खाते के बजट का इस्तेमाल, विज्ञापन देने वाले वे लोग या कंपनियां करती हैं जो महीने के इनवॉइस के हिसाब से पेमेंट करती हैं. पहले इन्हें बजट ऑर्डर कहा जाता था. खाते का बजट तय करते समय, वह रकम चुननी होती है जो आपको किसी निश्चित समयावधि के दौरान खर्च करनी है. इससे कैंपेन के रोज़ के औसत बजट के साथ-साथ, लागत को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, कोई एजेंसी किसी क्लाइंट के खाते से हर महीने खर्च करने के लिए, एक खास रकम तय कर सकती है. वह कैंपेन के रोज़ के औसत बजट के साथ ही, खाते का बजट भी तय कर सकती है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि महीने की लागत, उस खाते के तय बजट से ज़्यादा न हो जाए.
रकम के पहले, हरे रंग का + (प्लस का निशान) या लाल रंग का - (माइनस का निशान)कभी-कभी, आपके खाते का बजट, हरे रंग के + (प्लस का निशान) या लाल रंग के - (माइनस का निशान) के साथ दिख सकता है. उनका मतलब यहां बताया गया है.
हरे रंग का + (प्लस का निशान)
कोई रकम, दो स्थितियों में हरे रंग के + (प्लस का निशान) के साथ दिख सकती है: आपके खाते में कोई क्रेडिट अडजस्टमेंट होने पर या हमें अमान्य क्लिक की जानकारी मिलने पर. अमान्य क्लिक के लिए आपको पैसे नहीं चुकाने होंगे. दोनों मामलों में हरे रंग के + (प्लस का निशान) के बाद दिखाई गई रकम, आपके पास खर्च के लिए उपलब्ध अतिरिक्त बजट है, जो क्रेडिट अडजस्टमेंट को ऑफ़सेट करता है.
हमारा सिस्टम, इस बात का हिसाब लगाता है कि आपके बजट की कितनी रकम, अमान्य क्लिक पर खर्च हुई थी. आपसे अमान्य क्लिक के पैसे नहीं लिए जाएंगे, इसलिए हमारा सिस्टम उन पर खर्च हुई रकम को वापस आपके बजट में जोड़ देगा. इस तरह, आपकी उतनी ही रकम खर्च होगी जितनी आपने तय की थी.
लाल - (माइनस का निशान)
लाल - (माइनस का निशान) के बाद, वह रकम दिखती है जिसे अभी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. आम तौर पर ऐसा तब होता है जब आपने हाल ही में मौजूदा बजट बढ़ाया हो और वह अब तक पूरी तरह से प्रोसेस न हुआ हो. बजट की यह स्थिति कुछ समय तक दिखती है. उपलब्ध बजट लाइन में नया बजट जुड़ते ही यह हट जाती है.
कैंपेन का रोज़ का औसत बजट और आपके खाते का बजट
किसी खाते का बजट, उसमें मौजूद सभी कैंपेन के लिए खर्च की सीमा तय करता है. अगर खाते का पूरा बजट, सभी कैंपेन के खत्म होने की तारीख से पहले ही खर्च हो जाता है, तो खाते से चलने वाले सभी विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे. खाते के बजट से यह तय नहीं किया जा सकता कि आपके सभी कैंपेन के लिए तय की गई अवधि में, कितनी रकम खर्च की जाए. इसके लिए, आपको कैंपेन का रोज़ का औसत बजट तय करना होगा.
उदाहरण
मान लें कि आपके Google Ads खाते में दो कैंपेन हैं. आपने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए, खाते का बजट 1,000 डॉलर तय किया है. अगर आपके खाते से, 30 अप्रैल से पहले ही 1,000 डॉलर खर्च हो जाते हैं, तो आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे. वे तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक खाते में अगला बजट सेट नहीं कर दिया जाता.
अगर आपको यह पक्का करना है कि 1,000 डॉलर की रकम पूरे 30 दिन चले, तो कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट तय करना होगा. इसके लिए सबसे पहले, यह तय करें कि हर कैंपेन पर कितना खर्च करना है. इस मामले में, मान लें कि आपको एक महीने के अंदर कैंपेन #1 पर 750 डॉलर और कैंपेन #2 पर 250 डॉलर खर्च करने हैं. दोनों कैंपेन में बजट बांटने के बाद, रकम को 30 (महीने के दिन) से भाग देकर अपना रोज़ का औसत बजट देखें:
- $750/30 = $25
- $250/30 = $8.33
इस हिसाब से, #1 कैंपेन के लिए 25 डॉलर और #2 कैंपेन के लिए 8.33 डॉलर रोज़ का औसत बजट तय किया जा सकता है.
ध्यान रखें
- खाता बजट कॉलम में, बजट के लिए अनुरोध की गई या स्वीकार की गई कुल रकम दिखती है. अगर बजट असीमित है, मतलब आपके सभी Google Ads कैंपेन में खर्च के लिए किसी निश्चित रकम की सीमा तय नहीं है, लेकिन हर एक कैंपेन में रोज़ का औसत बजट तय है, तो आपको कॉलम में असीमित दिखेगा.
- % खर्च कॉलम में, कुल बजट में से अब तक खर्च हुई कुल रकम दिखती है. यह संख्या, बजट कॉलम में दिखने वाली रकम से ज़्यादा भी हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपके बजट में कोई क्रेडिट आ जाए, तो ऐसा हो सकता है. आपको खर्च हुई रकम के नीचे दिखेगा कि उपलब्ध बजट में से कितने प्रतिशत रकम खर्च हुई है.
अन्य विज्ञापन सेवाओं के लिए शुल्क
आपको जल्द ही, Google Ads प्लैटफ़ॉर्म से अन्य विज्ञापन सेवाएं देखने की सुविधा मिल सकती है. जैसे, समय के हिसाब से YouTube पर विज्ञापन रिज़र्वेशन कैंपेन. इसमें सीपीएच (हर घंटे की लागत) और सीपीडी (हर दिन की लागत) के साथ-साथ अन्य फ़ैक्टर भी शामिल हैं.
ये विज्ञापन सेवाएं, आपके Google Ads खाते के बजट से न तो मैनेज की जाती हैं और न ही इसमें इनका खर्च शामिल होता है. इन्हें मैनेज करने में आने वाला खर्च, आपके खाते के बजट से नहीं काटा जाएगा. इस खर्च की जानकारी, आपके इनवॉइस में अलग से एक पेज पर दिखेगी. यह पेज, आपके बजट से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं होगा. खाते की खास जानकारी देने वाले पेज पर अतिरिक्त लाइनें शामिल होंगी. इनमें खाते के बजट के नाम के बिना ही, अन्य विज्ञापन सेवाओं पर हुए खर्च की जानकारी मौजूद होगी.
हालांकि, ये शुल्क आपके खाते के बजट से अलग हैं, लेकिन आपको अपने Google Ads कैंपेन और इन अन्य विज्ञापन सेवाओं के लिए एक ही इनवॉइस मिलेगा, जिसमें सारी जानकारी होगी.