ज़्यादा होगा उतना ही बेहतर होगा. ज़्यादा इंप्रेशन शेयर का मतलब है कि आपके विज्ञापन, कम बजट या कम विज्ञापन रैंक की वजह से नहीं रुकेंगे.

नतीजों में दिखने का अनुपात जांचने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. शॉपिंग कैंपेन के लिए कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या प्रॉडक्ट के ग्रुप का पता लगाने के लिए कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके लावा,सर्च कीवर्ड पेज पर जाने के लिए, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. कॉम्पटिटिव मेट्रिक पर क्लिक करें और कॉलम के नामों के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनकर इंप्रेशन शेयर कॉलम जोड़ें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें. अब आपकी आंकड़ों की टेबल में नतीजों में दिखने के अनुपात से जुड़ा डेटा दिखेगा.
अपने परफ़ॉर्मेंस की जांच करें

छूटे हुए मौके कैप्चर करना

अपने विज्ञापनों को ज़्यादा बार दिखाने के लिए, अपना बजट बढ़ाएं, अपनी बिड बढ़ाएं या अपने विज्ञापन और अपने लैंडिंग पेज के अनुभव को बेहतर बनाएं.

बजट: जब आपका बजट सीमित होता है, तो हो सकता है कि आपका विज्ञापन उतनी बार न दिखे, जितनी बार आप चाहें —या हो सकता है कि बिलकुल भी न दिखे. यह समझने के लिए खत्म हो चुके इंप्रेशन शेयर (IS) (बजट) मेट्रिक का इस्तेमाल करें कि आपके विज्ञापन ज़्यादा लोगों तक कैसे पहुंच सकते हैं और ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले ज़्यादा ग्राहक आपको कैसे खोज सकते हैं. मोबाइल के लिए अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन रैंक: आपके विज्ञापन की दिखने की संख्या और स्थिति कम विज्ञापन रैंक की वजह से भी सीमित हो सकती है. ज़्यादा विज्ञापन दिखाने या उच्च विज्ञापन स्थिति से ज़्यादा क्लिक पाने के लिए अपने विज्ञापनों और वेबसाइट की गुणवत्ता को बेहतर बनाएं या अपनी बोलियां बढ़ाएं. यहां बताया गया है कि आपको क्या करना है:

  • बेहतर विज्ञापन बनाएं. अपने विज्ञापन की क्वालिटी को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
  • अपने लैंडिंग पेज के अनुभव को बेहतर बनाएं. अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
  • अपनी बोलियां बढ़ाएं या अपनी बोली के प्रकार में बदलाव करें. अगर आपने रूपांतरण ट्रैकिंग सेट अप की है, तो हम रूपांतरण बढ़ाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा रूपांतरण बोली कार्यनीति का उपयोग करने का सुझाव देते हैं. अन्यथा, आप अपनी वेबसाइट पर क्लिक बढ़ाने के लिए क्लिक बढ़ाएं को आज़मा सकते हैं.
बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने का तरीका

प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए, आपको कैसी बिडिंग करनी चाहिए. यहां इससे जुड़ी अहम जानकारी पाने का तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  4. कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. नीचे दिए गए एट्रिब्यूट कॉलम जोड़ें:
    • नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड
    • पेज की अनुमानित सबसे ज़्यादा बोली
    • पहले स्थान की अनुमानित बोली
  6. लागू करें पर क्लिक करें. अब आपको ये कॉलम आंकड़ों की टेबल में दिखेंगे.

पसंद के मुताबिक टेबल और चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें

अपनी बिडिंग की रणनीति की जानकारी देने के लिए अपनी टेबल में दिखने वाली अनुमानित बिड का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने विज्ञापनों को Google खोज नतीजों के पहले पेज पर लाना है, तो अपनी बिड को पहले पेज की अनुमानित बिड या उससे ज़्यादा पर सेट करें.

अपनी बिड बढ़ाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9127577253677070034
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false