पांच मोबाइल विज्ञापन कार्यनीतियां

Google.com पर आधी से अधिक खोजें मोबाइल खोज से की जाती है और कई विज्ञापनदाताओं का अधिकांश ट्रैफ़िक मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहे लोगों से आता है.

लेकिन आपके ग्राहक आपकी वेबसाइट खोजने के लिए सिर्फ़ अपने फ़ोन का ही उपयोग नहीं कर रहे हैं. मोबाइल विज्ञापन से कॉल, ऐप्लिकेशन डाउनलोड, मोबाइल साइट विज़िट आदि किए जा सकते हैं. कोई मोबाइल वेबसाइट बनाने से ले कर, क्लिक-टू-कॉल की गिनती करने तक, ये संसाधन चलते-फिरते ग्राहकों को कैप्चर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं.

1. मोबाइल के अनुकूल वेबसाइट से प्रारंभ करें

सबसे पहले, आपके पास एक मोबाइल के अनुकूल वेबसाइट होनी चाहिए. अपनी वेबसाइट के लिए मोबाइल गति का परीक्षण करें और अपने विशिष्ट व्यावसायिक लक्ष्यों के लिए प्रतिक्रियाशील डिज़ाइन टिप्स देखें.
एक प्रभावशाली मोबाइल साइट बनाएंअपनी साइट का परीक्षण करें

2. अपने मोबाइल विज्ञापन बनाएं

आप सोच रहे होंगे कि मैं 'मोबाइल' विज्ञापन कैसे लिखूं? मोबाइल विज्ञापनों के लिए आप कई विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों के बीच चुनाव कर सकते हैं. सबसे सामान्य प्रकार के विज्ञापन टेक्स्ट विज्ञापन होते हैं, जिन्हें मोबाइल डिवाइस पर दिखाए जाने के लिए अनुकूलित किया जाता है, लेकिन और भी प्रकार हैं.
मोबाइल विज्ञापनों के बारे में | विज्ञापनों को मोबाइल खोजों के अनुकूल बनाएं

3. मोबाइल के लिए लक्ष्यीकरण सेट करें

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके मोबाइल अभियान और विज्ञापन, मोबाइल डिवाइस पर लोगों को दिखाई दे रहे हैं, मोबाइल-विशिष्ट लक्ष्यीकरण जोड़ें. खोज नेटवर्क के लिए ऐसे कीवर्ड ढूंढें जिनके कारण मोबाइल डिवाइस का उपयोग कर रहे लोगों की सहभागिता प्राप्त हुई.
अपने लिए मोबाइल पर पहले उपयोग किए जाने वाले कीवर्ड ढूंढेंमोबाइल ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाना 

4. मोबाइल डिवाइस के लिए ज़्यादा ऊंची बोली लगाएं

मोबाइल डिवाइस पर इंप्रेशन के लिए अपने आप ऊंची बोली लगाने के लिए मोबाइल बोली समायोजन सेट अप करें. इस तरह आपके विज्ञापनों की मोबाइल डिवाइस पर प्रदर्शित होने की अधिक संभावना होगी.
प्रोफ़ेशनल की तरह बोली लगाएं: मोबाइल बोली समायोजन | एक मोबाइल बोली समायोजन सेट करें

5. सूक्ष्म-क्षणों का अधिकतम लाभ उठाएं

जब आपके अभियान को चलते हुए कुछ समय बीत जाए, तो हो सकता है आप अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का तरीका जानना चाहें. इन संसाधनों की सहायता से आप अपने व्यावसायिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और अपने अभियान अनुकूलित कर सकते हैं. 
सूक्ष्म-क्षणों का परिचय | प्रभावी मोबाइल विज्ञापन बनाएं: Google की सर्वोत्तम प्रक्रियाएं



अतिरिक्त संसाधन

मोबाइल के अनुकूल वेबसाइट

मोबाइल विज्ञापन

अपना मोबाइल लक्ष्यीकरण सेट अप करें 

मोबाइल डिवाइस के लिए ज़्यादा ऊंची बोली लगाएं

सूक्ष्म-क्षणों का अधिकतम लाभ उठाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4947330219652769298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false