किसी विज्ञापन या ऐसेट की समीक्षा का स्टेटस देखना

विज्ञापन या ऐसेट बनाने के बाद, “स्टेटस” कॉलम में यह देखा जा सकता है कि उसकी समीक्षा हुई है या नहीं. ज़्यादातर विज्ञापनों या ऐसेट की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों या ऐसेट के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए, उनमें ज़्यादा समय लग सकता है. अगर आपका विज्ञापन एक कामकाजी दिन से ज़्यादा समय तक 'समीक्षा में है', तो विज्ञापन का स्टेटस देखें. Google के पास विज्ञापन या ऐसेट की समीक्षाओं को प्राथमिकता देने का अधिकार है, ताकि सिस्टम की कार्रवाइयां अच्छी तरह से चलती रहें.

इस लेख में, स्टेटस को देखने का तरीका और हर स्टेटस का मतलब बताया गया है.

किसी विज्ञापन या एसेट की समीक्षा की स्थिति देखना (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है)

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

किसी विज्ञापन या ऐसेट का स्टेटस देखने के लिए:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. विज्ञापनों का स्टेटस देखने के लिए, विज्ञापन पेज पर जाएं. वहां आपको विज्ञापनों की सूची दिखेगी. ऐसेट का स्टेटस देखने के लिए, ऐसेट पेज पर जाएं.
  3. किसी विज्ञापन या ऐसेट का स्टेटस देखने के लिए, “स्टेटस” कॉलम देखें. हर स्टेटस पर कर्सर घुमाने पर, आपको उसके बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी.

किसी खास नीति के बारे में ज़्यादा जानकारी या रोके गए किसी विज्ञापन का स्टेटस देखने के लिए, टेबल में "नीति के बारे में ज़्यादा जानकारी" चालू करें.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. रुके हुए विज्ञापन का स्टेटस देखने के लिए, विज्ञापन पेज पर जाएं. वहां आपको विज्ञापनों की सूची दिखेगी. ऐसेट का स्टेटस देखने के लिए, ऐसेट पेज पर जाएं.
  3. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. टेबल व्यू में, असोसिएशन पर क्लिक करें.
  5. "एट्रिब्यूट" सेक्शन में, "नीति के बारे में ज़्यादा जानकारी" के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

नीति की ज़्यादा जानकारी वाले कॉलम से यह पता चलता है कि अस्वीकार किया गया कोई विज्ञापन क्यों नहीं दिखाया जाता. साथ ही, इस बात की भी जानकारी मिलती है कि "मंज़ूरी दी गई (सीमित)" स्टेटस वाला कोई विज्ञापन, आखिर कुछ ऑडियंस को ही क्यों दिखता है.

Google Ads के वेब यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में, नीति की ज़्यादा जानकारी तैयार मिलती है. Google Ads में स्मार्ट मोड का इस्तेमाल कर रहे एडवर्टाइज़र, नीति की पूरी जानकारी के लिए कृपया एक्सपर्ट मोड का इस्तेमाल करें (ज़्यादा जानें). अगर किसी दूसरे प्रॉडक्ट, जैसे कि Google Ads Editor, Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन, और तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाए जाते हैं, तो Google Ads वेब यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) पर जाएं. यहां आपको नीति से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी.

हर स्थिति के बारे में जानकारी

आपके किसी विज्ञापन या ऐसेट को मंज़ूरी मिलने से पहले और उसकी समीक्षा होने के बाद, दोनों ही मामलों में आपको एक स्टेटस दिखेगा.

समीक्षा से पहले, आपके विज्ञापन का यह स्टेटस होगा:

  • समीक्षा में है: विज्ञापन की समीक्षा की जा रही है. अगर हमें लगता है कि यह हमारी नीतियों के मुताबिक है, तो उसे मंज़ूरी मिल सकती है. आम तौर पर, समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है.

समीक्षा के बाद, आपका विज्ञापन दिखाया जा सकता है, बशर्ते उसकी स्थिति इनमें से कोई एक हो:

  • मंज़ूरी दी गई: Google Ads की नीतियों के मुताबिक होने की वजह से, सभी ऑडियंस को विज्ञापन दिखाया जा सकता है.
  • मंज़ूरी दी गई (सीमित): विज्ञापन दिखाया जा सकता है. हालांकि, नीति की पाबंदियों की वजह से हो सकता है कि इसे कुछ स्थितियों में न दिखाया जाए. जैसे, विज्ञापन में ट्रेडमार्क का इस्तेमाल या जुए से जुड़ा कॉन्टेंट होने पर.
  • मंज़ूरी दी गई (सभी जगहों के लिए सीमित है): नीति की पाबंदियों और टारगेटिंग सेटिंग की वजह से, टारगेट वाली जगहों में विज्ञापन नहीं दिखाया जा सकता. हालांकि, आपकी टारगेट वाली जगहों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाया जा सकता है.
  • दिखाया जा रहा है: वीडियो विज्ञापन को YouTube पर दिखाने की मंज़ूरी दी गई है.

समीक्षा के बाद, अगर ऐसेट का स्टेटस इनमें से कोई एक है, तो वह दिखाई जा सकती है:

  • मंज़ूरी दी गई: ऐसेट, Google Ads की नीतियों के मुताबिक है. इसलिए, इसे सभी दर्शकों को दिखाया जा सकता है.
  • मंज़ूरी दी गई (सीमित): ऐसेट दिखाई जा सकती है. हालांकि, नीति की पाबंदियों की वजह से हो सकता है कि यह कुछ स्थितियों में न दिखे. जैसे, विज्ञापन में ट्रेडमार्क का इस्तेमाल या जुए से जुड़ा कॉन्टेंट होने पर.

अगर आपको लगता है कि ऐसेट को नीति की पाबंदी के तहत, गलती से लेबल किया गया है और उसे मंज़ूरी दी गई (सीमित) के स्टेटस के तहत नहीं दिखाना चाहिए, तो कृपया यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.

समीक्षा के बाद, अगर आपके विज्ञापन का स्टेटस इनमें से कोई एक है, तो उसे नहीं दिखाया जा सकता:

  • अस्वीकार किया गया: विज्ञापन नहीं दिखाया जा सकता, क्योंकि इसका कॉन्टेंट या डेस्टिनेशन, Google Ads की नीति के मुताबिक नहीं है. अगर किसी विज्ञापन को अस्वीकार कर दिया गया है, तो उसे इंप्रेशन नहीं मिलेंगे. अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  • मंज़ूरी नहीं दी गई: विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा, क्योंकि कैंपेन रोका या हटाया गया है. यह भी हो सकता है कि कैंपेन खत्म हो गया हो या इसे अभी मंज़ूरी न मिली हो. इसके अलावा, विज्ञापन तब भी नहीं दिखता, जब विज्ञापन ग्रुप रोका गया, हटाया गया या अधूरा हो.

आपके विज्ञापन की दूसरी स्थिति भी हो सकती है, जैसे कि रोका गया, खत्म, और मंज़ूरी बाकी. ये स्थितियां, विज्ञापन की समीक्षा से नहीं जुड़ी होतीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15610029969804448837
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false