- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, 30 जून, 2022 से, विज्ञापन कस्टमाइज़र नहीं बनाए जा सकेंगे. इसके अलावा, उनमें बदलाव भी नहीं किए जा सकेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाने की सुविधा अब काम नहीं करेगी.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, अब कारोबार का डेटा अपलोड नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, इस डेटा में बदलाव करने का विकल्प भी नहीं होगा.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, मौजूदा विज्ञापन कस्टमाइज़र 31 मार्च, 2023 तक काम करते रहेंगे.
- हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन)इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें
कारोबार के डेटा के ज़रिए, Google Ads में अलग-अलग कैंपेन के विज्ञापन, एसेट, और टारगेटिंग के लिए, कई डेटा सोर्स दिए जाते हैं और मैनेज किए जाते हैं. इन डेटा सोर्स को डेटा फ़ीड भी कहा जाता है. कारोबार के डेटा की मदद से, आप अपलोड के इतिहास और विज्ञापनों की स्थिति की समीक्षा एक नज़र में कर सकते हैं. इसके अलावा, कारोबार के डेटा फ़ीड से जुड़े सभी क्लिक, इंप्रेशन, और कैंपेन देखे जा सकते हैं. कारोबार के डेटा के ज़रिए, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के लिए विज्ञापन कस्टमाइज़र एट्रिब्यूट भी बनाए जा सकते हैं.
कारोबार के डेटा में क्या शामिल होता है
अपने Google Ads खाते के 'कारोबार का डेटा' सेक्शन में जाने पर, आपको खाते से जुड़े डेटा की टेबल दिखेगी. यहां, विज्ञापन कस्टमाइज़र, लेगसी विज्ञापन एसेट, और डाइनैमिक विज्ञापन का डेटा देखा जा सकता है.
डेटा फ़ीड
बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा
विज्ञापन कस्टमाइज़र, ऐसे पैरामीटर होते हैं जो आपके टेक्स्ट विज्ञापन को, Search Network पर विज्ञापनों के लिए किसी उपयोगकर्ता की खोज के मुताबिक बनाते हैं. इसके अलावा, ये पैरामीटर आपके टेक्स्ट विज्ञापन को Display Network पर विज्ञापनों के लिए कोई व्यक्ति जिस वेबसाइट को ब्राउज़ कर रहा है उसके मुताबिक भी बनाते हैं.
- विज्ञापन कस्टमाइज़र, विज्ञापन टेक्स्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए, विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा का इस्तेमाल करते हैं.
- विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा को, Google Ads खाते के 'कारोबार का डेटा' सेक्शन में अपलोड किया जाता है.
डाइनैमिक विज्ञापनों के फ़ीड
अगर आप विज्ञापनों में, कई उत्पाद या सेवाएं डालना चाहते हैं, तो आप डाइनैमिक विज्ञापनों का फ़ीड बनाएंगे. इस तरह का फ़ीड, आपके उत्पादों या सेवाओं की ऐसी इन्वेंट्री होती है जिसे विज्ञापन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- लाइनों में, उत्पाद या सेवाएं दिखती हैं. कॉलम में, हर उत्पाद या सेवा की, इमेज या कीमतों जैसी विशेषताएं दिखती हैं.
- Google Ads खाते के 'कारोबार का डेटा' सेक्शन में अपना फ़ीड अपलोड किया जाता है.
- आप फ़ीड को अपने डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन से जोड़ते हैं.
डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें: अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के लिए फ़ीड बनाएं.
विज्ञापन एसेट का डेटा
लेगसी विज्ञापन एसेट के लिए, Google Ads आपके Google Ads खाते के 'कारोबार का डेटा' सेक्शन में विज्ञापन एसेट डेटा बनाता है. हालांकि, आपकी विज्ञापन एसेट माइग्रेट होने के बाद, विज्ञापन एसेट का डेटा वहां सेव नहीं होंगी. उदाहरण के लिए, आपको साइटलिंक एसेट के यूआरएल और उसके साइटलिंक टेक्स्ट के साथ, “मुख्य साइटलिंक का फ़ीड” दिख सकता है.
- विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति, नीति की जानकारी, और उस एसेट की परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े देखने के लिए, किसी आइटम पर क्लिक करें.
- इस इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके उन एसेट में बदलाव करें जिन्हें आप कई इकाइयों में इस्तेमाल करते हैं (जैसे कि कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप).
- आपको हर एसेट से जुड़े डेटा के लिए सिर्फ़ एक एंट्री दिखेगी, भले ही आप उस एसेट को कई इकाइयों के साथ शेयर करते हों.
- अपनी एसेट के डेटा में बदलाव किया जा सकता है. नई एसेट जोड़ने के लिए, एसेट के बारे में जानकारी पर जाएं.
रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के लिए विज्ञापन कस्टमाइज़र एट्रिब्यूट
बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए विज्ञापन कस्टमाइज़र के उलट, आपको अपने विज्ञापन के बारे में वह अलग-अलग जानकारी तय करनी होगी जिसे अपने कस्टमाइज़र के लिए, कॉन्टेंट अपलोड करने से पहले कस्टमाइज़ करना है. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट का नाम और कीमत, ये ऐसे "एट्रिब्यूट" हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल आपके पूरे खाते में किया जा सकता है.
रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन कस्टमाइज़र बनाने के बारे में ज़्यादा जानें