अगर आपने Google Ads खाते में कोई कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाया है, तो आपको वेबसाइट में जोड़ने के लिए एक Google टैग मिलेगा. जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करके, वेबसाइट पर जाता है और वहां आपके हिसाब से खरीदारी या साइन अप करने जैसे काम की कोई कार्रवाई करता है, तब यह टैग उस कार्रवाई को ट्रैक करता है.
इस लेख में, वेबसाइट में टैग को जोड़ने का तरीका बताया गया है. शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के निर्देशों का पालन किया हो.
ये निर्देश, सिर्फ़ उन कन्वर्ज़न के लिए हैं जो आपकी वेबसाइट पर होते हैं. कन्वर्ज़न ट्रैक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के दो तरीके हैं:
कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना | Google टैग सेट अप करना |
शुरू करने से पहले
अपनी वेबसाइट में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग जोड़ने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:
- Google Ads खाते में कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं. कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने और अपना कन्वर्ज़न टैग पाने के लिए, वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- आपको अपनी वेबसाइट में बदलाव करना आना चाहिए. आपके या आपके वेब डेवलपर के पास, वेबसाइट के कोड में टैग जोड़ने की जानकारी होनी चाहिए.
- अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न पेज की पहचान करें. इस लेख में यह बताया गया है कि जब कोई व्यक्ति कन्वर्ज़न पूरा करके आपकी वेबसाइट के एक नए पेज पर पहुंचता है, तो उसे कैसे ट्रैक किया जाता है. उदाहरण के लिए, यह नया पेज "आपके ऑर्डर के लिए धन्यवाद" हो सकता है, जो ग्राहक को खरीदारी के बाद दिखता है. इसके अलावा, अगर आपको किसी लिंक या बटन पर हुए क्लिक ट्रैक करने हों, तो वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
निर्देश
Google टैग का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना
- अपनी वेबसाइट के उस पेज का एचटीएमएल खोलें जिस पर खरीदार, कन्वर्ज़न पूरा करने के बाद पहुंचते हैं—उदाहरण के लिए, "आपके ऑर्डर के लिए धन्यवाद" पेज. इसे कन्वर्ज़न पेज कहा जाता है.
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड को पेज के हेड टैग (
<head></head>
) के बीच चिपकाएं: सबसे पहले, अपना Google टैग, फिर पेज पर लागू होने वाला कोई भी इवेंट स्निपेट डालें. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो अपना टैग बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन करें. - अपने वेबपेज में किए गए बदलावों को सेव करें.
यहां एक सामान्य वेबपेज का एचटीएमएल दिया गया है:
<html>
<head>
<title>Sample HTML File</title>
Paste your Google tag here.
Paste your event snippet(s) here.
</head>
<body>
</body>
</html>
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग जोड़ने के बाद यह पेज, यहां दिए गए पेज जैसा दिखेगा. यह सिर्फ़ नमूना है—यह कोड आपकी वेबसाइट पर काम नहीं करेगा:
<html>
<head>
<title>Sample HTML File</title>
<!-- Google tag (gtag.js) - Google Ads: 123456789 -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('js', new Date());
gtag('config', 'TAG_ID');
</script>
<!-- Event snippet for Example conversion page -->
<script>
gtag('event', 'conversion', {'send_to': 'AW-123456789/AbC-D_efG-h12_34-567',
'value': 1.0,
'currency': 'USD'
});
</script>
</head>
<body></body>
</html>
ध्यान दें: किसी खास ट्रांज़ैक्शन की कन्वर्ज़न वैल्यू ट्रैक करना
अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करते समय "हर कन्वर्ज़न के लिए अलग वैल्यू इस्तेमाल करें" चुनने पर, हर ट्रांज़ैक्शन की वैल्यू ट्रैक की जा सकती है. इसके लिए, इन निर्देशों का पालन करके अपने टैग में बदलाव करें.
अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग की जांच करना
यह पक्का करने के लिए कि आपका कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल है और कन्वर्ज़न को सही तरीके से ट्रैक कर रहा है, या आपको लगता है कि टैग में शायद कोई समस्या है, तो:
अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग की जांच करने के लिए, यहाँ दिया गया तरीका अपनाएं.
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ऐक्शन टेबल में, वह कन्वर्ज़न कार्रवाई खोजें जो आपको देखना है. इसके बाद, इसी लाइन में मौजूद 'ट्रैकिंग स्टेटस' कॉलम देखें.
- अगर आपके कन्वर्ज़न टैग के स्टेटस में कोई समस्या है, तो कन्वर्ज़न ट्रैकिंग स्टेटस से जुड़ी समस्या हल करना पर जाएं.
- अगर आपके कन्वर्ज़न टैग में कोई समस्या है, तो:
- Google टैग के लिए, Google Tag Assistant को डाउनलोड करके निर्देशों का पालन करें.
- Google Tag Manager के लिए, समस्याएं हल करने के सुझाव देने वाला लेख पढ़ें.
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें