ऐसे कैंपेन का ग्रुप, जिनके प्रदर्शन का मापदंड एक ही होता है. कैंपेन ग्रुप से, मिलते-जुलते लक्ष्यों वाले कई कैंपेन की पूरी परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने में मदद मिलती है.
- किसी कैंपेन ग्रुप के सभी कैंपेन के लिए, संख्या के तौर पर जो लक्ष्य तय किए गए हैं उनके आधार पर परफ़ॉर्मेंस टारगेट सेट करें.
- कैंपेन ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें, ताकि आपको यह पता चल सके कि परफ़ॉर्मेंस टारगेट हासिल करने की दिशा में काम हो रहा है या नहीं. अगर पता चलता है कि टारगेट पूरा नहीं होगा, तो कैंपेन की सेटिंग को अडजस्ट करने के बारे में सोचें.
- सर्च, शॉपिंग, डिसप्ले या वीडियो कैंपेन को मिलाकर, कैंपेन ग्रुप बनाए जा सकते हैं.
- किसी कैंपेन को एक बार में सिर्फ़ एक कैंपेन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. एक कैंपेन को कई कैंपेन ग्रुप में शामिल नहीं किया जा सकता.
- किसी कैंपेन को कैंपेन ग्रुप में शामिल करना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है, ज़रूरी नहीं है कि हर कैंपेन को किसी कैंपेन ग्रुप में शामिल किया जाए.
- किसी कैंपेन को कैंपेन ग्रुप से हटाने पर, उसका परफ़ॉर्मेंस डेटा भी हट जाता है.
- कैंपेन पर क्लिक करके, कैंपेन ग्रुप बनाएं, देखें, और उनमें बदलाव करें.