अपना Google Ads खाता देखना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)

शुरुआती लॉगिन और खाते को चुनना

ऐप्लिकेशन खोलने पर, आपसे यह कहा जाएगा कि अपने Google खाते का इस्तेमाल करके Google Ads में साइन इन करें. यह भी हो सकता है कि आप अपने डिवाइस पर मौजूद Google खाते से अपने-आप साइन इन हो जाएं. इसके बाद, उस खाते पर टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं. अगर आपके पास Google Ads खाता नहीं है, तो अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र पर जाकर खाता बनाएं और अपना पहला कैंपेन सेट अप करें.

खाता, कैंपेन और विज्ञापन समूह पर नेविगेशन करना

किसी मैनेजर खाते, व्यक्तिगत खाते, कैंपेन या विज्ञापन समूह पर जाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करें. इसमें मैनेजर खाते के लेवल पर नेविगेशन भी शामिल है.

  1. स्कोपिंग नेविगेशन दर्ज करने के लिए, ऐप्लिकेशन के हेडर में अपने मौजूदा दायरे पर टैप करें. स्कोपिंग नेविगेशन, ऐप्लिकेशन के ज़्यादातर पेजों पर मौजूद है, जैसे कि खास जानकारी देने वाला पेज.
  2. स्कोपिंग नेविगेशन में, ज़्यादा दायरे में जाने के लिए, वापस तीर के निशान और कम दायरे में जाने के लिए, दाएं तीर के निशान का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, खाते में मौजूद कैंपेन को देखने के लिए, उसके बगल में मौजूद दाएं तीर के निशान पर टैप करें. जिस खाते को आप देख रहे हैं उसमें कोई खाता, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप खोजने के लिए, सर्च आइकॉन पर टैप करें.
  3. उस खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं.

Google में साइन इन करने के लिए मदद पाना

क्या आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं? इसके लिए, समस्या हल करने वाले इस टूल का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

सभी मोबाइल सहायता लेख देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1933109743346721391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false