खाता लेवल पर प्लेसमेंट बाहर रखना

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

Google Display Network और YouTube पर चुनिंदा पेजों, साइटों, और वीडियो में विज्ञापन दिखाने के लिए प्लेसमेंट चुने जा सकते हैं. इसी तरह से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं उन जगहों को प्लेसमेंट से बाहर रखा जा सकता है. खास तौर पर, ऐसी वेबसाइटों और डोमेन को बाहर रखा जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिहाज़ से सही न हों.

मार्च 2024 से, खाता लेवल पर बाहर रखे गए प्लेसमेंट, सर्च पार्टनर नेटवर्क पर भी लागू होंगे. इसके तहत, अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, खाता या मैनेजर खाता लेवल पर साइट एक्सक्लूज़न (वे साइटें छांटना जिन पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं) लागू करती है, तो सर्च पार्टनर नेटवर्क की वेबसाइटों पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. साथ ही, खाते के उन सभी कैंपेन पर इसका असर पड़ेगा जो सर्च पार्टनर नेटवर्क पर विज्ञापन दिखाते हैं. इनमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स, ऐप्लिकेशन, सर्च, शॉपिंग, और स्मार्ट कैंपेन शामिल हैं.

इस लेख में खाता-लेवल पर प्लेसमेंट बाहर रखने का तरीका बताया गया है. इससे Display Network, YouTube या सर्च पार्टनर नेटवर्क पर कुछ प्लेसमेंट पर विज्ञापन दिखाने से रोके जा सकते हैं. इसका असर, कैंपेन-लेवल की सभी प्लेसमेंट टारगेटिंग पर भी पड़ता है.

शुरू करने से पहले

यहां खाता लेवल पर प्लेसमेंट को बाहर रखने के बारे में अहम जानकारी दी गई है:

सबडोमेन

प्लेसमेंट को बाहर रखते समय, www. को शामिल न करें. इससे सबडोमेन, सबसाइटें, और सबपेज, प्लेसमेंट से बाहर हो जाएंगे. अगर example.com को बाहर रखा जाता है, तो store.example.com (सबडोमेन), example.com/store (सबसाइट), और example.com/store.html (सबपेज) प्लेसमेंट से अपने-आप बाहर हो जाएंगे. वहीं, अगर www. को शामिल करते हुए www.example.com को बाहर रखा जाता है, तो सबडोमेन, सबसाइटें, और सबपेज, प्लेसमेंट से बाहर नहीं होंगे. सबडोमेन, सबसाइटों, और सबपेजों के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सुविधा सर्च पार्टनर नेटवर्क पर काम नहीं करेगी.

देश के डोमेन

अलग-अलग देशों के डोमेन को बाहर रखने के लिए, उन्हें बाहर रखे गए प्लेसमेंट में अलग से शामिल करना होगा. उदाहरण के लिए, example.com और example.co.uk को बाहर रखने के लिए, दोनों को बाहर रखे गए प्लेसमेंट के तौर पर शामिल करना होगा.

बाहर रखे गए प्लेसमेंट से जुड़ी सीमाएं

हर खाते में, एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 20,000 और कुल 65,000 बाहर रखे गए प्लेसमेंट जोड़े जा सकते हैं. हर मैनेजर खाते में बाहर रखे गए प्लेसमेंट की ज़्यादा से ज़्यादा तीन सूचियां बनाई जा सकती हैं. हर सूची में, ज़्यादा से ज़्यादा 2,50,000 बाहर रखे गए प्लेसमेंट जोड़े जा सकते हैं.

ध्यान दें: Google डोमेन से जुड़े सभी यूआरएल, जैसे कि youtube.com और mail.google.com बाहर रखे गए प्लेसमेंट के तौर पर नहीं जोड़े जा सकते.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची पर क्लिक करें.
  5. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. + नई सूची पर क्लिक करें.
  7. ऐसा यूआरएल डालें या कॉन्टेंट खोजें जिस पर आपको विज्ञापन नहीं दिखाना है. इसमें "www." शामिल न करें. अगर आपके पास यूआरएल की सूची है, तो "एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालें" पर क्लिक करके, पूरी सूची वहां चिपकाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

खाता लेवल पर बदलावों को देखने के दौरान, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की पुष्टि की जा सकेगी. इसके लिए आपको "बदलाव का इतिहास" सेक्शन में जाना होगा. बाहर रखे गए प्लेसमेंट आम तौर पर 12 घंटों में लागू होते हैं.

ध्यान दें: खाता लेवल पर, YouTube TV चैनलों को कैंपेन से बाहर रखा जा सकता है. Google Ads के नीलामी वाले कैंपेन से YouTube TV चैनलों को बाहर रखने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1294109248837971554
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false