आपके पास अपनी पसंद के ग्राहकों को अपने हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, सही कीवर्ड जोड़ने का विकल्प है.
इस लेख में सर्च, डिसप्ले, और वीडियो कैंपेन के लिए, अपने विज्ञापन ग्रुप में कीवर्ड जोड़ने का तरीका बताया गया है. Search Network कैंपेन के कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- सर्च कैंपेन में इस्तेमाल हुए कीवर्ड के लिए मैच टाइप चुनना
- सर्च कैंपेन में कीवर्ड जोड़ना
- डिसप्ले और वीडियो कैंपेन में कीवर्ड जोड़ना
सर्च कैंपेन में इस्तेमाल हुए कीवर्ड के लिए मैच टाइप चुनना
सर्च कैंपेन के विज्ञापन ग्रुप में कोई कीवर्ड जोड़ने के लिए, इनमें से किसी एक फ़ॉर्मैट में कीवर्ड डालें और पसंदीदा मैच टाइप चुनें.
- ब्रॉड मैच के लिए, बिना किसी फ़ॉर्मैट के कीवर्ड डालें. जैसे, महिलाओं की हैट
- फ़्रेज़ मैच के लिए, कोटेशन के साथ कीवर्ड डालें. जैसे, "महिलाओं की हैट"
- एग्ज़ैक्ट मैच के लिए, ब्रैकेट के साथ कीवर्ड डालें. जैसे, [महिलाओं की हैट]
ब्रॉड मैच को स्मार्ट बिडिंग के साथ इस्तेमाल करके, लक्ष्य हासिल करने के साथ-साथ, काम की क्वेरी की संख्या बढ़ाई जा सकती है. ब्रॉड मैच की मदद से, स्मार्ट बिडिंग वाले कैंपेन को बेहतर बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
आपके विज्ञापन ग्रुप में कीवर्ड जोड़ने का तरीका, आपके कैंपेन टाइप के आधार पर अलग-अलग होता है. अगर आपको नहीं पता कि आपका कैंपेन किस तरह का है, तो Google Ads में कैंपेन पेज के सबसे ऊपर देखें. आपको कैंपेन टाइप के साथ, कैंपेन की स्थिति और रोज़ का औसत बजट दिखेगा.
सर्च कैंपेन में कीवर्ड जोड़ना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- “विज्ञापन ग्रुप चुनें” विंडो में, अपने कैंपेन को नाम या कैंपेन आईडी की मदद से खोजें.
- कैंपेन चुनने के बाद, वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आपको अपने कीवर्ड जोड़ने हैं.
- इनमें से किसी भी तरीके से कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं:
- हर लाइन में एक कीवर्ड डालें या चिपकाएं. हर कीवर्ड के लिए, इनमें से किसी भी एक फ़ॉर्मैट को चुनें और उसके हिसाब से कीवर्ड जोड़ें:
- ब्रॉड मैच के लिए, बिना किसी फ़ॉर्मैट के कीवर्ड डालें. उदाहरण के लिए, महिलाओं की हैट.
- फ़्रेज़ मैच के लिए, कोटेशन के साथ कीवर्ड डालें. उदाहरण के लिए, "महिलाओं की हैट".
- एग्ज़ैक्ट मैच के लिए, ब्रैकेट के साथ कीवर्ड डालें. उदाहरण के लिए, [महिलाओं की हैट].
- कीवर्ड के आइडिया पाएं. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनने के बाद, आपको दाईं ओर, कीवर्ड के ऐसे आइडिया दिखेंगे जो आपके विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से सही हो सकते हैं. अगर आप चाहें, तो इससे जुड़ी कोई वेबसाइट और अपना प्रॉडक्ट या सेवा डालें. उन कीवर्ड के बगल में मौजूद प्लस के चिह्न पर क्लिक करें जिन्हें आपको अपने विज्ञापन ग्रुप में जोड़ना है. कीवर्ड जोड़ने के बाद मैच टाइप में बदलाव किया जा सकता है.
- हर लाइन में एक कीवर्ड डालें या चिपकाएं. हर कीवर्ड के लिए, इनमें से किसी भी एक फ़ॉर्मैट को चुनें और उसके हिसाब से कीवर्ड जोड़ें:
- सेव करें पर क्लिक करें.
डिसप्ले और वीडियो कैंपेन में कीवर्ड जोड़ना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
- “कॉन्टेंट” पेज पर, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड टैब पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- “विज्ञापन ग्रुप चुनें” विंडो में, अपने कैंपेन को नाम या कैंपेन आईडी की मदद से खोजें.
- कैंपेन चुनने के बाद, वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आपको अपने कीवर्ड जोड़ने हैं.
- इनमें से किसी भी तरीके से कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं:
- हर लाइन में एक कीवर्ड डालें या चिपकाएं.
- कीवर्ड के आइडिया पाएं. कोई विज्ञापन ग्रुप चुनने के बाद, आपको दाईं ओर, कीवर्ड के ऐसे आइडिया दिखेंगे जो आपके विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से सही हो सकते हैं. अगर आप चाहें, तो इससे जुड़ी कोई वेबसाइट और अपना प्रॉडक्ट या सेवा डालें. आपको जिन कीवर्ड को अपने विज्ञापन ग्रुप में जोड़ना है उनके बगल में मौजूद प्लस के चिह्न पर क्लिक करें.
- अपनी कीवर्ड सेटिंग के लिए “ऑडियंस” या “कॉन्टेंट” चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.