स्टोर में होने वाली बिक्री

स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने से आपको यह पता चलता है कि आपके Google विज्ञापनों से इंटरैक्ट करने के बाद, ग्राहकों ने कितनी बार ऑफ़लाइन खरीदारी की और खरीदारी की अनुमानित वैल्यू क्या है. आपको स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े ट्रांज़ैक्शन की गिनती की रिपोर्टिंग और डाइनैमिक वैल्यू रिपोर्टिंग, दोनों के फ़ायदे मिल सकते हैं. स्टोर में हुई बिक्री की डाइनैमिक रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को अपने-आप मेज़र करने वाली सेवा के लिए ऑप्ट इन करें. सेवा को डिज़ाइन करने के लिए Google Opinion Reward ऐप्लिकेशन और थर्ड पार्टी पार्टनर के एक करोड़ उपयोगकर्ताओं के बीच किए गए सर्वे और उनसे मिले डेटा का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, डाइनैमिक रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए, पहले पक्ष के अपने डेटा की निजता बनाए रखते हुए उसे सुरक्षित तरीके से अपलोड भी किया जा सकता है. इसकी मदद से, आपके विज्ञापनों की सही वैल्यू को समझा जा सकता है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि ऑफ़लाइन ट्रांज़ैक्शन और रेवेन्यू में इन विज्ञापनों का क्या योगदान है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, खुदरा दुकानदारों, रेस्टोरेंट, और वाहन संबंधित OEM या रीजनल डीलर ग्रुप के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सुविधा उपलब्ध है.

स्टोर में होने वाली बिक्री को मेज़र करने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2020000034067043195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false