विज्ञापन शेड्यूल बनाना

विज्ञापन शेड्यूल करने की सुविधा से आप तय समय पर अपने विज्ञापन दिखा सकते हैं या बोलियों में बदलाव कर सकते हैं. आप अपने खाते के हर कैंपेन के लिए, एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा छह विज्ञापन शेड्यूल बना सकते हैं.

इस लेख में विज्ञापन के लिए शेड्यूल बनाने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में +ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन शेड्यूल पर क्लिक करें.
  3. पेंसिल आइकॉनबदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह कैंपेन चुनें जिसके लिए आप विज्ञापन शेड्यूल बनाना चाहते हैं.
  4. खास दिन और समय चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें. आपको अपने बदलाव "विज्ञापन शेड्यूल" पेज पर दिखेंगे.

ध्यान रखें

  • विज्ञापन शेड्यूल आपके खाते के समय क्षेत्र के आधार पर सेट किए जाते हैं. इसलिए, आपको अपना विज्ञापन शेड्यूल, टारगेट किए जा रहे ग्राहकों के समय क्षेत्र के बीच के फ़र्क़ के हिसाब से तय करना चाहिए. अपने समय क्षेत्र के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर आप किसी विज्ञापन को एक दिन के आखिरी हिस्से से अगले दिन के कुछ हिस्से तक चलाना चाहते हैं, तो आपको हर दिन के लिए विज्ञापन शेड्यूल बनाना होगा. उदाहरण के लिए, सोमवार को रात 11:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक विज्ञापन चलाने के लिए:
    • अगर आप 12 घंटे के फ़ॉर्मैट वाली घड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सोमवार के लिए आपका विज्ञापन शेड्यूल रात 11:00 से 12:00 बजे तक होना चाहिए. वहीं, मंगलवार को विज्ञापन शेड्यूल देर रात 12:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक होना चाहिए.
    • अगर आप 24 घंटे के फ़ॉर्मैट वाली घड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सोमवार के लिए आपका विज्ञापन शेड्यूल 23:00 से 0:00 बजे तक होना चाहिए. वहीं, मंगलवार को विज्ञापन शेड्यूल 0:00 बजे से 7:00 बजे तक होना चाहिए.

अपने विज्ञापन शेड्यूल की समीक्षा करने का तरीका

जब आप विज्ञापन शेड्यूल बनाते हैं, तो आपके विज्ञापन सिर्फ़ आपके तय किए हुए समय में ही दिखते हैं. आपका विज्ञापन उन तारीख और समय पर नहीं दिखेगा जो आपके विज्ञापन शेड्यूल में शामिल नहीं हैं. पक्का करें कि आपके विज्ञापन शेड्यूल में वे सभी दिन और समय शामिल हों जिन पर आप अपना विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. विज्ञापन शेड्यूल की समीक्षा करने का तरीका:

  1. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में +ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन शेड्यूल पर क्लिक करें.
  2. टेबल से कोई कैंपेन चुनकर आप उसका विज्ञापन शेड्यूल, परफ़ॉर्मेंस, और शेड्यूल किए गए समय के दौरान उसकी कीमत देख सकते हैं.
  3. आपको एक चार्ट दिखेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि आपके कैंपेन के विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए. डिफ़ॉल्ट रूप से, इस चार्ट में दिखाया जाएगा कि आपके विज्ञापनों को कितने क्लिक मिले हैं.
    • अपने कैंपेन के इंप्रेशन, सीटीआर, औसत सीपीसी या कीमत जैसी मेट्रिक देखने के लिए, आप ऊपर दाएं कोने में मौजूद "क्लिक" ड्रॉप-डाउन से अपनी पसंद की मेट्रिक चुन सकते हैं.
  4. "दिन और घंटे", "दिन" या "घंटे" के हिसाब से अपने विज्ञापन शेड्यूल और परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा करने के लिए सबटैब चुनें.

विज्ञापन शेड्यूल में बदलाव करने का तरीका

  1. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में +ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन शेड्यूल पर क्लिक करें.
  2. टेबल से, एक कैंपेन चुनें.
  3. अपने विज्ञापन शेड्यूल में बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • किसी समयावधि को हटाने के लिए, उस समयावधि पर माउस घुमाएं और “x” पर क्लिक करें.
    • तारीख और समय बदलने के लिए, उन तारीख या समय पर क्लिक करें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं और नई तारीख या समय चुनें.
    • अपने विज्ञापन शेड्यूल में नई तारीख और समय जोड़ने के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7185595075837276969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false