डिसप्ले कैंपेन के लिए, विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग सेट करना

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न सेटिंग की मदद से, ऐसे कॉन्टेंट के साथ डिसप्ले कैंपेन दिखाने से ऑप्ट आउट किया जा सकता है जो आपके ब्रैड के हिसाब से सही नहीं है. विज्ञापन न दिखाने के एक से ज़्यादा टाइप जोड़े जा सकते हैं और आपके विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप में चुने गए ऐसे किसी भी कॉन्टेंट से मैच नहीं होंगे जिसे आपने बाहर रखा है.

इस लेख में डिसप्ले कैंपेन के लिए, विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग सेट करने के तरीके के बारे में सिलसिलेवार निर्देश दिए गए हैं.

शुरू करने से पहले

अगर आपको विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग के बारे में जानकारी नहीं है या आपको नहीं पता कि आपके लिए कौनसी सेटिंग सही है, तो सबसे पहले विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

डिसप्ले कैंपेन बनाते समय, विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग सेट करना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  4. अपने कैंपेन के लिए एक लक्ष्य चुनें. अगर आपको कोई लक्ष्य पसंद नहीं आता है, तो बिना कोई लक्ष्य तय किए कैंपेन बनाएं चुनें.
  5. "कैंपेन टाइप" के लिए, डिसप्ले चुनें. अपना कैंपेन बनाने के लिए ज़रूरी जानकारी डालें.
  6. कैंपेन बनाने के “कैंपेन सेटिंग” सेक्शन में, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
  7. विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  8. ऐसे डिजिटल कॉन्टेंट लेबल, संवेदनशील कॉन्टेंट, और कॉन्टेंट टाइप चुनें जिन्हें कैंपेन से बाहर रखना है.
  9. अपना कैंपेन उसी तरह बनाएं जैसे आप आम तौर पर बनाते हैं.

डिसप्ले कैंपेन में बदलाव करते समय, विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग सेट करना

 

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट  ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. एक्सक्लूज़न पर क्लिक करें.
  5. "एक्सक्लूज़न" शब्द के दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग का टाइप चुनें. उदाहरण के लिए, “विषय”, “प्लेसमेंट” या “कीवर्ड”.
  7. आपको जिस वीडियो कैंपेन पर काम करना है उसके नाम पर क्लिक करें.
  8. ऐसे डिजिटल कॉन्टेंट लेबल, संवेदनशील कॉन्टेंट, और कॉन्टेंट टाइप चुनें जिन्हें कैंपेन से बाहर रखना है.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

खाते के लेवल पर, 'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग को सेट करना

खाते के लेवल पर, 'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग की मदद से, अपने विज्ञापनों को दिखने से रोका जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें कुछ ऐसी वेबसाइटों, वीडियो, चैनलों, और मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी दिखने से रोका जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिए सही नहीं हैं.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन न दिखाने की अपनी सेटिंग चुनें:
    • बाहर निकाले गए कॉन्टेंट पर क्लिक करें और संवेदनशील कॉन्टेंट की वे कैटगरी चुनें जिन्हें आप अपने खाते के सभी डिसप्ले कैंपेन से बाहर करना चाहते हैं.
    • बाहर किए गए टाइप और लेबल पर क्लिक करें. इसके बाद, वे कॉन्टेंट टाइप और डिजिटल कॉन्टेंट लेबल चुनें जिन्हें आप अपने खाते के सभी डिसप्ले कैंपेन से बाहर करना चाहते हैं.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1487722283622791504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false