शॉपिंग कैंपेन के लिए ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने-आप बोली की सुविधा) के बारे में जानकारी

इस लेख में स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के बारे में बताया गया है. Google Ads की एआई सुविधा का बेहतर इस्तेमाल करने और सभी Google प्रॉपर्टीज़ पर विज्ञापन दिखाने के लिए, स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के बजाय बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करें.

शॉपिंग के लिए अपने-आप बोली लगाने की रणनीतियों की मदद से आप विज्ञापनों पर किए जाने वाले खर्च को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. ये रणनीतियां बेहतर एआई का इस्तेमाल करके आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखती हैं और हर नीलामी में एक बिड सेट करती हैं, ताकि आप अपने लक्ष्य हासिल कर सकें.

इस लेख में शॉपिंग कैंपेन के लिए उपलब्ध अलग-अलग तरह की अपने-आप बोली लगाने की रणनीतियों की जानकारी दी गई है. साथ ही, अपने लिए सही रणनीति चुनने का तरीका भी बताया गया है.

फ़ायदे

  • आप ऊंचे स्तर के लक्ष्यों पर ध्यान दे सकते हैं और स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा को अपने लिए सही बोली सेट करने की अनुमति दे सकते हैं. चाहे आपका लक्ष्य अपनी साइट पर आने वालों की संख्या बढ़ाना हो या फिर अपने कारोबार से ज़्यादा आय हासिल करना, ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने-आप बोली की सुविधा) की मदद से अब आप हर उत्पाद के ग्रुप के लिए सही बोली सेट करने पर कम और अपने कैंपेन की पूरी परफ़ॉर्मेंस पर ज़्यादा ध्यान लगा सकते हैं.
  • आपके कैंपेन की अब तक की पूरी परफ़ॉर्मेंस और आने वाले समय के लिए तय किए गए लक्ष्यों पर हमेशा ध्यान दिया जाता है. बस परफ़ॉर्मेंस के उन लक्ष्यों को डालें जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं और अपने-आप बोली लगाने की रणनीति आपके कैंपेन के पुराने क्लिक या कन्वर्ज़न डेटा को ध्यान में रखकर वास्तविक समय में काम करने लगेगी.

उदाहरण

मान लीजिए कि आप जूतों की श्रेणी के लिए अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं और 225 रुपये मूल्य की हर बिक्री के लिए 45 रुपये खर्च करना चाहते हैं. सबसे पहले, आप हर उस बिक्री के एक कन्वर्ज़न की रिपोर्ट करने के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करते हैं जहां मान, कुल कीमत होता है. फिर आप जूतों के कैंपेन के लिए अपने-आप बोली लगाने की एक रणनीति सेट अप करते हैं. आपकी चुनी हुई अपने-आप बोली लगाने की रणनीति विज्ञापन लागत पर मुनाफ़े को टारगेट करने वाली 'बोली रणनीति' (आरओएएस) है और आप लक्ष्य मान को 500% पर सेट कर देते हैं. अब आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बोली कैसे लगाई जाए, यह अनुमान लगाने की ज़रूरत नहीं है. बोली लगाने की रणनीति, हर नीलामी में आपके हर उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस को ध्यान में रखकर, आपके लिए बोली लगाएगी और लक्ष्य हासिल करने में आपकी मदद करेगी.

उदाहरण

मान लीजिए कि आप अपनी वेबसाइट पर उत्पाद दिखाने वाले पेजों पर होने वाले क्लिक की संख्या बढ़ाना चाहते हैं और आपने 2250 रुपये का रोज़ का औसत बजट सेट किया है. आप अपने कैंपेन पर एक अपने-आप बोली लगाने की रणनीति सेट अप करते हैं. अपने-आप बोली लगाने की रणनीति के तौर पर आप 'क्लिक बढ़ाएं' को चुनते हैं. साथ ही, अपना बजट 2250 रुपये पर सेट करते हैं. अब बोली लगाने की रणनीति आपके लिए बोली लगाएगी और आपके बजट के मुताबिक ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक पाने में आपकी मदद करेगी.

शॉपिंग कैंपेन के लिए अपने-आप बोली लगाने की अलग-अलग रणनीतियां

लक्ष्य अपने-आप बोली लगाने की रणनीति इसे कहां लागू करें

अपने बजट में ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक पाएं.

साइट पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ाएं.

खर्च की तय सीमा को बनाए रखते हुए, कम ट्रैफ़िक वाले उत्पादों पर क्लिक की संख्या बढ़ाएं.

सिर्फ़ स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के लिए उपलब्ध.

क्लिक बढ़ाने से जुड़ी रणनीति बिड को सेट करती है. इन बिड की मदद से आप अपनी चुनी हुई, खर्च की जाने वाली टारगेट रकम में ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक पा सकते हैं.

कन्वर्ज़न की ज़रूरत नहीं होती.

शॉपिंग कैंपेन के लिए 'क्लिक बढ़ाएं' रणनीति सेट अप करने का तरीका जानें.

कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप

विज्ञापन लागत पर मुनाफ़े को टारगेट करने वाली 'बोली रणनीति' (आरओएएस) से ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न मान पाएं. आपके टारगेट आरओएएस से यह पता चलता है कि आप Google Ads पर खर्च किए जाने वाले हर रुपये के बदले कितनी आय पाना चाहते हैं.

विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट (आरओएएस), आपके चुने हुए विज्ञापन खर्च पर औसत रिटर्न को पूरा करते हुए, आपकी कन्वर्ज़न वैल्यू को बढ़ाने के लिए आपकी बिड सेट करता है.

कन्वर्ज़न की ज़रूरत होती है.

शॉपिंग कैंपेन के लिए टारगेट आरओएएस सेट अप करने का तरीका जानें.

कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2492762314990819608
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false