ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से कन्वर्ज़न वैल्यू को ट्रैक करना

जब ग्राहक की ऐसी कार्रवाइयां ट्रैक की जाती हैं जिनकी वैल्यू हर बार अलग-अलग हो सकती हैं, जैसे कि अलग-अलग कीमत पर आइटम खरीदना, तो हर कन्वर्ज़न के लिए, ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से वैल्यू दी जा सकती है. इससे आपको अपने लागत पर रिटर्न (आरओआई) के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी मिल सकती है.

किसी नई वेबसाइट या ऐप के अंदर कन्वर्ज़न ऐक्शन को सेट अप करते समय, सभी कन्वर्ज़न के लिए एक ही कन्वर्ज़न वैल्यू (कभी-कभी इसे "स्थिर" वैल्यू कहा जाता है) तय की जा सकती है. इसी तरह, ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से (या "डायनामिक") वैल्यू दिखाने के लिए अलग-अलग वैल्यू तय की जा सकती है. नीचे दी गई जानकारी सिर्फ़ ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से वैल्यू पर लागू होती है.

नीचे दिए गए सेक्शन में, हम आपको अपनी वेबसाइट टेक्नोलॉजी या मोबाइल ऐप्लिकेशन प्लैटफ़ॉर्म पर ट्रांज़ैक्शन के हिसाब वैल्यू के काम करने के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग में बदलाव करने के बारे में बताएंगे.

शुरू करने से पहले

यहां बताया गया है कि अपनी वेबसाइट पर ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से वैल्यू के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • Google Ads खाता: क्या आपके पास अभी तक यह खाता नहीं है? https://ads.google.com पर साइन अप करें.
  • Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेटअप करना: ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से वैल्यू को ट्रैक करने के लिए आपके पास कम से कम एक कन्वर्ज़न ऐक्शन होना चाहिए. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने और अपना Google टैग सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  • वेबसाइट: यहां पर आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड डालना होगा. इसे "टैग" कहा जाता है.
  • वेबसाइट कोड में बदलाव करने की सुविधा: आप या आपके वेब डेवलपर के पास वेबसाइट में बदलाव करने की सुविधा होनी चाहिए.

निर्देश

किसी वेबसाइट पर किसी खास ट्रांज़ैक्शन की वैल्यू ट्रैक करने का तरीका

पहला चरण: Google Ads खाते में खास ट्रांज़ैक्शन को ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें

सबसे पहले, आपको यह पक्का करना होगा कि आपने कन्वर्ज़न सेटअप करते समय, “हर कन्वर्ज़न के लिए अलग वैल्यू चुनें” विकल्प चुना था या नहीं. अगर आपने ऐसा नहीं किया था या अगर आपको इसकी जांच करनी है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. खाते में ऊपर दाईं ओर कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “माप” के तहत, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  4. उस वेबसाइट कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें, जिसे आप संपादित करना चाहते हैं. आपको कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए सेटिंग की एक सूची दिखाई देगी.
  5. सेटिंग संपादित करें पर क्लिक करें.
  6. मान पर क्लिक करें, फिर हर कन्वर्ज़न के लिए एक अलग मान इस्तेमाल करें चुनें. अगर कोई डिफ़ॉल्ट मान नहीं दिया गया है, तो एक डिफ़ॉल्ट मान उपलब्ध कराएं. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.
  8. "चरण 2: अपनी वेबसाइट के कोड में टैग जोड़ें या उसमें बदलाव करें" पर बढ़ें.

दूसरा चरण: अपनी वेबसाइट के कोड में टैग जोड़ें या उसमें बदलाव करें

इस लेख को पढ़कर पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट पर Google टैग और इवेंट स्निपेट को सही तरीके से इंस्टॉल किया हो. भले ही किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा हो, लेकिन पक्का करें कि आपने कोड स्निपेट उसी पेज पर डाला हो जो ग्राहक को कन्वर्ज़न के बाद दिखता है.

  • अगर आप पेज लोड के कन्वर्ज़न ट्रैक कर रहे हैं, तो इवेंट स्निपेट का कोड उस पेज पर इंस्टॉल किया गया है, जो ग्राहक को कन्वर्ज़न के बाद दिखाई देगा.
  • अगर क्लिक से होने वाले कन्वर्ज़न ट्रैक किए जा रहे हैं, तो इवेंट स्निपेट के कोड को टेक्स्ट लिंक, बटन या बटन इमेज वाले उस पेज पर इंस्टॉल किया जाना चाहिए जिस पर होने वाले क्लिक ट्रैक करने हैं.

रनटाइम के दौरान, नीचे हाइलाइट किए गए value और currency पैरामीटर सेट करके, कन्वर्ज़न की वैल्यू और उसकी मुद्रा डाइनैमिक रूप से इवेंट स्निपेट में पास करनी होगी. कन्वर्ज़न वैल्यू को संख्या के रूप में पास करें. इसके लिए, दशमलव को बिन्दु लगाकर अलग किया जा सकता है. मुद्रा को ISO 4217 मुद्रा कोड का इस्तेमाल करके एक स्ट्रिंग के रूप में इन्वर्टेड कॉमा के साथ पास करें.

इवेंट स्निपेट का उदाहरण:

<!-- Event snippet for Example conversion page -->
<script>
  gtag('event', 'conversion', {'send_to': 'AW-123456789/AbC-D_efG-h12_34-567',
    'value': 123.05,
    'currency': 'USD'
  });
</script> 

वेब पेज को रेंडर करने के लिए, इस्तेमाल की जा रही टेक्नोलॉजी के हिसाब से, इवेंट स्निपेट में खास ट्रांज़ैक्शन की वैल्यू पास करने के तरीके अलग-अलग होते हैं. इवेंट स्निपेट को अपनी साइट के साथ सबसे अच्छे तरीके से इंटीग्रेट करें, ताकि डाइनैमिक कन्वर्ज़न वैल्यू को कैप्चर किया जा सके. इसके लिए, अपनी वेब डेवलपमेंट टीम से सलाह करें.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा और निजता

Google के सुरक्षा से जुड़े स्टैंडर्ड सख्त हैं. Google Ads सिर्फ़ उन साइटों और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करता है जिनमें आपने ट्रैकिंग को कॉन्फ़िगर किया हो.

कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट, ऐप्लिकेशन, और अन्य प्रॉपर्टी पर इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि जहां कानूनी तौर पर या उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी Google की किसी नीति के तहत ज़रूरी है वहां डेटा को इकट्ठा करने के लिए उपयोगकर्ता की सहमति ली गई है. Google की ऐसी नीतियों में ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति भी शामिल है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
682963172452396773
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false