रिज़र्वेशन के बारे में जानकारी: YouTube पर रिज़र्व मीडिया प्लेसमेंट के बारे में जानकारी

अगर आप विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां या विज्ञापन एजेंसी के तौर पर इंप्रेशन की संख्या (इसे सीपीएम यानी कि हर हज़ार इंप्रेशन की लागत भी कहा जाता है) के आधार पर पैसे चुकाते हैं, तो रिज़र्वेशन के आधार पर खास प्लेसमेंट खरीदा जा सकता है. रिज़र्वेशन कैंपेन की मदद से, तय दाम पर इंप्रेशन खरीदे जा सकते हैं.

ब्रैंड जागरूकता को बढ़ावा देने, नए प्रॉडक्ट या सेवा की पेशकश करने या किसी प्रॉडक्ट या सेवा की फिर से ब्रैंडिंग करने के लिए रिज़र्वेशन के आधार पर विज्ञापन सबसे अच्छा विकल्प है.

 

रिज़र्वेशन कैंपेन के बारे में जानकारी

अब Google Ads रिज़र्वेशन या Display & Video 360 Instant Reserve से, YouTube पर विज्ञापन रिज़र्वेशन कैंपेन खरीदे जा सकते हैं. ज़्यादा जानने और ऐक्सेस पाने के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से बात करें.

Google प्रतिनिधि, Google Ads में सीपीएम मास्टहेड कैंपेन का ऐक्सेस पाने में आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आपको सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाना है, तो अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें. YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य रिज़र्वेशन प्रॉडक्ट, अब भी आपके Google प्रतिनिधि से खरीदे जाने चाहिए.

 

रिज़र्वेशन के आधार पर विज्ञापन के फ़ायदे

  • ज़्यादा कंट्रोल: आप तय दर पर इंप्रेशन खरीद सकते हैं.
  • ज़्यादा दिखे: YouTube मास्टहेड के ज़रिए, YouTube के होम फ़ीड में सबसे ऊपर, आपके विज्ञापन के प्लेसमेंट की गारंटी दी जा सकती है.
  • प्रीमियर इन्वेंट्री: YouTube पर, YouTube Select और टारगेट प्रीमियर कॉन्टेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है. YouTube Select के बारे में ज़्यादा जानें.
  • ब्रैंड जागरूकता: आपके पास ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचने का विकल्प है.
 

विज्ञापन का रिज़र्वेशन खरीदना

विज्ञापन देने वाले लोग और एजेंसी, हर हज़ार इंप्रेशन की तय लागत (सीपीएम) के आधार पर रिज़र्वेशन विज्ञापन खरीद सकते हैं. रेट का अनुमान और कैंपेन के इंप्रेशन लक्ष्य पाने के लिए, Google की विज्ञापन टीम की मदद ली जा सकती है या Google Ads या Display & Video 360 Instant Reserve में अपना कैंपेन बनाया जा सकता है.

आप ये विज्ञापन फ़ॉर्मैट खरीद सकते हैं:

  • स्किप नहीं किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन: यह स्किप नहीं किया जा सकने वाला ऐसा फ़ॉर्मैट है जो वीडियो के पहले, उसके बीच में या उसके बाद चलता है. अगर आप आसान और असरदार मैसेज दिखाना चाहते हैं, तो यह फ़ॉर्मैट बेहतर होगा. इससे इंप्रेशन मिलना शुरू होता है, लेकिन वीडियो को कोई व्यू नहीं मिलता है. स्किप न किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा 15 या 30 सेकंड के हो सकते है. Display & Video 360 Instant Reserve के लिए, स्किप न किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन, ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड तक के हो सकते हैं. YouTube के लिए, Display & Video 360 Instant Reserve की डील के बारे में ज़्यादा जानें.
  • स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम विज्ञापन: यह विज्ञापन तब दिखता है, जब कोई व्यक्ति वीडियो (वीडियो शुरू होने से पहले विज्ञापन) शुरू करता है. इसके अलावा, यह विज्ञापन लंबी अवधि वाले वीडियो के दौरान दिखता है. इसे पांच सेकंड के बाद स्किप किया जा सकता है. स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के लिए कोई तय समयसीमा नहीं होती. हालांकि, तीन मिनट से कम अवधि वाले वीडियो विज्ञापन, बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं. इस फ़ॉर्मैट से, YouTube वीडियो विज्ञापन देखे जाने की संख्या बढ़ती है.
  • YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापन: Shorts पर दिखने वाले विज्ञापन, स्किप किए जा सकने वाले 6 से 60 सेकंड तक के वीडियो या इमेज वाले विज्ञापन होते हैं. ये विज्ञापन, YouTube Shorts फ़ीड में अलग-अलग शॉर्ट वीडियो के बीच में दिखते हैं. YouTube Shorts में दिखने वाले ऐसे विज्ञापन जो रिज़र्वेशन का हिस्सा हैं, वे YouTube Select Shorts में उपलब्ध हैं. YouTube Shorts पर विज्ञापन दिखाने के लिए रिज़र्वेशन का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने Google Ads प्रतिनिधि से संपर्क करें.
  • बंपर विज्ञापन:: यह स्किप नहीं किया जा सकने वाला ऐसा वीडियो विज्ञापन है जो 6 सेकंड तक चलता है. बंपर विज्ञापनों की मदद से वीडियो रीच कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मास्टहेड विज्ञापन: यह ऐसा वीडियो विज्ञापन है जो YouTube के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखता है. YouTube का होम फ़ीड दर्शकों के लिए बेहद खास डेस्टिनेशन है. साथ ही, आप मास्टहेड विज्ञापन का इस्तेमाल करके, होम पेज पर सबसे अहम जगह पा सकते हैं. मास्टहेड विज्ञापन खरीदने का मतलब है कि आप बजट और फ़्रीक्वेंसी को कंट्रोल करके, पूरे कैंपेन को चुनिंदा दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं. खरीदे गए मास्टहेड विज्ञापन, YouTube के जिन प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं उनमें डेस्कटॉप, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और टीवी के लिए YouTube ऐप्लिकेशन शामिल हैं. YouTube मास्टहेड और YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
 

विज्ञापनों को टारगेट करना

यहां ऐसे रिज़र्वेशन विज्ञापनों के लिए कॉन्टेंट और ऑडियंस टारगेटिंग के विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं:

  • YouTube Select: YouTube Select लाइनअप, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले क्लाइंट के लिए रिज़र्वेशन प्रॉडक्ट हैं. इनका इस्तेमाल करके, किसी मार्केट में सबसे बेहतर ऑडियंस के साथ, YouTube के टॉप 5% लोकप्रिय चैनलों को टारगेट किया जा सकता है. लाइनअप में सिर्फ़ चैनल शामिल होते हैं. ये लाइनअप, सिर्फ़ प्रीमियर रीच रिज़र्वेशन कैंपेन बनाते समय टारगेट किए जा सकते हैं. YouTube Select के बारे में ज़्यादा जानें.
  • विषय: विज्ञापन देने वाले लोग, YouTube वीडियो के विषयों में से कोई विकल्प चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप परिवार के लिए बनाए गए कॉन्टेंट पर, इन-स्ट्रीम विज्ञापन रिज़र्व करें. टॉपिक टारगेटिंग, मास्टहेड विज्ञापनों के साथ काम नहीं करती.
  • ऑडियंस की दिलचस्पियां: विज्ञापन देने वाले, दर्शकों के ब्राउज़ करने के पैटर्न और उनकी तरफ़ से देखे गए कॉन्टेंट के आधार पर दर्शकों को टारगेट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, खेल और शौक से जुड़े विषयों में दिलचस्पी रखने वाले दर्शक.
  • अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक): आप दिए गए विषयों में रुचि दिखाने वाले लोगों और उससे जुड़े कॉन्टेंट दोबारा देखने की संभावना रखने वालों तक पहुंच सकते हैं. इस तरह की टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) से ऐसे दर्शकों से जुड़ने में मदद मिलती है जो ऑफ़लाइन कैंपेन के ज़रिए टारगेट किए गए दर्शकों जैसे हैं. इसमें कस्टम अफ़िनिटी भी शामिल हैं, जो सीधे आपके Google Ads खाते में बनाए जा सकते हैं.
  • डेमोग्राफ़िक्स: ऐसे ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है जिन्हें आपके चुने गए डेमोग्राफ़िक्स ग्रुप में शामिल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ज़िंदगी से जुड़े अहम तथ्यों या उनकी हाल ही की खरीदने की इच्छा के आधार पर, संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14071231923285484023
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false