वेब के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेट अप करने की मार्गदर्शिका

2. खातों को जोड़ना (सिर्फ़ खुदरा)

अगर आप खुदरा कारोबार कर रहे हैं, तो आपको अपने Google Ads और Google Merchant Center खातों को जोड़ना होगा. ऐसा करने से आपका डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन उस उत्पाद डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा जिसे आपने अपने Merchant Center खाते में सबमिट किया है. आप एक ही Google व्यापारी केंद्र खाते से अनेक Google Ads खाते जोड़ सकते हैं.

निर्देश

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. इसके बाद, 3-बिंदु वाले ड्रॉप-डाउन आइकॉन पर जाएं और खाता लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. Google Ads चुनें.
  4. उस खाते का Google Ads ग्राहक आईडी डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  5. जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें और Merchant Center के खाते को जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी दें.

सभी निर्देश देखें

वे देश जहां Google Merchant Center की सेवाएं उपलब्ध हैं

जिन देशों में Google Merchant Center की सेवाएं उपलब्ध हैं उनकी पूरी सूची पाने के लिए, आप सही भाषा और मुद्रा का इस्तेमाल करें लेख देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12462659531152087096
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false