Google Ads, Google Analytics या Google Merchant Center खाते के मालिकाना हक को ट्रांसफ़र करना

आप Google के किसी प्रॉडक्ट का मालिकाना हक, दूसरे Google खाते में ट्रांसफ़र कर सकते हैं. यह सुविधा इन प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है:

  • Google Ads
  • Google Analytics
  • Google Merchant Center

निर्देश

Google Ads खाता ट्रांसफ़र करना

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता टैब पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. जिस व्यक्ति को आपके Google Ads खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा रहा है उसका ईमेल पता डालें.
    • जिस व्यक्ति के पास आपके Google Ads खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा रहा है उसका ईमेल पता और Google खाते का ईमेल पता मैच होना चाहिए. अगर उनके पास Google खाता नहीं है, तो उन्हें खाता बनाना होगा.
  6. "खाते का ऐक्सेस लेवल चुनें" के बगल में मौजूद, एडमिन पर क्लिक करें.
  7. न्योता भेजें पर क्लिक करें. जिस व्यक्ति को आपके Google Ads खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा रहा है उसे एक ईमेल मिलेगा, जिसमें ट्रांसफ़र की प्रोसेस पूरी करने के बारे निर्देश होंगे. प्रोसेस पूरी होने के बाद, उन्हें "ऐक्सेस और सुरक्षा" के "उपयोगकर्ता" पेज में जोड़ दिया जाएगा.
  8. अपना खाता हटाने के लिए, "ऐक्सेस और सुरक्षा" में "उपयोगकर्ता" पेज पर जाएं. इसके बाद, अपने ईमेल पते के बगल में मौजूद ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

अपना Google Analytics खाता ट्रांसफ़र करना

Google Analytics खाते को दूसरे Google खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए, एक व्यक्ति जोड़ें. इसके बाद, इन्हें Google Analytics खाते में "बदलाव करें" और "उपयोगकर्ता मैनेज करें" की अनुमति दें. इसके बाद, आप Google Analytics खाते से अपना Google खाता हटा सकते हैं.

अपने Google Analytics खाते को किसी दूसरे Google खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Analytics खाते में, एडमिन के आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. “खाता सेटिंग” में, खाता पर क्लिक करें. इसके बाद, खाते का ऐक्सेस और मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  3. नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. अपने Google Analytics खाते में "बदलाव करें" और "उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें" की अनुमतियों के साथ किसी व्यक्ति को जोड़ें.
  5. नए जोड़े गए एडमिन से, वेबसाइट के मालिकाना हक की पुष्टि कराएं.
  6. इसके बाद, पिछले मालिक के ईमेल के बगल में मौजूद बॉक्स पर क्लिक करके और हटाएं पर क्लिक करके, Google Analytics खाते से उनका Google खाता हटाया जा सकता है.

Google Merchant Center खाता ट्रांसफ़र करना

  1. अपने Merchant Center खाते में, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “सेटिंग” मेन्यू में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
  2. व्यक्ति जोड़ें क्लिक करें.
  3. उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आपको न्योता भेजना है.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज पर, खाते का एडमिन ऐक्सेस दें और उस व्यक्ति के लिए ईमेल की सेटिंग तय करें.
  6. 'सेव करें' पर क्लिक करें.
  7. "लोग" में जाकर, उस मालिक के लिए 'मैनेज करें' पर क्लिक करें जिसे हटाना है.
  8. "खाते की स्थिति" में जाकर, व्यक्ति को 'हटाएं' पर क्लिक करें.

कुछ मामलों में, मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने में मदद पाने के लिए, आपको Google Merchant Center की उपयोगकर्ता सहायता टीम से संपर्क करना पड़ सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1359421012034213172
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false