शॉपिंग विज्ञापनों की मदद से, खुदरा दुकानदारों को सही ग्राहकों तक अपने प्रॉडक्ट पहुंचाने के अलग-अलग विकल्प मिलते हैं.
इनके ज़रिए एक ही विज्ञापन में प्रॉडक्ट की इमेज, शीर्षक, और कीमत के साथ-साथ आपके स्टोर या कारोबार का नाम भी शामिल किया जा सकता है. Merchant Center, प्रॉडक्ट फ़ीड में आपकी डाली गई जानकारी के मुताबिक, शॉपिंग विज्ञापन बनाता है. इसलिए, आपको ये विज्ञापन खुद बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
हम फ़ॉर्मैट के लिए, सबसे बेहतर डिसप्ले के तरीकों के साथ प्रयोग करते हैं. इसलिए, आपको अलग तरह के शॉपिंग विज्ञापन दिख सकते हैं. इसमें आपके प्रॉडक्ट की इमेज के अपने-आप क्रॉप होने की सुविधा शामिल हो सकती है, ताकि प्रॉडक्ट पर ज़्यादा फ़ोकस किया जा सके. अगर आपको इन प्रयोगों से ऑप्ट-आउट करना है, तो हमसे संपर्क करें.
अपने शॉपिंग विज्ञापनों को बेहतर बनाना
लोगों का ध्यान खींचने के लिए, विज्ञापनों को बेहतर बनाने की इन वैकल्पिक सुविधाओं का इस्तेमाल करें. विज्ञापनों को बेहतर बनाने की सुविधा चुनने पर, यह ज़रूरी नहीं है कि वह सुविधा हर बार आपके विज्ञापन के साथ दिखे.
प्रॉडक्ट में प्रमोशन जोड़नाप्रमोशन की मदद से, शॉपिंग विज्ञापनों में प्रॉडक्ट के खास ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं. इन्हें, अमेरिका में शॉपिंग टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में भी दिखाया जा सकता है. ये लिस्टिंग अमेरिका के बाहर भी दिख सकती हैं.
प्रमोशन ऐसे एनोटेशन के तौर पर दिखते हैं जिन पर क्लिक किया जा सकता है. डेस्कटॉप पर देखते समय, ग्राहकों को इनमें खास ऑफ़र दिखता है, जबकि मोबाइल डिवाइसों पर देखते समय, इनमें प्रमोशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखती है. प्रमोशन जोड़ने के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन हर क्लिक की लागत (सीपीसी) की दरें अब भी लागू होंगी.
प्रॉडक्ट की समीक्षाओं से खरीदारों को अहम जानकारी मिलती है. इनके आधार पर खरीदारी से जुड़े फ़ैसले लिए जा सकते हैं. इससे विज्ञापन देने वालों को अपनी साइटों पर ज़्यादा काम का ट्रैफ़िक भी मिलता है.
जिन देशों में प्रॉडक्ट रेटिंग दिखाने की अनुमति है वहां ये रेटिंग, शॉपिंग विज्ञापनों में दिखती हैं. इनमें 5-स्टार रेटिंग सिस्टम और कुल समीक्षाओं की गिनती दिखाई जाती है. इन स्टार रेटिंग से प्रॉडक्ट की कुल रेटिंग और समीक्षा डेटा के बारे में पता चलता है. यह डेटा कई स्रोतों से इकट्ठा किया जाता है, जिसमें व्यापारी, तीसरे पक्ष के एग्रीगेटर, एडिटोरियल साइटें, और उपयोगकर्ता शामिल हैं.
प्रॉडक्ट रेटिंग सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट के लिए दिखेंगी जिनमें कम से कम तीन समीक्षाएं हों.
अपने शॉपिंग विज्ञापनों पर प्रॉडक्ट रेटिंग दिखाने का तरीका जानें
Google Customer Reviews की मदद से उन खरीदारों के ज़रूरी सुझाव इकट्ठा किए जा सकते हैं जिन्होंने आपकी साइट पर खरीदारी की है. खरीदार आपके चेकआउट पेज पर सिर्फ़ एक क्लिक करके, अपने अनुभव को रेटिंग देने के लिए सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं.
खरीदार के सर्वे की रेटिंग, सेलर रेटिंग की ज़रूरी शर्तों और विकल्प के तौर पर प्रॉडक्ट रेटिंग की ज़रूरी शर्तों पर भी लागू होती हैं. खुदरा दुकानदार, बिना किसी खर्च के विज्ञापनों को बेहतर बनाने की इस सुविधा को चालू कर सकते हैं.