स्मार्ट बिडिंग का मतलब है, बिडिंग की ऐसी रणनीतियां जो हर नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करती हैं. इस रणनीति को "ऑक्शन टाइम बिडिंग (नीलामी के समय बोली तय करना)" भी कहते हैं. टारगेट सीपीए, टारगेट आरओएएस, कन्वर्ज़न बढ़ाएं, और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं, ये सभी स्मार्ट बिडिंग की रणनीतियां हैं.
एआई (AI) की सुविधाओं के अलावा, स्मार्ट बिडिंग के तीन मुख्य फ़ायदे हैं:
- किसी व्यक्ति या एजेंसी की खास ज़रूरत के हिसाब से बोलियां तय करने के लिए बड़े पैमाने पर सिग्नल उपलब्ध होना. इनमें डिवाइस, जगह, दिन का समय, रीमार्केटिंग सूचियां, ब्राउज़र, भाषा वगैरह शामिल हैं. बोली लगाने से जुड़े सिग्नल के बारे में ज़्यादा जानें.
- कंट्रोल से जुड़ी सुविधाओं की मदद से आप परफ़ॉर्मेंस टारगेट सेट कर सकते हैं, ताकि बोली लगाने की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सके. साथ ही, आप इनके ज़रिए चुने गए एट्रिब्यूशन मॉडल के लिए सर्च बोलियों को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
- पारदर्शी रिपोर्टिंग और स्थिति अपडेट की मदद से आप पता कर सकते हैं कि स्मार्ट बोली लगाने की रणनीति आपके लिए कितनी अच्छी तरह से काम करती है. साथ ही, बोली लगाने की रणनीतियों की बाकी बारीकियों के बारे में भी जान सकते हैं.