डिफ़ॉल्ट रूप से, शॉपिंग कैंपेन आपकी ऑनलाइन वेबसाइट से बेचे जाने वाले उत्पादों के विज्ञापन दिखाते हैं. अगर आप अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करते हैं, तो आप बेचे जाने वाले उत्पादों का ऑनलाइन, स्थानीय रूप से या दोनों चैनल के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं.
इस लेख में आपके शॉपिंग कैंपेन के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को चालू करने और अपनी स्थानीय इन्वेंट्री के परफ़ॉर्मेंस की निगरानी करने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
अपने कैंपेन को स्थानीय इन्वेंट्री के प्रचार में सेट अप करने के लिए, आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन को पूरी तरह लागू करना होगा. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो शुरू करने के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें..
अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट चालू करना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- कैंपेन के बगल में मौजूद, सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- “शॉपिंग कैंपेन की सेटिंग” में, अतिरिक्त सेटिंग पर क्लिक करें.
- स्थानीय प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
- "स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन चालू करें" बॉक्स को चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अपनी स्थानीय इन्वेंट्री प्रदर्शित करें
आपने Google को जो इन्वेंट्री सबमिट की है उसके आधार पर आपके प्रॉडक्ट अलग-अलग तरीकों से विज्ञापनों में दिख सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होगा कि शॉपिंग कैंपेन में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली इन्वेंट्री के लिए किस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना है.
सिर्फ़ ऑनलाइन इन्वेंट्री | मल्टीचैनल इन्वेंट्री | केवल स्थानीय इन्वेंट्री | |
---|---|---|---|
जब खरीदार आपके स्टोर स्थान के पास है | शॉपिंग विज्ञापन | स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन | स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन |
जब खरीदार आपके स्टोर स्थान के पास नहीं है | शॉपिंग विज्ञापन | शॉपिंग विज्ञापन | - |
स्थानीय चैनल के प्रदर्शन की निगरानी करें
अगर आप स्थानीय उत्पादों का फ़ीड इस्तेमाल करके दुकानों में बिकने वाले उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, तो आप अपनी रिपोर्ट को क्लिक प्रकार, चैनल या चैनल विशिष्टता के अनुसार बांटकर अपने स्थानीय शॉपिंग चैनल की कैंपेन या विज्ञापन समूह स्तर की प्रदर्शन रिपोर्ट देख सकते हैं.
क्लिक प्रकार के आधार पर विभाजित करें
अगर आप अपनी रिपोर्ट को क्लिक प्रकार के आधार पर विभाजित करते हैं तो हम आपको यहां बताए गए 4 अलग-अलग क्लिक प्रकारों के लिए डेटा दिखाएंगे:
क्लिक प्रकार का नाम | इसका क्या मतलब है |
---|---|
शॉपिंग - उत्पाद - ऑनलाइन | किसी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करें, जहां ऑनलाइन उत्पाद दिखाया गया था |
शॉपिंग - उत्पाद - स्थानीय | किसी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करें जहां स्थानीय प्रॉडक्ट को दिखाया गया था |
शॉपिंग - प्रॉडक्ट - मल्टीचैनल स्थानीय* | दो लिंक वाले विज्ञापन के स्थानीय हिस्से पर क्लिक करें - इनमें से एक लिंक स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए और दूसरा ऑनलाइन प्रॉडक्ट के लिए होता है |
शॉपिंग - प्रॉडक्ट- मल्टीचैनल ऑनलाइन* | दो लिंक वाले विज्ञापन के ऑनलाइन हिस्से पर क्लिक करें - इनमें से एक लिंक स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए और दूसरा ऑनलाइन प्रॉडक्ट के लिए होता है |
* यह क्लिक प्रकार अब दिखाया नहीं जाता. हालांकि, आप इसे अपने ऐतिहासिक रिपोर्टिंग में देखेंगे.
यहां आपका परफ़ॉर्मेंस डेटा देखने का तरीका बताया गया है:
- Google Ads में, अपनी दिलचस्पी वाले कैंपेन को चुनें.
- कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप व्यू से, सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, क्लिक प्रकार चुनें.
आप अपने कैंपेन में शामिल किए जाने के बाद एक या कई सेगमेंट विकल्पों को दिखाने वाली रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए:
- अपनी स्क्रीन में, ऊपर दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करें.
- डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- ज़्यादा विकल्प चुनें.
- सेगमेंट के अंतर्गत, उन खंडों के नाम टाइप करें, जिनमें आपकी रुचि है.
- टाइटल और रेंज और खास जानकारी की लाइन को शामिल करने के लिए बॉक्स को चुनें.
- 'डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.
या कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, रिपोर्ट टैब का इस्तेमाल करें. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
चैनल और चैनल विशिष्टता के लिए फ़िल्टर के बारे में
अब जब आपने अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय उत्पादों को चालू कर लिया है, तो आप चैनल और चैनल विशिष्टता के अनुसार फ़िल्टर सेट अप कर सकते हैं या अपनी इन्वेंट्री को विभाजित कर सकते हैं.
- "चैनल" उत्पादों को ऑनलाइन या स्थानीय उपलब्धता के आधार पर विभाजित करता है
- "चैनल विशिष्टता" उत्पादों को उपलब्धता के अनुसार किसी एक या दोनों चैनलों में बांटती है
- अगर आप “चैनल”: “स्थानीय स्टोर” और “चैनल विशिष्टता”: “एक-चैनल” के लिए कोई इन्वेंट्री फ़िल्टर सेट अप करते हैं, तो आपके कैंपेन में ऑनलाइन बिकने वाले उत्पादों के बजाय खासतौर से स्थानीय स्टोर में बिकने वाले उत्पाद शामिल होंगे.
सलाह
आपके पास अपने चैनल और चैनल की खासियत के लिए, प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को अलग-अलग ग्रुप में बांटने और अलग-अलग बिड चुनने का विकल्प होगा उदाहरण के लिए, आप अपने उत्पाद समूहों को उन उत्पादों में विभाजित कर सकते हैं जो एक निर्दिष्ट बिड के साथ कई चैनल (मल्टी-चैनल) में उपलब्ध हैं. इसके बाद उन प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग बिड तय की जा सकती हैं जो सिर्फ़ एक ही चैनल पर दिखते हैं. प्रॉडक्ट के ग्रुप के साथ अपने कैंपेन को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें
चैनल और चैनल की खासियत के आधार पर सेगमेंट में बांटना
यहां चैनल और चैनल की खासियत के आधार पर आपकी रिपोर्ट को सेगमेंट में बांटने का तरीका बताया गया है:
- Google Ads में, अपनी दिलचस्पी वाले कैंपेन को चुनें.
- कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप व्यू से, पहले से तैयार रिपोर्ट (पहले डाइमेंशन था) पर क्लिक करें.
- शॉपिंग मेन्यू से, "शॉपिंग - चैनल" या "खरीदारी - चैनल की खासियत" चुनें.
या कस्टम रिपोर्ट बनाने के लिए, रिपोर्ट टैब का इस्तेमाल करें. कस्टम रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें