Google Ads में ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति मौजूद है. यह बिड करने के लिए एआई (AI) का इस्तेमाल करती है, ताकि आपको अपने बजट में ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकें. इसे टारगेट सीपीए बिडिंग की रणनीति कहते हैं. 'टारगेट सीपीए' का इस्तेमाल करने के लिए आप हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट सेट करते हैं. फिर, इसकी मदद से आपकी बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की बिड ऑप्टिमाइज़ हो जाती हैं.
ध्यान दें: आप विज्ञापन समूह के लेवल पर अलग-अलग टारगेट सीपीए या टारगेट आरओएएस बोलियां सेट कर सकते हैं. हालांकि, अब बोलियां लगाने की रणनीति को पोर्टफ़ोलियो के लेवल पर कंट्रोल किया जाएगा.
शुरू करने से पहले
अगर आपने टारगेट सीपीए बोली लगाने की रणनीति सेट अप नहीं की है, तो पहले टारगेट सीपीए बोली लगाने के बारे में पढ़ें.
निर्देश
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- ऐसा विज्ञापन समूह ढूंढे जो 'टारगेट सीपीए बोली लगाने' की रणनीति का इस्तेमाल करता है.
- “टारगेट सीपीए” कॉलम में संख्या पर क्लिक करें.
- दिखाई देने वाले संवाद में, अपने मनचाहे विज्ञापन समूह का 'टारगेट सीपीए' डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.