लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए Google Analytics सेट अप करना

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर उपयोगकर्ता जब क्लिक करते हैं, तब वे आपके लोकल स्टोरफ़्रंट पर पहुंचते हैं. यह Google का होस्ट किया गया पेज है. इस पेज पर, किसी उपयोगकर्ता के आस-पास मौजूद स्टोर में उपलब्ध आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं. लोकल स्टोरफ़्रंट आपकी कंपनी से जुड़ी अहम जानकारी को हाइलाइट करता है. इसमें, ब्रैंड लोगो, स्टोर का पता, और कारोबार के खुले होने का समय वगैरह शामिल है.

अपने लोकल स्टोरफ़्रंट पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को समझने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल करें. Analytics की मदद से, ऑनलाइन व्यवहार का आकलन किया जा सकता है. जैसे, दिशा-निर्देश पाने या आपके स्टोर को कॉल करने के लिए उपयोगकर्ताओं से मिले पेज व्यू या क्लिक का आकलन.


Google Analytics सेट अप करना

यहां Google Analytics का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका बताया गया है. नीचे दिए गए चरणों को पूरा करने के बाद, आपको अपने लोकल स्टोरफ़्रंट से जुड़ा डेटा मिल सकता है.

ध्यान दें: लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए Google Analytics, फ़िलहाल मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के साथ काम नहीं करता.

पहला चरण: Google Analytics के लिए सेट अप चुनना

ऐसा करने के दो तरीके हैं:

पहले चरण में अपनी पसंद का तरीका चुनने के बाद, Google लोकल स्टोरफ़्रंट प्रॉपर्टी के लिए नीचे दी गई सेटिंग चुनें:

  • खाते का नाम और वेबसाइट का नाम: दोनों फ़ील्ड के लिए आसान शब्दों में जानकारी दें, जैसे कि खाते और वेबसाइट के लिए "Google लोकल स्टोरफ़्रंट".
  • वेबसाइट का यूआरएल: अपने देश के हिसाब से Google डोमेन डालें. जैसे, अमेरिका के खातों के लिए www.google.com डालें.
  • उद्योग की कैटगरी: ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शॉपिंग चुनें.
  • रिपोर्टिंग का समय क्षेत्र: सही विकल्प चुनें और ट्रैकिंग आईडी पाएं पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: Google लोकल स्टोरफ़्रंट प्रॉपर्टी बनाना

अगर आपको Google लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए एक नई प्रॉपर्टी सेट अप करनी है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. एडमिन टैब चुनें.
  2. "खाता" कॉलम में ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, वह खाता चुनें जिसमें प्रॉपर्टी जोड़नी है. अगर आपके कई खाते हैं, तो सही खाते को खोजने के लिए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
  3. "प्रॉपर्टी" कॉलम के ड्रॉपडाउन मेन्यू में, नई प्रॉपर्टी बनाएं चुनें. अगर आपके पास इस खाते में बदलाव करने की अनुमति नहीं है, तो आपको "नई प्रॉपर्टी बनाएं" विकल्प नहीं दिखेगा. देखें कि आपने "खाता" कॉलम में सही खाता चुना हो.

तीसरा चरण: चालू करने के लिए नया ट्रैकिंग आईडी (UA-xxxxxx-xx or G-xxxxxxxxxx) सबमिट करना

नया ट्रैकिंग आईडी बनाने के बाद अपना खाता रजिस्टर करने के लिए, लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए Google Analytics फ़ॉर्म को पूरा भरें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, Google आपको पुष्टि का ईमेल भेजेगा.

चौथा चरण: अपना रिपोर्टिंग डैशबोर्ड सेट अप करना

  1. "रिपोर्टिंग" सेटिंग में, डैशबोर्ड पर क्लिक करें. इसके बाद, + नया डैशबोर्ड पर क्लिक करें.
  2. गैलरी से इंपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, "लोकल स्टोरफ़्रंट" ढूंढें और इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  3. "वेबसाइट का सभी डेटा" डिफ़ॉल्ट सेटिंग को अनदेखा करें और बनाएं पर क्लिक करें.

अगर आपको रीमार्केटिंग के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू करनी है, तो एडमिन सेटिंग पर जाएं और "प्रॉपर्टी" कॉलम में मौजूद, ट्रैकिंग जानकारी पर क्लिक करें. Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी रिपोर्ट का विश्लेषण करना

Google Analytics की रिपोर्ट से, आपको इस बारे में अहम जानकारी मिलती है कि उपयोगकर्ता आपके लोकल स्टोरफ़्रंट से किस तरह से जुड़ते हैं. इस जानकारी की मदद से, लोकल ऑडियंस को बेहतर ढंग से कैप्चर करने के लिए कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

मिले-जुले डेटा पॉइंट

मिले-जुले डेटा पॉइंट के ज़रिए लोकल स्टोरफ़्रंट उपयोगकर्ताओं से मिली अहम जानकारी में से, ज़्यादा फ़ायदेमंद जानकारी को अलग करने के लिए, Google Analytics की रिपोर्ट इस्तेमाल करें.

यहां तीन स्थितियों की मदद से यह बताया गया है कि मिले-जुले डेटा पॉइंट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है:

डेटा पॉइंट अहम जानकारी कार्रवाई
भौगोलिक + इवेंट जगह की जानकारी का डेटा जिसमें "निर्देश के लिए क्लिक करें" या "कॉल करने के लिए क्लिक करें" इवेंट भी शामिल हैं इन-स्टोर विज़िट और स्थानीय खरीदारी की आदतों का अनुमान
इवेंट + डिवाइस आपकी साइट को ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया गया डिवाइस. उदाहरण के लिए, डेस्कटॉप बनाम मोबाइल लोकल इन्वेंट्री विज्ञापन के बेहतर प्लेसमेंट के लिए, डिवाइस के हिसाब से Google Ads की बोली की वैल्यू को बढ़ाएं
दिन का समय + इवेंट हर घंटे का ब्रेकडाउन डेटा जिसमें क्लिक करने से जुड़े इवेंट और सेशन भी शामिल हैं रोज़ की खरीदारी के रुझानों के आधार पर बोली में बदलाव करें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14847434047571483350
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false