अपने मैनेजर खाते से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट बनाना और शेड्यूल करना

आप अपने सभी मैनेज किए जा रहे खातों में सब-मैनेजर खातों से जोड़ी गई रिपोर्ट के साथ-साथ खाता- लेवल और कैंपेन-लेवल की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट बना सकते हैं. साथ ही, इन्हें डाउनलोड और मैनेज भी कर सकते हैं.

इस लेख में मैनेजर खाते से रिपोर्ट बनाने और मैनेज करने की बुनियादी बातों के बारे में बताया गया है.
 

मैनेजर खाते में रिपोर्ट में बदलाव करने के बारे में जानकारी 

ध्यान रखें कि कुछ विज्ञापनदाताओं के लिए, आप Google Ads के नए वर्शन का इस्तेमाल करके, पिछले वर्शन में बनाई गई मैनेजर खाते की रिपोर्ट डाउनलोड कर पाएंगे. हालांकि, नए वर्शन में आप उनमें कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.

खाता-लेवल रिपोर्ट डाउनलोड करने का तरीका

अपने मैनेजर खाते का प्रदर्शन, उप-खाता सेटिंग और बजट पेजों से, आप अपने सभी क्लाइंट खातों या सिर्फ़ चुने गए खातों के लिए खाता-लेवल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां तरीका देखें:

  1. अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.

  2. बाएं पेज मेन्यू पर दिए गए खातों पर क्लिक करें.
  3. पक्का करें कि टेबल में वही तारीख की सीमा, कॉलम, फ़िल्टर और सेगमेंट हैं जिन्हें आप अपनी रिपोर्ट में शामिल करना चाहते हैं. आपने टेबल के डेटा पर जो सेगमेंट लागू किए हैं, वे आपकी रिपोर्ट में कॉलम के तौर पर दिखाई देते हैं.
  4. डाउनलोड आइकॉन क्लिक करेंGoogle Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर.
  5. अपनी रिपोर्ट का फ़ॉर्मैट चुनें (उदाहरण के लिए, .csv, .पीडीएफ़). आपकी रिपोर्ट अपने-आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी.

रिपोर्ट पेज से रिपोर्ट बनाने और प्रबंधित करने का तरीका

आपकी ओर से मैनेज किए जाने वाले सभी खातों के लिए रिपोर्ट बनाने, मैनेज और शेड्यूल करने के लिए अपने मैनेजर खाते के रिपोर्ट पेज का उपयोग करें. आपकी शेड्यूल की गई सभी रिपोर्ट और शेड्यूल नहीं की गई ज़्यादा से ज़्यादा 100 रिपोर्ट जमा की जाएंगी और रिपोर्ट पेज पर उपलब्ध होंगी. इस संख्या की गिनती उन रिपोर्ट की संख्या से नहीं की जाती, जिन्हें आप अपने व्यक्तिगत ग्राहक खातों के रिपोर्ट केंद्र में जमा कर सकते हैं. जब आप रिपोर्ट की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तक पहुंच जाएंगे, तो नई रिपोर्ट पुरानी रिपोर्ट की जगह ले लेगी.

यहां 'रिपोर्ट' पेज से रिपोर्ट बनाने का तरीका बताया गया है:

  1. अपने खाते के ऊपर दाएं कोने में रिपोर्टिंग आइकॉन पर क्लिक करें और रिपोर्ट चुनें.
  2. पेज के ऊपरी बाएं कोने में प्लस बटन पर क्लिक करें और अपने रिपोर्ट डेटा को दिखाए जाने का (टेबल या चार्ट में से एक) तरीका चुनें.

आपकी नई रिपोर्ट रिपोर्ट एडिटर में खुलती हैं. वहां से, आप नीचे बताए गए विकल्पों का इस्तेमाल कर अपनी रिपोर्ट पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.

सलाह

किसी रिपोर्ट को शुरुआत से बनाने के बजाय, आप रिपोर्ट पेज पर दिए गए पहले से तय रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके अपने डेटा से जुड़े खास सवालों का जवाब देने वाली पहले से बनाई गई रिपोर्ट के समूह में से एक रिपोर्ट चुन सकते हैं. पहले से तय रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें. मैनेजर खातों के लिए एक अतिरिक्त पूर्वनिर्धारित रिपोर्ट उपलब्ध है: "खाता" रिपोर्ट, जो आपकी ओर से प्रबंधित किए जा रहे खातों के मूल प्रदर्शन डेटा को दिखाती है.

रिपोर्ट के फ़ॉर्मैट

आप अपनी रिपोर्ट इनमें से किसी भी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं:

  • Excel .csv

  • .csv
  • .tsv
  • .xml
  • .csv.gz
  • .pdf
  • .xml.gz

तारीख की सीमा

तारीख के अनुसार अपने रिपोर्ट डेटा को फ़िल्टर करने के लिए, रिपोर्ट एडिटर के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए तारीख की सीमा चुनने के फ़िल्टर पर क्लिक करें. यहां पहले से चुनी गई तारीख की सीमा के समूह में से चुनें या अपनी खुद की तारीख सीमा सेट करने के लिए पसंद के मुताबिक चुनें. आप दो अलग-अलग तारीख सीमा की तुलना करने वाली रिपोर्ट को भी देख सकते हैं. तारीख की सीमा चुनने के फ़िल्टर के निचले बाएं कोने में दिए गए 'तुलना करें' टॉगल पर क्लिक करें और तुलना करने के लिए दो तारीख सीमाएं चुनें.

सेगमेंट

अपनी रिपोर्ट में सेगमेंट उसी तरह लागू करें, जैसे आप अपने क्लाइंट खातों में करते हैं. रिपोर्ट देखते समय, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें और वह डेटा चुनें, जिसके आधार पर आप अपना डेटा अलग करना चाहते हैं, जैसे क्लिक वाला या डिवाइस.

खाते और कैंपेन

आप यह चुन सकते हैं कि आपकी रिपोर्ट आपके सभी ग्राहक खातों और कैंपेन या आपके चुने हुए खातों और कैंपेन का डेटा दिखाए.

सिर्फ़ खास खातों का डेटा दिखाने के लिए:

  1. रिपोर्ट एडिटर के ऊपरी दाएं कोने में “सभी खातों” के बगल में दिए गए पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन से चुनें कि आप खातों को खाता नाम से देखना चाहते हैं या खाता लेबल से.
  3. आप अपनी रिपोर्ट में जिन खातों को शामिल करना चाहते हैं, उन खातों के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा खाते चुनते हैं, तो आपको रिपोर्ट की एक झलक दिखाई देगी कि रिपोर्ट किस तरह दिखाई देगी और कुछ डेटा धूसर हो जाएगा. सभी चुने गए खातों का डेटा देखने के लिए, आपको रिपोर्ट डाउनलोड करनी होगी.

पंक्तियां और कॉलम

जब आप एक नई रिपोर्ट बनाते हैं, तो आपको तय करना होता है कि रिपोर्ट में कौन सा डेटा शामिल करना होगा. रिपोर्ट में पंक्तियां और कॉलम जोड़ने के लिए, टाइल को बाएं साइडबार से पेज के बीच में बने नीले क्षेत्र पर खींचें. टाइल नाम के बगल में दिए गए X पर क्लिक करके टाइल निकालें.

अगर आप इसके बजाय पूर्व-निर्मित पूर्वनिर्धारित रिपोर्टों में से किसी एक को खोलना चुनते हैं, तो उसमें डिफ़ॉल्ट पंक्तियों और कॉलम का अपना ही सेट होगा. किसी पहले से तय रिपोर्ट से कॉलम को उसी तरह जोड़ें या हटाएं जिस तरह आप उन रिपोर्ट के लिए करते हैं, जो आपने बनाई हैं.

जिन मानक कॉलम को आप रिपोर्ट में जोड़ सकते हैं, उनके साथ-साथ मैनेजर खातों के लिए ये कॉलम उपलब्ध हैं:

  • खाता: खाता बनाने वाले ने खाते का जो नाम डाला हो
  • ग्राहक आईडी: Google Ads खाते को असाइन किया गया ग्राहक आईडी
  • खाते पर लेबल: वे लेबल जो आपने खाता लेवल पर सेव किए हैं

फ़िल्टर

रिपोर्ट के जिस डेटा में आपकी सबसे ज़्यादा दिलचस्पी है, सिर्फ़ उसे ही शामिल करने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.

ज़रूरी जानकारी: रिपोर्ट पर "लेवल" फ़िल्टर लागू नहीं होते. उदाहरण के लिए, अगर "सीधे तौर पर जोड़ा गया" फ़िल्टर लागू किया जाता है, तो भी नतीजों में, सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए ग्राहक शामिल होंगे. "फ़िल्टर की गई कुल" लाइन में अब भी वे सभी खाते और कैंपेन शामिल हैं जो मैनेजर खाते से जुड़े हैं.
  1. पेज के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  2. फ़िल्टर विकल्प चुनें और अपना फ़िल्टर बनाएं.
    • सभी रिपोर्ट फ़िल्टर एक सूची से आइटम चुनने का विकल्प देते हैं.
    • कुछ रिपोर्ट फ़िल्टर आपको फ़िल्टर की शर्त तय करने का विकल्प भी देते हैं. जैसे, आप एक ऐसा रिपोर्ट फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, जो सिर्फ़ 1000 या ज़्यादा क्लिक पाने वाले विज्ञापनों को दिखाता है.
  3. अपना फ़िल्टर बनाने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें. 

आप अपनी रिपोर्ट का एकमुश्त ईमेल भेज सकते हैं या खुद को या कुछ समय के अंतर से आपके खाते की ऐक्सेस रखने वाले लोगों को रिपोर्ट ईमेल कर सकते हैं. ध्यान दें कि अगर आप रिपोर्ट को 'रिपोर्ट देखने की पहुंच वाले सभी खाता उपयोगकर्ता' के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आपके प्रबंधक खाते तक सिर्फ़ ईमेल पहुंच वाले उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट मिलेंगी. ईमेल से अपनी रिपोर्ट साझा करने का तरीका जानें.

अपनी सेव की गई रिपोर्ट में बदलाव करने का तरीका

रिपोर्ट बनाने के बाद, वह कब बनाई गई थी और किस उपयोगकर्ता ने बनाई थी जैसी जानकारी के साथ वह आपके 'रिपोर्ट पेज' में दिखाई देगी. रिपोर्ट के बगल में दिया आइकॉन दिखाता है कि आप रिपोर्ट में बदलाव कर सकते हैं. रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए रिपोर्ट एडिटर में जाकर 'रिपोर्ट' पर क्लिक करें. रिपोर्ट एडिटर की सहायता से अपनी रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाने के के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2591824021880759586
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false