बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के बारे में जानकारी

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें
हमने हाल ही में बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव किए हैं ताकि आपको अपना संदेश ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ज़्यादा समय मिले. अब आप ऐसा कर सकते हैं:
  • तीसरी हेडलाइन जोड़ें
  • दूसरा विवरण जोड़ें
  • हर विवरण के लिए अधिकतम 90 वर्णों का इस्तेमाल करें
बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन का एक उदाहरण यहां दिया गया है, जिसमें विकल्प के तौर पर तीसरी हेडलाइन और दूसरा ब्यौरा है:
व्यापक बीमा | सीमित बजट में अपनी सुरक्षा करें | आज ही अपना कोटेशन मुफ़्त में पाएं
विज्ञापन www.example.com/insurance
सस्ता और भरोसेमंद बीमा पाएं. सभी ऑनलाइन कोटेशन पर 10% की छूट. बस कुछ ही सेकंड में आसानी से बीमा योजनाओं की तुलना करें.

नए वैकल्पिक फ़ील्ड का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, अपने मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों में तीसरी हेडलाइन और दूसरा ब्यौरा जोड़कर देखें.

उदाहरण के लिए, अगर आप दो हेडलाइन इस्तेमाल करने वाले एक खुदरा दुकानदार हैं, जो आपके ब्रैंड का नाम और आधिकारिक साइट दिखाते हैं, तो आप शिपिंग की जानकारी, खास ऑफ़र का प्रचार या ग्राहकों को अपने प्रॉडक्ट या सेवा देने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन दिखाने वाली तीसरी हेडलाइन जोड़ सकते हैं.

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों की खास जानकारी

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन उन टेक्स्ट विज्ञापनों की तरह हैं जिनका इस्तेमाल आप कर रहे हैं, लेकिन उनमें कुछ खास अंतर हैं.

  1. बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में हेडलाइन के लिए तीन फ़ील्ड होते हैं. पहले दो हेडलाइन फ़ील्ड ज़रूरी हैं, जबकि तीसरा वैकल्पिक है. दूसरे हेडलाइन फ़ील्ड से आप अपने विज्ञापनों में दूसरे टेक्स्ट शामिल कर सकते हैं. आप हर हेडलाइन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्णों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेडलाइन एक-दूसरे के बगल में दिखेंगी और उन्हें एक वर्टिकल पाइप ("|") से अलग किया जाएगा. आपके संभावित ग्राहक के स्क्रीन साइज़ के आधार पर, वे दूसरी लाइन तक रैप हो सकती हैं. तीसरी हेडलाइन चौड़े मोबाइल डिवाइस पर ज़्यादा बार दिख सकती है.
  2. बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में दो ब्यौरे फ़ील्ड होते हैं. इनके हर हिस्से में 90 वर्ण होते हैं. इससे आपको अपने विज्ञापन की मैसेज सेवा पर ज़्यादा कंट्रोल मिलता है.
  3. आपके डिसप्ले यूआरएल का डोमेन, आखिरी यूआरएल डोमेन पर आधारित होता है. Google Ads आपके फ़ाइनल यूआरएल के डोमेन को, विज्ञापन में शामिल यूआरएल के तौर पर दिखाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपका फ़ाइनल यूआरएल www.example.com/outdoor/hiking/shoes है, तो आपके विज्ञापन में शामिल यूआरएल www.example.com के तौर पर दिखेगा.
  4. डिसप्ले यूआरएल में दो वैकल्पिक “पाथ" फ़ील्ड शामिल हो सकती हैं. आप अपने विज्ञापन में शामिल यूआरएल के साथ ज़्यादा से ज़्यादा दो नए वैकल्पिक “पाथ” फ़ील्ड जोड़ सकते हैं. ये फ़ील्ड, डिसप्ले यूआरएल में आपकी वेबसाइट के डोमेन के बाद जोड़ दिए जाते हैं. इसलिए, आप ऐसा टेक्स्ट जोड़ सकते हैं जिससे आपका विज्ञापन देखने वाले लोगों को यह जानने में मदद मिले कि विज्ञापन पर क्लिक करके वे किस पेज पर पहुंचेंगे. आप पाथ फ़ील्ड में जो टेक्स्ट डालते हैं उसका आपकी वेबसाइट के यूआरएल का हिस्सा होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इसे आपके लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मिलता-जुलता होना चाहिए. इसलिए, अगर आपका फ़ाइनल यूआरएल www.example.com/outdoor/hiking/shoes है, तो हो सकता है कि आप पाथ टेक्स्ट “Hiking” और “Shoes” रखना चाहें. इसलिए, आपके विज्ञापन का डिसप्ले यूआरएल www.example.com/Hiking/Shoes है.
  5. बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन मोबाइल के लिए सही होते हैं. जब आप बड़ा किया गया टेक्स्ट विज्ञापन बना रहे होते हैं, तो आपकी सुविधा के लिए विज्ञापन की झलक, डेस्कटॉप और मोबाइल फ़ॉर्मैट, दोनों में जनरेट होती है.

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन, Google Search Network और Google Display Network, दोनों के लिए उपलब्ध हैं. ऑटोमेटिक और मैन्युअल विज्ञापन एसेट भी, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के साथ पूरी तरह काम करते हैं. असरदार टेक्स्ट विज्ञापन लिखने के बारे में ज़्यादा जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन मोबाइल पर कैसे काम करते हैं?
बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन, मोबाइल डिवाइस के साथ-साथ सभी डिवाइसों पर शानदार दिखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इस सुविधा की वजह से, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए डिवाइस की प्राथमिकता सेटिंग काम नहीं करती. आपके विज्ञापन अलग-अलग डिवाइसों पर कितनी बार दिखें, इस पर ज़्यादा कंट्रोल के लिए, डिवाइस के हिसाब से बिड में बदलाव की सुविधा आज़माएं.
क्या बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन, Display Network कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं?

आप डिसप्ले कैंपेन में, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन नहीं बना सकते, लेकिन किसी मौजूदा कैंपेन को, सर्च कैंपेन से कॉपी कर सकते हैं.

आप डिसप्ले नेटवर्क कैंपेन में, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के बजाय रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कई तरह के फ़ॉर्मैट में दिख सकते हैं, जिसमें टेक्स्ट विज्ञापन भी शामिल हैं. इससे आप 'Google डिसप्ले नेटवर्क' के ऐप्लिकेशन और साइटों पर, लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंच सकते हैं. ज़्यादा जानें

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन फ़ील्ड की वर्ण सीमाएं क्या हैं?
बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों की हेडलाइन के हर फ़ील्ड में ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्ण हो सकते हैं. ब्यौरे की हर फ़ील्ड में 90 वर्ण हो सकते हैं और हर पाथ फ़ील्ड में ज़्यादा से ज़्यादा 15 वर्ण हो सकते हैं. कोरियन, जैपनीज़ या चाइनीज़ जैसी डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए, हर वर्ण को एक की जगह दो वर्ण गिना जाता है. टेक्स्ट विज्ञापन की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें
अगर फ़ाइनल यूआरएल का कोई सबडोमेन है, तो विज्ञापन में शामिल यूआरएल का क्या होगा?

ज़्यादातर मामलों में, अगर आपका फ़ाइनल यूआरएल एक सबडोमेन है, तो उसे आपके विज्ञापन में शामिल यूआरएल में जोड़ दिया जाएगा. बहुत ही कम मामलों में ऐसा नहीं होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका सबडोमेन ट्रेडमार्क किए गए शब्द का इस्तेमाल करता है, तो हो सकता है कि सबडोमेन आपके विज्ञापन में शामिल यूआरएल में नहीं जोड़ा जाए.

क्या विज्ञापन दिखने के दौरान, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन के सभी टेक्स्ट दिखेंगे?

आम तौर पर, जब आपका विज्ञापन दिखता है, तो उसमें हेडलाइन 1, हेडलाइन 2, और ब्यौरा 1 के फ़ील्ड में डाले गए सभी विज्ञापन टेक्स्ट होते हैं. तीसरी हेडलाइन और दूसरा ब्यौरा फ़ील्ड वैकल्पिक फ़ील्ड हैं, जो ज़रूरत के मुताबिक जगह होने पर दिख सकते हैं, लेकिन इनके हमेशा दिखने की गारंटी नहीं होती. कुछ मामलों में, Google Ads को आपके टेक्स्ट को छोटा करने की ज़रूरत पड़ती है. आम तौर पर, एलिप्सिस (“...”) का इस्तेमाल करने पर ऐसा होता है. उदाहरण के लिए:

  • अगर आप कॉल एसेट का इस्तेमाल करते हैं, तो “कॉल करें” बटन आपके विज्ञापन टेक्स्ट के कुछ हिस्से पर दिख सकता है.
  • अगर आपके विज्ञापन टेक्स्ट में, बार-बार संकरे वर्ण (जैसे “i”) के बजाय चौड़े वर्ण (जैसे कि “m”) का इस्तेमाल किया जाता है, तो कुछ ब्राउज़र साइज़ पर आपका हेडलाइन टेक्स्ट, उपलब्ध जगह की तुलना में ज़्यादा चौड़ा हो सकता है. ज़्यादातर लैटिन भाषाओं में, आप अपनी पूरी हेडलाइन की गिनती को कुल 33 वर्णों पर सीमित करके, इस समस्या से बच सकते हैं.
  • अगर आपके बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन Google Display Network पर प्रदर्शित होते हैं, तो हो सकता है कि कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट में “हेडलाइन 2” न दिखे.

अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज है जिसे आप हर विज्ञापन में दिखाना चाहते हैं (जैसे कि कानूनी खंडन), तो आपको उसे हेडलाइन 1, हेडलाइन 2 या ब्यौरा 1 में से किसी एक फ़ील्ड में रखना होगा.

क्या विज्ञापन की हेडलाइन अपने-आप लंबी दिखाने की सुविधा, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के साथ काम करेंगी?

विज्ञापन की हेडलाइन अपने-आप लंबी दिखाने की वजह से, विज्ञापन में शामिल यूआरएल और उसके कुछ हिस्से, हेडलाइन में अपने-आप बदल जाते हैं. साथ ही, जब वे काम के होते हैं, तो वे उन्हें डैश "-" से अलग कर देते हैं. ऐसा तब होता है, जब जगह की जानकारी अनुमति देती है. अपने-आप तैयार होने वाली एसेट और उन्हें हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों की मदद से, आपको एक से ज़्यादा हेडलाइन पाने के विकल्प मिलते हैं. इन हेडलाइन को एक वर्टिकल पाइप "|" से अलग किया जाता है. फ़िलहाल, वे विज्ञापनों की अपने-आप लंबी हेडलाइन दिखाने की सुविधा नहीं देते.

विज्ञापन में शामिल यूआरएल, फ़ाइनल यूआरएल, लैंडिंग पेज यूआरएल, और पाथ फ़ील्ड में क्या फ़र्क़ है?

आपका फ़ाइनल यूआरएल (या लैंडिंग पेज यूआरएल) उस पेज को दिखाता है जिस पर उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं. आपके विज्ञापन पर हेडलाइन के नीचे और ब्यौरे के ऊपर हरे रंग से दिखाया गया यूआरएल ही आपके विज्ञापन में शामिल यूआरएल है. यह आपके फ़ाइनल यूआरएल के डोमेन और विज्ञापन के पाथ फ़ील्ड में आपके जोड़े गए कॉन्टेंट को मिलाकर बनता है.

क्या बड़े किए गए कई टेक्स्ट विज्ञापन एक साथ बनाए जा सकते हैं और उनमें एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं?

एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा से आप एक बार में कई टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव कर सकते हैं. बदलाव करें मेन्यू में, आप कई विज्ञापनों को चुनकर उन्हें दिखने से रोक सकते हैं, चालू कर सकते हैं या हटा सकते हैं.

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, स्प्रेडशीट के ज़रिए एक साथ कई विज्ञापन अपलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है. एक साथ कई विज्ञापन अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें

Google Ads Editor का इस्तेमाल करना

आप Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, बड़े किए गए कई टेक्स्ट विज्ञापन एक साथ बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. Google Ads Editor के बारे में ज़्यादा जानें

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन बनाने या उनमें बदलाव करने में हुई गड़बड़ी को कैसे ठीक किया जा सकता है?

अगर आपको विज्ञापन सेव करते समय कोई गड़बड़ी का मैसेज मिला है, तो आम तौर पर इसका मतलब होता है कि विज्ञापन में टेक्स्ट को एक या ज़्यादा Google Ads नीतियों के मुताबिक बनाने के लिए बदला जाना चाहिए. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं:

  • हर फ़ील्ड के लिए सही वर्ण सीमा का इस्तेमाल करें
  • देखें कि विराम चिह्न और प्रतीक सही तरह से इस्तेमाल किए गए हों
  • पक्का करें कि आपके विज्ञापन टेक्स्ट की स्पेलिंग (वर्तनी) या व्याकरण गलत न हो

Google Ads की संपादकीय नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
349001857988568986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false