सूची अपलोड करने, सूची का साइज़ छोटा होने या सूची में डेटा कम होने जैसी कस्टमर मैच से जुड़ी समस्याएं हल करना

कस्टमर मैच की सुविधा इस्तेमाल करने के दौरान ये दो समस्याएं आम तौर पर आती हैं: अपलोड से जुड़ी समस्याएं और रिपोर्ट की गई कस्टमर मैच के लिए सूची का साइज़ छोटा होना. इन दोनों समस्याओं को डेटा फ़ाइल फ़ॉर्मैट करने के दौरान हुई किसी गड़बड़ी या गलत हैशिंग से जोड़ कर देखा जा सकता है.

इस लेख में गलत हैशिंग की समस्या से निपटने में मदद करने वाले हैशिंग टूल के अलावा कई और निर्देश दिए गए हैं. इनकी मदद से यह पक्का किया जा सकेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा मैचिंग के लिए आपकी फ़ाइल और फ़ाइल का डेटा ज़रूरी फ़ॉर्मैट में रहे. इसके अलावा, हम कम ट्रैफ़िक और सूची तैयार करने से जुड़ी समस्याओं की आम वजहों और उन्हें ठीक करने के तरीकों के बारे में भी बताएंगे.

शुरू करने से पहले

अपलोड की गई फ़ाइल में रिकॉर्ड की संख्या और Google Ads में दिखाई गई सूची के साइज़ में अंतर होने की वजह से अक्सर भ्रम पैदा हो जाता है.

कोई फ़ाइल अपलोड करने पर पहले आपके ग्राहक से जुड़े डेटा की पुष्टि की जाएगी. इससे यह पक्का किया जाएगा कि अपलोड करने के लिए इस फ़ाइल का फ़ॉर्मैट सही है या नहीं. पुष्टि और अपलोड पूरा होने के बाद, आपको बताया जाएगा कि ग्राहक से जुड़े आपके डेटा के कितने प्रतिशत हिस्से को मंज़ूरी मिली है, कितना हिस्सा सही से अपलोड किया गया है, और कितने प्रतिशत हिस्से का मैच Google खातों से किया जाएगा. मैचिंग प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, ग्राहक सूची का साइज़ दिखाने वाला कॉलम, ग्राहक से जुड़े डेटा की बकेट की गई उस संख्या को दिखाएगा जिसको सही से मैच किया गया था. Google, कस्टमर मैच के डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें, ज़रूरी नहीं है कि आपका अपलोड किया गया हर कस्टमर मैच रिकॉर्ड किसी सक्रिय Google खाते से जुड़ा हो. इसलिए, हो सकता है कि अपलोड किए गए रिकॉर्ड की संख्या, कस्टमर मैच की आपकी सूची के साइज़ के बराबर न हो. ज़रूरी शर्तें पूरी न होने की वजह यह हो सकता है कि सूचियों की अवधि 540 दिनों से ज़्यादा हो या पिछले 540 दिनों में अपलोड या अपडेट किए गए उपयोगकर्ताओं की संख्या कम हो.

अपलोड और सूची के छोटे साइज़ से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका

मंज़ूरी के लिए कस्टमर मैच के डेटा की फ़ाइलों को फ़ॉर्मैट करने से जुड़े चुनिंदा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. गलत हैशिंग के साथ-साथ गलत फ़ॉर्मैटिंग से अपलोड में गड़बड़ी हो सकती है या मैच किए गए रिकॉर्ड की संख्या कम हो सकती है.

नीचे दिए गए सभी आइटम की जांच करें, क्योंकि कोई भी आइटम, सूची के छोटे साइज़ की वजह बन सकता है. फ़ॉर्मैट से जुड़े अतिरिक्त दिशा-निर्देशों के लिए, ग्राहक सूची बनाएं लेख पढ़ें.

  1. फ़ाइलें CSV फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए.
  2. सबमिट की गई सभी फ़ाइलों में कम से कम 100 उपयोगकर्ता के रिकॉर्ड होने चाहिए.
  3. उपयोगकर्ता के एक रिकॉर्ड के लिए सभी आइडेंटिफ़ायर को कॉमा लगाकर अलग किया जाना चाहिए. अलग-अलग उपयोगकर्ता रिकॉर्ड को स्टैंडर्ड unix न्यूलाइन वर्ण \n या लाइन ब्रेक से अलग किया जाना चाहिए. उन्हें स्पेस या सेमीकोलन से अलग नहीं किया जा सकता.
  4. हेडर सिर्फ़ ये होने चाहिए: ईमेल, फ़ोन, नाम, सरनेम, देश,पिन कोड, और मोबाइल डिवाइस आईडी. अगर आपके पास किसी ग्राहक के एक से ज़्यादा ईमेल पते, डाक पते या फ़ोन नंबर हैं, तो आपकी फ़ाइल में एक से ज़्यादा “ईमेल”, “पिनकोड” या “फ़ोन नंबर” वाले कॉलम हो सकते हैं.
  5. सभी ईमेल पतों के डोमेन नेम डालें, जैसे कि gmail.com या hotmail.co.jp.
  6. नामों में प्रीफ़िक्स नहीं हो सकता (उदाहरण के लिए, श्री).
  7. डाक के पते मैच करने के लिए, यह पक्का करें कि आपकी डेटा फ़ाइल में “पहला नाम”, “आखिरी नाम”, “देश”, और “पिन कोड” कॉलम हेडर मौजूद हों.
  8. फ़ोन नंबर के साथ देश का कोड भी डालें.

इसके अलावा, अगर अपनी फ़ाइल अपलोड करने से पहले हैशिंग की जा रही है, तो:

  1. देश या पिन के कॉलम को हैश न करें.
  2. सभी वर्ण लोअरकेस में कर दें और ईमेल पते और नाम से पहले के, बाद के, और उनके बीच के सभी अतिरिक्त स्पेस हटा दें.
  3. उच्चारण चिह्नों वाले ईमेल Google खातों से मैच नहीं हो सकेंगे (उदाहरण के लिए: è, é, ê, और ë). हालांकि, “पहला नाम” और “उपनाम” फ़ील्ड में उच्चारण चिह्नों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  4. E.164 फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके फ़ोन नंबर फ़ॉर्मैट करें.

फ़ॉर्मैट करने की प्रक्रिया का उदाहरण

यहां पंक्तियों और कॉलम का इस्तेमाल करके सही फ़ाइल फ़ॉर्मैटिंग का एक उदाहरण दिया गया है, जिसमें हेडर पहली पंक्ति में ही होने चाहिए.

ईमेल ईमेल नाम उपनाम देश पिन फ़ोन
test@gmail.com test2@gmail.com रमेश कुमार us 94016  
test3@gmail.com   नईजांच जांच cn 101300 1 (234) 567-8910

यहां CSV फ़ाइल का इस्तेमाल करके, सही फ़ाइल फ़ॉर्मैटिंग का एक उदाहरण दिया गया है.

ईमेल, नाम, उपनाम, देश, पिन, फ़ोन
test@gmail.com,test2@gmail.com, john,smith, us, 94016, 1(234)567-8910
test3@gmail.com, newtest, test, cn, 101300, 101500,12354789

दोनों उदाहरण में, एक से ज़्यादा ईमेल और पिन कोड कॉलम/वैल्यू जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, हेडर अंग्रेज़ी में होने चाहिए.

क्या आपको ग्राहक मिलान सूचियों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं?

हमसे संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
17492451488776965805
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false