एक साथ कई कीवर्ड में बदलाव करना

Google Ads Editor या Google Ads API जैसे टूल या 'बदलाव करें' मेन्यू का इस्तेमाल करके, अपने कीवर्ड में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं.

Google Ads Editor

आप अपना खाता मैनेज करने के लिए डाउनलोड किए जा सकने वाले मुफ़्त ऐप्लिकेशन Google Ads Editor का इस्तेमाल करके अपने कई कीवर्ड में एक साथ बदलाव कर सकते हैं. यह प्रक्रिया आसान है: अपना खाता डाउनलोड करें, अपने बदलाव करें, फिर बदलाव करने के बाद अपने बदले गए कैंपेन को अपलोड कर दें.

Google Ads API

आप Google Ads API (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) नामक टूल का उपयोग कर सकते हैं, जिसकी सहायता से डेवलपर सीधे Google Ads सर्वर से इंटरैक्ट करने वाले ऐप्लिकेशन बना सकते हैं. अगर आपका खाता बड़ा या पेचीदा है, तो इन ऐप्लिकेशन की मदद से आप अपना खाता ज़्यादा बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं.

'बदलाव करें' मेन्यू

आप एक बार में कई कीवर्ड में कई बदलाव करने के लिए, 'बदलाव करें' मेन्यू का इस्तेमाल करके समय बचा सकते हैं.

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. उन कीवर्ड वाले कैंपेन पर क्लिक करें जिनमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  4. वह कीवर्ड चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  5. बदलाव करें ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करके चुनें कि आप किस जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13496200297448187608
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false