पेमेंट्स प्रोफ़ाइल (पहले इसे “बिलिंग ग्राहक” कहा जाता था) में ऐसे व्यक्ति या संगठन की जानकारी मौजूद होती है जो किसी Google Ads खाते से हुए खर्चों के लिए कानूनी तौर पर ज़िम्मेदार होता है.
इस प्रोफ़ाइल में संपर्क की जानकारी और पेमेंट के तरीकों के साथ-साथ पेमेंट की सेटिंग मौजूद होती हैं. इनके अलावा, खाते के इनवॉइस और अन्य दस्तावेज़ों पर दिखने वाला यूनीक नंबर वाला आईडी भी शामिल होता है.
एक पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल, कई Google Ads खातों और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.