रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले साइज़ के बारे में जानकारी

अगर आप पहली बार डिसप्ले विज्ञापन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ विज्ञापन साइज़ के डाइमेंशन के बारे में नहीं जानते हों. इस लेख में अलग-अलग साइज़ के विज्ञापनों के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करने के लिए चुन सकते हैं.

डिसप्ले कैंपेन विज्ञापन दो तरह के होते हैं: रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) और स्टैटिक इमेज वाले विज्ञापन.

इमेज वाले विज्ञापन

स्टैटिक इमेज वाले विज्ञापनों में, आपकी तरफ़ से उपलब्ध कराई गई इमेज के साथ विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ये विज्ञापन, विज्ञापन स्लॉट के मुताबिक नहीं चलते और न ही परफ़ॉर्मेंस के आधार पर इनमें बदलाव होता है. इनमें वे मूल इमेज शामिल होती हैं जिन्हें आपने उपलब्ध कराया था.

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन)

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, प्रदर्शन नेटवर्क के लिए डिफ़ॉल्ट विज्ञापन प्रकार हैं. इन विज्ञापनों में, किसी भी उपलब्ध विज्ञापन स्पेस के आधार पर अपने-आप साइज़, रूप और फ़ॉर्मैट बदल जाते हैं. परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए ये विज्ञापन एसेट में बदलाव करते हैं.

इन विज्ञापनों को बनाने के लिए हेडलाइन, लोगो, इमेज, और ब्यौरे के साथ अलग-अलग विज्ञापन एसेट को एक ही क्रिएटिव में अपलोड करें. इसमें, आप किसी खास तरह की कई एसेट अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद, Google आपके विज्ञापन बनाएगा और उन्हें Display Network पर दिखाएगा. साथ ही, इंप्रेशन के समय विज्ञापनों की बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए उन्हें ऑप्टिमाइज़ भी करेगा.

Responsive Display Ads

अगर आप रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं, तो इन विज्ञापनों की क्रिएटिव जांच और ऑप्टिमाइज़ेशन का काम Google करता है. इससे आप विज्ञापन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस कर सकते हैं. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने का तरीका जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10204723638820842839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false