डैशबोर्ड की मदद से, अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस के सभी आंकड़ों की समीक्षा एक ही जगह पर की जा सकती है.
अपनी पसंद के मुताबिक डैशबोर्ड बनाए जा सकते हैं. इनमें एक ही जगह से सभी स्कोरकार्ड, डेटा को चार्ट के तौर दिखाने वाली रिपोर्ट, टेबल फ़ॉर्मैट वाली रिपोर्ट या नोट को ऐक्सेस किया जा सकता है. डैशबोर्ड की मदद से, अपने लिए सबसे काम का डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इस डेटा से आपको अपने कारोबार से जुड़ी समस्याओं और कारोबार बढ़ाने के मौकों के बारे में जल्दी पता चल जाता है.
डैशबोर्ड बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें व्यवस्थित करना आसान है. कौनसा डेटा शामिल किया जाए और उसे किस फ़ॉर्मैट में देखा जाए, इसका पूरा कंट्रोल आपके पास होता है. अपने खाते के डेटा को ज़्यादा कारगर तरीके से व्यवस्थित या ग्रुप करने के लिए, सिर्फ़ एक रिपोर्ट के बजाय डैशबोर्ड का इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान है. साथ मिलकर काम करने के लिए, डैशबोर्ड को आसानी से शेयर और डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, उनमें टिप्पणी भी की जा सकती है.
डैशबोर्ड की सुविधाएं
डैशबोर्ड की ये सुविधाएं, सभी Google Ads खातों के लिए उपलब्ध हैं:
- Google Ads खाते के ऊपर मौजूद "रिपोर्ट" मेन्यू में डैशबोर्ड तुरंत और आसानी से मिल जाते हैं.
- अपने डैशबोर्ड का दायरा तय करने के लिए, खाता पिकर विजेट का इस्तेमाल करें. तारीख चुनने वाले टूल के बगल में मौजूद बार मेन्यू में, "सभी खाते" या खास खाते चुनने का विकल्प होता है. "सभी खाते" आपके डैशबोर्ड में चुने गए खातों की संख्या दिखाते हैं. उदाहरण के लिए, "3 खाते".
निर्देश
डैशबोर्ड बनाने का तरीका
नया डैशबोर्ड बनाने के लिए:
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- डैशबोर्ड पर क्लिक करें.
- नया डैशबोर्ड बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें. किसी मौजूदा डैशबोर्ड को चुनने के लिए, सूची में शामिल किसी डैशबोर्ड पर क्लिक करें. इसके बाद, अगले पेज पर बदलाव करें पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड कार्ड जोड़ने और उनमें बदलाव करने का तरीका
डैशबोर्ड में तीन तरह के कार्ड (अलग-अलग डेटा का जानकारी कार्ड) होते हैं: स्कोरकार्ड, रिपोर्ट, और नोट. हर कार्ड आपकी पसंद की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक दिखाता है. कार्ड डालने के बाद, उसके किनारे खींचकर उसका साइज़ बदला जा सकता है या पूरे कार्ड को खींचकर, डैशबोर्ड में दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. विंडो के साइज़ के हिसाब से, आपके डैशबोर्ड का साइज़ अपने-आप बदल जाएगा.
स्कोरकार्ड जोड़ने का तरीका
स्कोरकार्ड का इस्तेमाल करके, मेट्रिक को बारीकी से देखा जा सकता है. साथ ही, मेट्रिक की तुलना की जा सकती है और यह भी देखा जा सकता है कि कितने प्रतिशत बदलाव हुआ.
स्कोरकार्ड डालने के लिए:
- डैशबोर्ड में, अपने खाते के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद स्कोरकार्ड आइकॉन पर क्लिक करें.
- अपने चार्ट और टेबल के लिए, "शीर्षक" और "ब्यौरा" (ज़रूरी नहीं) डालें.
- वे मेट्रिक चुनें जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं. साथ ही, उनके लिए समयसीमा चुनकर, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद का फ़िल्टर जोड़ें.
- आप स्कोरकार्ड में दिखने वाले डेटा को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड में स्पार्कलाइन चार्ट, बदलाव का %, और कुल बदलाव जोड़ने के लिए, हर बॉक्स को चुनें.
- जोड़ें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट जोड़ने का तरीका
आप रिपोर्ट बटन का इस्तेमाल करके, सेव की गई मौजूदा रिपोर्ट जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, अपने डैशबोर्ड में रिपोर्ट एडिटर की मदद से टेबल या चार्ट के तौर पर नई रिपोर्ट बना सकते हैं. रिपोर्ट एडिटर की मदद से, आप लाइन, कॉलम, बार, स्कैटर या पाई रिपोर्ट बना सकते हैं. साथ ही, आप इन्हें अपने डैशबोर्ड पर जोड़ भी सकते हैं. मूल रिपोर्ट में बदलाव किए बिना हर कार्ड में बदलाव किए जा सकते हैं. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
नई रिपोर्ट डालने का तरीका:
- डैशबोर्ड में, अपने खाते के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट आइकॉन पर क्लिक करें .
- पॉप-अप मेन्यू में, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
- आपको 'रिपोर्ट एडिटर' पर ले जाया जाएगा. यहां आपके पास टेबल या चार्ट बनाने का विकल्प होता है. ज़्यादा जानें
- काम पूरा होने के बाद, डैशबोर्ड में जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्ट को कोई नाम दें और सेव करें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: पहली बार स्टार्टर डैशबोर्ड पर जाने के बाद, आपको "इस फ़ॉर्मैट में सेव करें" चुनना होगा.
- "ब्यौरा" डालें और जोड़ें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
सेव की गई रिपोर्ट जोड़ने का तरीका:
- रिपोर्ट आइकॉन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, सेव की गई कोई टेबल या चार्ट चुनें.
- जोड़ें पर क्लिक करें.
नोट जोड़ने का तरीका
कार्ड जोड़ने के बाद, आप अभी-अभी बनाए गए डैशबोर्ड में कुछ खास जानकारी देने के लिए, एक नोट जोड़ सकते हैं. ऐसा करना तब ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है, जब दूसरों से अपने डैशबोर्ड की समीक्षा करवाने के लिए, आपको डैशबोर्ड, शेयर या डाउनलोड करना हो.
नोट डालने के लिए, डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद नोट आइकॉन पर क्लिक करें. नोट लिखें और जोड़ें पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड लेवल की तारीख की सीमाएं असाइन और अपडेट करने का तरीका
तारीख वाला फ़िल्टर और अन्य फ़िल्टर, डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर मौजूद होते हैं. इन फ़िल्टर को पूरे डैशबोर्ड पर या बदलाव मोड में जाकर, अलग-अलग कार्ड पर लागू किया जा सकता है. तारीख का फ़िल्टर, डैशबोर्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद होता है. तारीख पर क्लिक करने पर, पसंद के मुताबिक तारीख की सीमाएं चुनने के लिए, मेन्यू बड़ा हो जाएगा.
ड्रॉपडाउन मेन्यू में, लागू किए गए और डिफ़ॉल्ट, दोनों फ़िल्टर दिखाने के लिए फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करें. फ़िल्टर चुनने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें. इसके बाद फ़िल्टर, डैशबोर्ड के सबसे ऊपर वाले बार में “फ़िल्टर” के बगल में दिखेगा.
रिपोर्ट को डाउनलोड या शेयर करने का तरीका
अपने डैशबोर्ड शेयर करना
डैशबोर्ड उन सभी लोगों को दिखते हैं जिनके पास आपके Google Ads खाते का ऐक्सेस है. यह उन लोगों को नहीं दिखते जिनके पास ईमेल-ओनली ऐक्सेस है. रिपोर्ट, ईमेल से भी भेजी जा सकती है.
डैशबोर्ड शेयर करने का तरीका:
- डैशबोर्ड में बदलाव का काम पूरा करके, सेव करें पर क्लिक करें.
- डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद, ईमेल शेड्यूल करें आइकॉन पर क्लिक करें.
- उन लोगों के ईमेल पते डालें जिनके साथ आप डैशबोर्ड शेयर करना चाहते हैं.
- नोट जोड़ें (ज़रूरी नहीं).
- चुनें कि आप डैशबोर्ड को कितनी बार शेयर करना चाहते हैं.
- शेयर करें पर क्लिक करें.
Google Ads खाते का ऐक्सेस देने या उसे हटाने का तरीका जानें
डाउनलोड करना
डैशबोर्ड डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें. आपका पूरा डैशबोर्ड, PDF (.pdf) फ़ाइल के रूप में डाउनलोड होगा.