ब्रैंड पर असर के सर्वे के बारे में जानकारी

यह लेख उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो YouTube वीडियो से पहले ब्रैंड पर असर के सर्वे को देखते हैं. अगर आप अपने विज्ञापनों के लिए विज्ञापन के ब्रैंड पर असर का इस्तेमाल करने में दिलचस्पी रखते हैं, तो ध्यान रखें कि Google का बिक्री प्रतिनिधि ही ब्रैंड पर असर की सुविधा को चालू करे. अगर आपके पास Google Ads खाते के लिए बिक्री प्रतिनिधि नहीं है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

अगर आपने YouTube पर ऑनलाइन सवालों की छोटी-छोटी सूचियां देखी हैं, तो इस बात की संभावना ज़्यादा है कि आपने ब्रैंड पर असर के सर्वे भी देखे होंगे. जिन उत्पादों या सेवाओं से आप परिचित हैं, उनसे जुड़े सर्वे में भाग लेने के लिए कहकर विज्ञापनदाता उपभोक्ताओं पर अपने विज्ञापनों के पड़ने वाले असर को बेहतर तरीक़े से समझ सकते हैं.


सर्वे में दिए गए मेरे जवाबों का क्या किया जाता है?

सर्वे के पूरा होने पर, Google आपके जवाबों को सिर्फ़ उनसे शेयर करता है जिन्होंने सर्वे किया हो. इसका मतलब यह है कि सर्वे पर आपने जो जवाब दिए हैं उनके आधार पर, आपकी निजी पहचान ज़ाहिर नहीं की जाएगी या आपसे कोई संबंध नहीं जोड़ा जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए Google निजता नीति देखें.

दर्शकों को मेरे सर्वे कितनी बार दिखेंगे?

ज़्यादा से ज़्यादा, दर्शकों को एक दिन में एक सर्वे और एक हफ़्ते में तीन सर्वे दिख सकते हैं. आम तौर पर, दर्शक 14 दिनों के अंदर किसी प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए सिर्फ़ एक जवाब दे सकते हैं. ध्यान दें कि अगर आपको एक से ज़्यादा सवाल या मेट्रिक मेज़र करनी हैं, तो आपके दर्शकों को उनमें से सिर्फ़ एक सवाल दिखेगा. इस सवाल को रैंडम तरीके से चुना जाएगा.

हमारी सेवाओं का गलत ढंग से इस्तेमाल होने पर उसकी रिपोर्ट करना

अगर आपको ऐसा सर्वे कॉन्टेंट दिखता है जो आपके हिसाब से हमारी कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो YouTube और Google Ads की वीडियो टीम से संपर्क करके, हमारे सर्वे को नीति के मुताबिक बनाने में हमारी मदद करें.

फ़ॉर्म भरते समय, सर्वे से जुड़े सवालों के बारे में ज़्यादा जानकारी दें. हम किसी सवाल को केवल तभी हटाएंगे जब वह हमारी कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करेगा. हालांकि, आपकी ओर से रिपोर्ट किए गए कॉन्टेंट की हम जो समीक्षा करेंगे उस बारे में हम आपको कोई सूचना नहीं दे सकेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4573435559334021942
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false