स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन बनाना

ध्यान दें: Google नए उपयोगकर्ताओं को शामिल करने की प्रोसेस को बेहतर बना रहा है, इसलिए Google Ads के नए उपयोगकर्ताओं को अपडेट किया गया वर्कफ़्लो दिख सकता है. यहां दिए गए कॉन्टेंट में, Google Ads के उन उपयोगकर्ताओं के बारे में बताया गया है जिन्होंने अपना Google Ads खाता पहले ही बना लिया है और उसमें लॉगिन कर लिया है. इस पेज को 2023 में, ज़्यादा जानकारी के साथ अपडेट किया जाएगा.

शॉपिंग कैंपेन की मदद से, अपने प्रॉडक्ट के बारे में उपयोगकर्ताओं को पूरी जानकारी दी जा सकती है. यह जानकारी, विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही उपयोगकर्ताओं को दिखती है. खुदरा दुकानदारों के हिसाब से बने रिपोर्टिंग टूल का इस्तेमाल करके, समय के साथ अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक किया जा सकता है.

इस लेख में हम आपको Google Ads में शॉपिंग कैंपेन सेट अप करने का तरीका बताएंगे.

शुरू करने से पहले

Google Ads logo  Google Ads के लिए साइन अप करें

ऐसा लगता है कि आपके पास अभी तक कोई खाता नहीं है. नीचे दिए गए तरीके से साइन अप करें या Google Ads विशेषज्ञ से बिना किसी शुल्क के, आपके हिसाब से दी जाने वाली सहायता पाएं.

अभी शुरू करें

अगर आपको शॉपिंग कैंपेन के बारे में नहीं पता है, तो शॉपिंग कैंपेन और शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

शॉपिंग कैंपेन बनाने से पहले पक्का करें कि आपने ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है.

निर्देश

शॉपिंग कैंपेन बनाने के सिलसिलेवार निर्देश यहां दिए गए हैं:

  1. अपने Google Ads खाते में, प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन पर क्लिक करें.
  2. अपने कैंपेन के मकसद के तौर पर, “बिक्री”, “लीड”, “वेबसाइट ट्रैफ़िक”, “लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन” या “बिना किसी 'लक्ष्य दिशा-निर्देश' के एक कैंपेन बनाएं” चुनें.
    • अपनी ज़रूरत के हिसाब से, आपके पास "लक्ष्य जोड़ें" या खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले लक्ष्य को इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
  3. कैंपेन टाइप के तौर पर, शॉपिंग चुनें.
    • आपके पास, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने या अपने शॉपिंग कैंपेन के साथ आगे बढ़ने का विकल्प है.
  4. वह Merchant Center खाता चुनें जिसमें शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन आपको दिखाने हैं. अगर आपको यहां कोई खाता नहीं दिख रहा है, तो सबसे पहले अपने Merchant Center और Google Ads खाते को लिंक करें. कैंपेन बनाने के बाद, Merchant Center खाते को बदला नहीं जा सकेगा.
  5. (ज़रूरी नहीं) आपको इस कैंपेन में जिन प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाना है उनसे जुड़े फ़ीड चुनें:
    • फ़ीड के लेबल के हिसाब से फ़ीड चुनें: इस कैंपेन के लिए चुने गए फ़ीड लेबल से यह तय होता है कि चुने गए Merchant Center खाते के कौनसे फ़ीड के विज्ञापन, इस कैंपेन में दिखाए जा सकते हैं. Merchant Center में अपने फ़ीड के लेबल में बदलाव किया जा सकता है.
    • जिस देश में प्रॉडक्ट बेचने हैं उसके हिसाब से फ़ीड चुनें: वह देश चुनें जहां आपके प्रॉडक्ट बेचे या शिप किए जाएंगे. आपके विज्ञापन सिर्फ़ चुने गए देश के लोगों को दिखाए जाएंगे. विज्ञापन देने के लिए, आपको यह पक्का करना होगा कि चुने गए Merchant Center खाते में, उस देश के लिए प्रॉडक्ट डेटा उपलब्ध हो जिसे आपने चुना है. अगर कोई प्रॉडक्ट डेटा उपलब्ध नहीं है, तो कैंपेन में विज्ञापन के लिए तब तक कोई प्रॉडक्ट उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि उन्हें जोड़ नहीं दिया जाता.
  6. अपने कैंपेन के सब-टाइप के तौर पर, स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन चुनें.
  7. विज्ञापन के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनें:

    • कैंपेन का नाम. कैंपेन के लिए कोई नाम डालें. बाद में इस नाम की मदद से, आपको कैंपेन ढूंढने में आसानी होगी. कैंपेन बनाने के बाद, उसका नाम बदला जा सकता है.
    • अन्य सेटिंग. इन सेटिंग में बदलाव करने के लिए ड्रॉप-डाउन को बड़ा करें:
      • इन्वेंट्री फ़िल्टर. अगर कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट की संख्या को सीमित करना है, तो आपको इस सेटिंग में बदलाव करना होगा. ऐसा करने के लिए कुछ शर्तें तय करें, आपकी बनाई शर्तों को पूरा करने वाले प्रॉडक्ट के ही विज्ञापन दिखाए जाएंगे. सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट को कैंपेन में जोड़ा जाएगा जो चुनी गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं. कैंपेन बनाने के बाद, इस सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
      • स्थानीय प्रॉडक्ट. स्थानीय स्टोर में बिकने वाले प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन चालू करें. स्थानीय प्रॉडक्ट के साथ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, दुकानों में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सकता है. स्थानीय प्रॉडक्ट शामिल करने से पहले, इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास चुने गए Merchant Center खाते में स्थानीय प्रॉडक्ट का डेटा है.
      • कैंपेन यूआरएल के विकल्प. आपके पास एक ट्रैकिंग टेंप्लेट सेट अप करने और फ़ाइनल यूआरएल का सफ़िक्स जोड़ने का विकल्प है. अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट और फ़ाइनल यूआरएल में कस्टम पैरामीटर जोड़ें.
    • बिडिंग. चुनें कि आपके कैंपेन में बिडिंग के किस तरीके का इस्तेमाल करना है. कैंपेन बनाने के बाद, इस सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
    • रोज़ का बजट. चुनें कि आपको इस कैंपेन पर कितना खर्च करना है.
    • कैंपेन की प्राथमिकता. इस सेटिंग में सिर्फ़ तब बदलाव करने की ज़रूरत है, जब जिस देश में बिक्री करनी है वहां या उसी फ़ीड लेबल में चल रहे कई कैंपेन में, एक जैसे प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन दिए जा रहे हों. कैंपेन की प्राथमिकता से यह तय होता है कि आपके कैंपेन में प्रॉडक्ट के ओवरलैप होने पर, किस कैंपेन के बजट का इस्तेमाल किया जाएगा.
    • नेटवर्क. डिफ़ॉल्ट रूप से, शॉपिंग कैंपेन कुछ जगहों पर विज्ञापन दिखाते हैं. डिफ़ॉल्ट सेटिंग के इस्तेमाल से, आपको अपने प्रॉडक्ट तक ट्रैफ़िक लाने और कन्वर्ज़न बढ़ाने में मदद मिलती है. अगर आपको अपने विज्ञापन सीमित जगहों पर दिखाने हैं, तो उन सभी नेटवर्क के बॉक्स से सही का निशान हटाएं जिन्हें आपको बाहर करना है.
      • Google Search Network
      • Google की सर्च पार्टनर वेबसाइटें
    • डिवाइस. डिफ़ॉल्ट रूप से, विज्ञापन किसी भी डिवाइस पर दिखाए जा सकते हैं. इनमें कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस भी शामिल हैं. कैंपेन बनाने के बाद, इस सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
    • जगहें. इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को सिर्फ़ कुछ जगहों पर दिखाया जा सकता है. कैंपेन बनाने के बाद, इस सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
    • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन. आपको इस सेटिंग में सिर्फ़ तब बदलाव करना होगा, जब आपको अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट को शामिल करना हो. स्थानीय प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको Merchant Center में स्थानीय प्रॉडक्ट का डेटा सबमिट करना होगा. इसके बाद, "लोकल स्टोर में बिकने वाले प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन चालू करें" वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  8. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. कुछ जानकारी डालकर अपना पहला विज्ञापन ग्रुप बनाएं. आपके विज्ञापन ग्रुप में, अलग-अलग प्रॉडक्ट के ऐसे विज्ञापन होंगे जो आपके Merchant Center खाते में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करके अपने-आप बनाए जाते हैं.
    • विज्ञापन ग्रुप का नाम. विज्ञापन ग्रुप के लिए कोई नाम डालें. बाद में इस नाम की मदद से, आपको विज्ञापन ग्रुप ढूंढने में आसानी होगी. कैंपेन बनाने के बाद, उसका नाम बदला जा सकता है.
    • बिड. विज्ञापन ग्रुप के लिए बिड लगाएं. विज्ञापन ग्रुप बनाने के बाद, यह बिड उस विज्ञापन ग्रुप के पहले प्रॉडक्ट ग्रुप में लागू कर दी जाएगी: "सभी प्रॉडक्ट." कैंपेन बनाने के बाद, प्रॉडक्ट ग्रुप की बिड को बदला जा सकता है.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
  11. आपको प्रॉडक्ट ग्रुप के पेज पर ले जाया जाएगा. यहां आपको "सभी प्रॉडक्ट" नाम का एक प्रॉडक्ट ग्रुप दिखेगा, जिसमें उस कैंपेन के सभी प्रॉडक्ट शामिल होंगे. इस पेज से, अपने कैंपेन मैनेज किए जा सकते हैं. साथ ही, बिडिंग को सटीक बनाने के लिए अलग-अलग ग्रुप का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के ज़्यादा ग्रुप बनाए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12062006278817721556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false